थाना क्षेत्र के सिहौल में मुखिया हत्याकांड के बाद उग्र भीड़ ने किया था हमला
Advertisement
अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री सहित 37 पर नालिसी
थाना क्षेत्र के सिहौल में मुखिया हत्याकांड के बाद उग्र भीड़ ने किया था हमला मंत्री की मौजूदगी में गांव में हुई थी लूटपाट सत्तरकटैया : 28 अप्रैल को अनिल मुखिया की हत्या के बाद हुए हंगामा, मारपीट, लूटपाट व तोड़फोड़ के मामले को लेकर सिहौल निवासी तिरथी मुखिया की पत्नी फुसियाही देवी ने अल्पसंख्यक […]
मंत्री की मौजूदगी में गांव में हुई थी लूटपाट
सत्तरकटैया : 28 अप्रैल को अनिल मुखिया की हत्या के बाद हुए हंगामा, मारपीट, लूटपाट व तोड़फोड़ के मामले को लेकर सिहौल निवासी तिरथी मुखिया की पत्नी फुसियाही देवी ने अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री अब्दुल गफूर सहित 37 लोगों पर नालिसी वाद दायर कराया है. आरोप है कि जिस समय घटना हो रही थी, मंत्री भी गांव में मौजूद थे लेकिन मूकदर्शक बने रहे. उपद्रवियों ने बैजनाथ साह, राजाराम मुखिया, शिवनारायण मुखिया व तिरथी मुखिया के परिवारवालों के साथ मारपीट की. लूटपाट व तोड़फोड़ भी किया गया. इस नालिसी में मंत्री के अलावा मृतक मुखिया की पत्नी अमन्ना देवी, भाई राजकुमार मुखिया, बशीर मियां, जीतेंद्र झा, शिवकुमार मुखिया, श्रवण कुमार मुखिया सहित 37 पर नालिसी दायर किया गया है.
क्या था मामला : बीते 28 अप्रैल को जिले के सत्तरकटैया प्रखंड के सिहौल चौक पर सहरसा से वापस लौट रहे पंचायत के मुखिया व राजद अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष अनिल मुखिया की अज्ञात अपराधियों ने गोली मार कर हत्या कर दी थी. जिसके बाद मुखिया समर्थक आक्रोशित भीड़ द्वारा 29 अप्रैल
अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री…
को दाह संस्कार के समय आवेदक सहित अन्य लोगों के घर में घुस कर मारपीट व लूटपाट की घटना को अंजाम दिया गया था. इस दौरान मंत्री अब्दुल गफूर भी प्रशासनिक अधिकारियों के साथ गांव में मौजूद थे. परिजनों का कहना था कि मंत्री द्वारा भीड़ को रोकने के बजाय उपद्रव करने के लिए छोड़ दिया गया था. ज्ञात हो कि भीड़ द्वारा किये गये हमले में ग्रामीण महेंद्र कुंवर को भी लोगों ने पीट-पीट कर अधमरा कर दिया था. जिनका पटना में इलाज के दौरान मौत हो गयी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement