सोनवर्षा बाजार स्थित स्टेट बैंक ऑफ इण्डिया शाखा स्थित ग्रीन चैनल एटीएम से एक ग्राहक का एटीएम कार्ड बदल दिए जाने तथा अवैध रूप से 59 हजार रुपये की निकासी किए जाने का एक मामला प्रकाश मे आया है.
Advertisement
एटीएम बदल कर ठग लिये 59 हजार रुपये
सोनवर्षा बाजार स्थित स्टेट बैंक ऑफ इण्डिया शाखा स्थित ग्रीन चैनल एटीएम से एक ग्राहक का एटीएम कार्ड बदल दिए जाने तथा अवैध रूप से 59 हजार रुपये की निकासी किए जाने का एक मामला प्रकाश मे आया है. सोनवर्षा राज : पीड़ित ग्राहक सौर बाजार प्रखंड क्षैत्र के सुहथ गांव निवासी परमेश्वरी साह ने […]
सोनवर्षा राज : पीड़ित ग्राहक सौर बाजार प्रखंड क्षैत्र के सुहथ गांव निवासी परमेश्वरी साह ने एसबीआई के शाखा प्रबंधक को आवेदन देकर अवैध रूप् से निकासी किए गए 59 हजार रुपये की बरामद्गी तथा एटीएम कार्ड बदलने वाले बैंक कर्मी के विरूद्व कानुनी कार्यवाई करने की मांग की है. ग्राहक द्वारा दिए आवेदन के अनुसार ग्राहक परमेश्वरी साह 23 फरवरी को स्थानीय एसबीआई शाखा के ग्रीन चैनल एटीएम से पैसे निकालने गया.
जहां बैंक कर्मी द्वारा चार हजार रुपये तथा एटीएम कार्ड ग्राहक को वापस कर दिया गया. पीड़ित ने एटीएम कार्ड को देखे बिना अपने जेब मे रखा तथा धर आकर अपने बक्से मे रख दिया. पुन: ग्राहक 2 जुन को अपनी लड़की के शादी के लिए उसी कार्ड को लेकर पैसे निकासी हेतु सहरसा स्थित एसबीआई शाखा पहुंचा तथा पैसे निकालने की कोशिश की. रूपया नही निकलने पर जब एटीएम कार्ड का जांच किया तो उस पर नरेश शर्मा का नाम अंकित था.
पासबुक अपटूडेट कराने पर पता चला कि खाते से 59 हजार रुपये अवैध रूप से निकासी हो चुका था. जिसमे बीस बीस हजार रुपये अररिया स्थित काली बाजार के एसबीआई एटीएम से तथा 19 हजार रुपये किसी अशोक कुमार के खाते मे ट्रांसफर किया गया था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement