सोनवर्षाराज : मनरेगा में व्याप्त अनियमितता को लेकर मंगलवार को जनजागरण शक्ति संगठन के बैनर तले क्षेत्र के सैकड़ों मजदूरों ने प्रखंड मुख्यालय में अनिश्चितकालीन सत्याग्रह प्रारंभ कर दिया है. क्षेत्र के मंगवार, बरैठ, अतलखा, टेहरा से पहुंचे सैकड़ों मजदुर ट्रैक्टर ट्रॉली पर खाना बनाने के सामान लेकर प्रखंड मुख्यालय पहूंचे . सत्याग्रह के तहत ईट का चुल्हा जला भोजन बनाने लगे. सत्याग्रह का नेतृत्व कर रहे अमरीता के हरदेव पासवान ने सत्याग्रह के बाबत बताया कि मंगवार एवं बरैठ पंचायत में मनरेगा के कार्य का लंबित भुगतान वर्ष 2015-16 में मंगवार के 375, बरैठ के 154 और खजुरहा पंचायत के 129 मजूदरो द्वारा बार-बार काम मांगने के बाबजूद काम नही दिया जाना आवेदन के बावजूद वर्ष 2014 में बेरोजगारी भता नही देना,
खजुरहा के कनौबा टोला में बिचौलियो द्वारा काम करवाया जाना तथा बरैठ पंचायत के अमरीता वार्ड 4 में फर्जी मास्टर रोल के माध्यम से प्रधानमंत्री सड़क से मनोज यादव के घर तक सड़क निर्माण करा फर्जी निकासी किये जाने के विरूद्ध मनरेगा के कार्यक्रम नही की गई. अब उपयुक्त समस्याओ को निदान होने तक सैकड़ों मजदूर दिन रात प्रखंड मुख्यालय में अनिश्चितकालीन सत्याग्रह जारी रखेगा. सत्याग्रह कर रहे मजदूरों के लंबित भुगतान के विरूद्ध इन लोगो से सबूत के साथ अन्य मामलो का नए सिरे से आवेदन की मांग की गई है जो वो लोग नही दे रहे है.