21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आयोजन. राज्य स्तरीय 42वें बोआकॉन आज से, आयोजन स्थल तैयार

जुटेंगे देश-विदेश के आर्थोपेडिक सर्जन आज से तीन दिनों तक देश-विदेश के हड्डी रोग विशेषज्ञ करेंगे परिचर्चा हड्डी रोग की आधुनिक चिकित्सा पद्धति जानेंगे कोसीवासी, मिलेगा लाभ सहरसा सदर : कोसी आर्थोपेडिक क्लब सहरसा के सौजन्य से 19 से 21 फरवरी तक आयोजित होने वाले राज्य स्तरीय 42वें बोआकॉन की तैयारी पूरी हो चुकी है. […]

जुटेंगे देश-विदेश के आर्थोपेडिक सर्जन

आज से तीन दिनों तक देश-विदेश के हड्डी रोग विशेषज्ञ करेंगे परिचर्चा
हड्डी रोग की आधुनिक चिकित्सा पद्धति जानेंगे कोसीवासी, मिलेगा लाभ
सहरसा सदर : कोसी आर्थोपेडिक क्लब सहरसा के सौजन्य से 19 से 21 फरवरी तक आयोजित होने वाले राज्य स्तरीय 42वें बोआकॉन की तैयारी पूरी हो चुकी है. शहर के संत लक्ष्मीनाथ गोसाईं कला भवन व उसके परिसर में शुक्रवार से तीन दिनों तक देश-विदेश के कई प्रसिद्ध हड्डी रोग विषेशज्ञ हड्डी से संबंधित कई जटिल रोगों पर विचार व्यक्त करेंगे और उस रोग के निदान के लिए नई तकनीक की जानकारी देंगे. आयोजन के सचिव हड्डी रोग विषेशज्ञ डॉ भुवन सिंह,
चेयरमैन डॉ सुशील कुमार ने बताया कि पहली बार कोसी की धरती पर हड्डी रोग से संबंधित चिकित्सकों का जमावड़ा वृहत रूप में होने जा रहा है. उन्होंने बताया कि इस तीन दिन के आयोजन में देश-विदेश के कई नामचीन हड्डी रोग विषेशज्ञ घुटना प्रत्यारोपण से लेकर हड्डी व नस से संबंधित गंभीर बीमारियों पर नई तकनीक की जानकारी देंगे.
जिसमें इंगलेंड से डॉ जीके सिंह, आर्थोचीफ ऑफ प्लास्टिक दुबई से डॉ एबी खान, घुटना प्रत्यारोपण विषेशज्ञ विदेशों में विभिन्न तरह के हड्डी रोग के इलाज की नई तकनीक से चिकित्सकों को अवगत करायेंगे. ताकि विदेशों में अपनायी जा रही तकनीक को छोटे शहरों में भी अपनाया जाय और हड्डी रोग से संबंधित रोगियों का समुचित इलाज उनके घरों में उपलब्ध करवाया जा सके. सम्मेलन में मुंबई, कोलकाता व चंडीगढ़ के भी प्रसिद्ध हड्डी रोग चिकित्सकों का जुटान होगा.
इनमें मुबंई से डॉ रामप्रभु, डॉ अमीत अजगवाकर, डॉ बी शिव शंकर, डॉ राकेश राजपूत, डॉ राजीव चटर्जी, डॉ एएस प्रसाद, डॉ विशाल कुमार, डॉ आरसी मीना, डॉ अरुण कुमार शुक्ला, डॉ एनके सिंह, डॉ एसके शर्मा जैसे ट्रामा सर्जन व आर्थोपेडिक विषेशज्ञ तीन दिनों के सम्मेलन में राज्य व कोसी क्षेत्र के हड्डी रोग विषेशज्ञों के साथ हड्डी रोग के विभिन्न रोगों से निजात के लिए अपने अनुभवों को बांटेगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें