बैजनाथपुर : सौरबाजार प्रखंड मुख्यालय के आरटीपीएस कार्यालय में शनिवार की शाम उपद्रवी तत्व हथियार लिये घुस आये. जबरदस्ती जाति, आवासीय, आय प्रमाण पत्र बनाने कहने लगे. सहरसा सदर थाना क्षेत्र के गंगजला निवासी मो मजहर आलम व सुहथ पंचायत के अर्राहा निवासी मो अफताब आलम (मामा-भांजा ) ने आरटीपीएस कार्यालय के ग्रिल में लगा ताला तोड़ दिया. फिर गार्ड को धकेलते अंदर घुस गया.
आरटीपीएस कर्मी के साथ थ्रीनट दिखा कर मारपीट व गाली-गलौज की. आरटीपीएस कार्यालय का प्रिंटर भी तोड़ दिया. दोनों ने धमकी दी कि मेरा काम नहीं हुआ तो जान से मार दूंगा. पंचायत चुनाव को लेकर आरटीपीएस काउंटर पर खड़ी भीड़ ने आरटीपीएस के कर्मी को बाहर निकाला. भीड़ का फायदा उठाकर सुहथ पंचायत के अर्राहा निवासी मो आफताब आलम भाग गया. लेकिन सहरसा गंगजला निवासी मो मजहर आलम को पकड़ सौरबाजार थाना पुलिस के हवाले कर दिया गया.
आरटीपीएस कर्मी ने इस घटना को लेकर आइटी मैनेजर अनुमंडल पदाधिकारी, नोडल पदाधिकारी, आरटीपीएस पुलिस अधीक्षक, जिला पदाधिकारी सहरसा को आवेदन देकर मामा-भांजा पर कार्रवाई करने की मांग की है. साथ ही सौरबाजार प्रखंड मुख्यालय में सुरक्षा बल देने की अपील की है.