Advertisement
पत्नी को घर से बेघर कर दूसरी शादी रचायी
महिला थाना में मामला दर्ज आठ माह पूर्व हुई थी शादी सहरसा सिटी : सलखुआ थाना क्षेत्र के मुरली निवासी सुरेश यादव की पुत्री नेहा कुमारी ने महिला थाना में पति सहित ससुराल वालों पर दहेज प्रताड़ना का मामला दर्ज करवाया है. आवेदन में पीड़िता ने कहा कि 2015 जून में उसकी शादी धरहरा मंदिर […]
महिला थाना में मामला दर्ज
आठ माह पूर्व हुई थी शादी
सहरसा सिटी : सलखुआ थाना क्षेत्र के मुरली निवासी सुरेश यादव की पुत्री नेहा कुमारी ने महिला थाना में पति सहित ससुराल वालों पर दहेज प्रताड़ना का मामला दर्ज करवाया है.
आवेदन में पीड़िता ने कहा कि 2015 जून में उसकी शादी धरहरा मंदिर बनमनखी पूर्णिया में हिंदू रीति रिवाज से सदानंद यादव के साथ हुई थी. शादी के बाद वह ससुराल गयी, जहां आठ दिनों तक सब कुछ ठीक-ठाक रहा. इसके बाद ससुरालवाले दहेज के रूप में दो लाख नकद व मोटरसाइकिल की मांग करने लगे. असमर्थता जताने पर पति सहित पप्पू यादव, दया देवी, विरंजी यादव, पिंटू यादव, महारानी देवी जान मारने की नियत से घर में मुंह में कपड़ा ठूस मारपीट करने लगे. किसी तरह मायके पहुंच पिता को आपबीती सुनायी. पिता ने कुछ लोगों को साथ ले जाकर पंचायत की. इसमें अच्छा से रखने का वादा कर सहरसा में तीन महीने तक ठीक से रखा.
पीड़िता ने आरोप लगाते हुए कहा कि पति ने पेट में पल रहे बच्चे को दवा खिला कर मार दिया. इसके बाद गांधी पथ स्थित एक निजी नर्सिंग होम में इलाज करा घर पर छोड़ दिया. 13 फरवरी को ससुराल जाने पर आरोपियों ने गाली-गलौज करते कहा कि तुम्हारे पति दूसरा शादी कर ली है. अब तुमको घर में नहीं रखेंगे. महिला थानाध्यक्ष आरती सिंह ने बताया कि मामला दर्ज कर अनुसंधान शुरू कर दिया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement