सिमरी नगर : अनुमंडल अंतर्गत रंगीनियां गांव में बुधवार की मध्य रात्रि गश्ती कर रही बख्तियारपुर पुलिस ने एक दुकान में चोरी करते एक चोर को रंगे हाथ पकड़ा. उस पर प्राथमिकी दर्ज कर न्यायिक हिरासत मे भेज दिया गया है.
Advertisement
चोरी करता धराया चोर रात्रि गश्ती के दौरान चढ़ा पुलिस के हत्थे
सिमरी नगर : अनुमंडल अंतर्गत रंगीनियां गांव में बुधवार की मध्य रात्रि गश्ती कर रही बख्तियारपुर पुलिस ने एक दुकान में चोरी करते एक चोर को रंगे हाथ पकड़ा. उस पर प्राथमिकी दर्ज कर न्यायिक हिरासत मे भेज दिया गया है. वार्ड पार्षद की दुकान में कर रहा था चोरी बुधवार रात्रि लगभग डेढ़ बजे […]
वार्ड पार्षद की दुकान में कर रहा था चोरी
बुधवार रात्रि लगभग डेढ़ बजे रंगीनियां स्थित वार्ड नंबर 14 के वार्ड पार्षद दिनेश मालाकार की दुकान पर चोर चोरी कर रहा था. इसी दौरान रात्रि-गश्ती कर रहे बख्तियारपुर थाना के एएसआई मिथिलेश कुमार की नजर चोर पर पड़ी. समय ना गंवाते हुए सुनियोजित तरीके से चोर को पुलिस ने पकड़ लिया. वहीं चोर के पास से एक बैग भी बरामद किया गया. जिसमें चोरी का सामान बरामद हुआ है.
समस्तीपुर का है चोर: मिली जानकारी के अनुसार बुधवार रात्रि रंगीनियां स्थित दुकान में चोरी करते गिरफ्तार चोर ने पुलिस पूछताछ में अपना नाम दीपक कुमार उर्फ दीपक दास बताया है. वहीं अपना घर समस्तीपुर जिला अंतर्गत माधोपुर बताया है. इधर, चोर के पास से मिले बैग से दो चाकू, एक दीवार घड़ी, एक हाथ घड़ी सहित कई अन्य सामान भी बरामद हुए हैं. वहीं इस घटना पर बख्तियारपुर थाना के एएसआई मिथिलेश कुमार ने बताया कि मामला दर्ज कर चोर को सहरसा न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement