युवाओं के प्रेरणाश्रोत थे युगपुरुष स्वामी विवेकानंद जयंती समारोह में साहित्य सृजन के 37वें अंक का हुआ विमोचनसहरसा मुख्यालयस्वामी विवेकानंद की जयंती पर अखिल भारतीय साहित्य परिषद ने मंगलवार को राष्ट्रीय युवा दिवस मनाया. विद्यापति नगर स्थित परिषद कार्यालय में डॉ जीपी शर्मा की अध्यक्षता में संस्था के संयुक्त महासचिव श्यामानंद लाल दास ने दीप जला जयंती समारोह का उद्घाटन करते कहा कि अपने महान विचारों से देश् में देशभक्ति की क्रांति लाने वाले महामानव स्वामी विवेकानंद को आत्मसात करना ही होगा. गुरू के प्रति समर्पण, मानवता, सामाजिकता व धार्मिकता के समग्र रूप विवेकानंद युवाओं को सही दिशा दिखाने वाले एकमात्र चरित्र हैं. उन्होंने कहा कि 1893 में अमेरिका के शिकागो में हिंदी भाषा में भाषण देकर भारत के राष्ट्रभाषा को सम्मानित कराने वाले पहले व्यक्ति विवेकानंद ही थे. डॉ मुरारी सिंह ने कहा कि विवेकानंद आध्यात्मिक होते हुए भी पूरी तरह से प्रायोगिक व्यक्तित्व थे. भूपेश चंद्र झा ने कहा कि विज्ञान का स्वरूप वैदिक व आध्यात्मिक हो जाये. लेकिन धर्म का कभी नाश नहीं हो सकता. जयंती समारोह को चंद्रशेखर पोद्दार, सियाराम मयंक, ने भी संबोधित किया. इस अवसर पर साहित्य सृजन के 37वें अंक का भी विमोचन व लोकार्पण किया गया. दूसरे सत्र में कवि गोष्ठी भी आयोजित हुई. कार्यक्रम में साहित्यकार एमजेड खां झंझट, ई रामेश्वर ठाुरि, अवधेश कुमार झा, डॉ मुरारी सिंह, मुर्तजा नरियारवी, सियाराम मयंक, कृष्ण कुमार क्रांति व अन्य मौजूद थे. ————-आगजनी में हजारों की संपत्ति जलीसोनवर्षाराज. प्रखंड क्षेत्र के गाजीपैता गांव में उपेंद्र इाकुर के घर आग लग जाने से हजारोंकी संपति राख हो गयी. पीड़ित ने सीओ को आवेदन देकर मुआवजा की मांग की है. ——–गायत्री शक्तिपीठ ने निकाला युवा क्रांति रथसहरसा शहर. गायत्री शक्ति पीठ के तत्वावधान में स्वामी विवेकानंद की 153 वीं जयंती के अवसर पर शक्तिपीठ से शांति संदेश रथ निकाला गया जो मुख्य मार्ग होते हुए थाना चौक पहुंची. जहां मशाल जाया गया. गायत्री परिवार, स्वामी जी के जयंती पर युवा क्रांति वर्ष मना रही है. राष्ट्रीय युवा दिवस के मौके पर गायत्री शक्तिपीठ में कई कार्यक्रम भी आयोजित किये गये. शांति संदेश रथ के साथ विभिन्न स्लोगननों के पोस्टर के साथ उत्साही युवा शांति संदेश के नारे लगा रहे थे. हम सुधरेंगे युग सुधरेगा, उत्कृष्ट बनें, उत्कृष्ट बनायें आदि नारे लगा रहे थे. इस मौके पर परिवार के सदस्यों ने जीवन में लक्ष्य तय करने, युवा के रूप में साहस के साथ कठोर परिश्रम करने, पर्यावरण को स्वस्थ रखने, राष्ट्र की शांति विश्व में सद्भाव, भ्रष्टाचार मुक्त जीवन, देश में ज्ञान का दीप जलाने, देश को विकसित बनाने में महत्वपूर्ण योगदान का शपथ लिया. उत्साही नौजवानों ने कार्यक्रम स्थल पर युवा गीत गाया. कार्यक्रम में मनीषा, दीपा, जयंती, प्रज्ञान, स्नेहलता तिवारी, ललन कुमार सिंह बबलू, मुकुंद, विनीत, चंदन, ब्रजभूषण, शेखर, रामपुकार, दिलखुश राजू सहित अन्य शामिल थे. —————लोगो और स्लोगन कॉन्टेस्टसहरसा शहर. क्लब आफ एलेवन स्टार के कार्यालय में रेवती रमण झा की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गयी. बैठक में विद्यालय एवं महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं के बीच लोगों एवं स्लोगन कांटेस्ट आयोजित करने का निर्णय लिया गया. आयोजन के माध्यम से रचनात्मक क्षमता वाले छात्र-छात्राओं को कंपनियों द्वारा स्कॉलरशीप दी जाती है. उसी तरह के कान्टेस्ट का निर्णय लिया गया. इसमें सफल प्रतिभागियों को नगद के साथ-साथ शिल्ड एवं प्रमाणपत्र देने का निर्णय लिया गया. इसके तहत भाग लेने वाले छात्र-छात्राओं के लिए 24 जनवरी तक आवेदन की तिथि निर्धारित की गयी है. बैठक में डॉ ललित मिश्र, डॉ सिद्धेश्वर चौधरी, सोमू आनंद, सिंकू आनंद, मिर्जा आजाद, अभिषेक वर्मा, सौरभ गुप्ता, सागर जायसवाल सहित अन्य मौजूद थे. ————-कोर्ट परिसर में नहीं लगेगा अनधिकृत वाहन सहरसा सदर. कोर्ट के अंदर अनधिकृत रूप से वाहनों के प्रवेश पर रोक लगाने की कवायद शुरू कर दी गयी है. बुधवार को अनापति के बाद एएसपी मृत्युंजय चौधरी, सदर एसडीओ जहांगीर आलम, नप के कार्यपालक पदाधिकारी दिनेश राम कोर्ट परिसर का जायजा लिया. एसडीओ ने बताया कि कोर्ट परिसर के अंदर वाहनों के प्रवेश को रोकने के लिये जल्द ही इसका समुचित स्थायी निदान कियर जाएगा. उन्होंने बताया कि अधिवक्ता व न्यायालय कर्मी के वाहनों को अंदर प्रवेश के लिये पास जारी की जाएगी. साथ ही अन्य वाहनों के रखर-खाव के लिये नप द्वारा कोर्ट के सामने स्टैण्ड का निर्माण किया जाएगा. ताकि लोगों को वाहन लगाने में किसी तरह की असुविधा नहीं हो. नप के कार्यपालक पदाधिकारी ने बताया कि जल्द ही इस दिशा में ठोस कदम उठाया जायेगा. ———-भाकपा का धरना 18 को सहरसा शहर. भाकपा की 18 जनवरी को सलखुआ में प्रस्तावित धरना को लेकर जनसंपर्क अभियान चलायी जा रही है. जिला सचिव ओम प्रकाश नारायण ने सफलता के लिये गोरदह, चिड़ैया, यहित अनय गांवों का भ्रमण किया. ——–युवा दिवस आयोजित कहरा. बरियाही स्थित कीर्तन भवन में युवा एकता द्वारा स्वामी विवेकानंद की जयंती मनायी गयी. कार्यक्रम का उद्घाटन विक्रमादित्य खां ने की. उन्होने लोगो से उनके मार्गों पर चलने का आह्वान किया. मौके पर मुकेश पोदार, दीपनारायण ठाकुर, सरोज मिश्र, सोमू आनंद, उज्जवल ठाकुर, अभिषेक गुप्ता, ध्रुव चोंधरी सहित अन्य मौजूद थे. ———-स्नातकोत्तर विभागाध्यक्षों की बैठकसहरसा. एमएलअी कॉलेज में प्राचार्य डॉ केपी यादव की अध्यक्षता में स्नातोकोत्तर विभागाध्यक्षों की बैठक आयोजित की गयी. बैठक में सर्वसम्मति से विश्वविधालय से पाठ्यक्रम उपलब्ध करवाने की मांग की गयी. ————-ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन सहरसा शहर. सतरकटैया प्रखंड के बारा गांव के बीपीएल परिवारों ने विभाग पर गलत बिल भेजने का आरोप लगा प्रदर्शन किया. उपभोथ्ताओ ने कहा कि बिना कनेक्शन दिये बिल भेजा जा रहा है. लोगो ने एक्सक्यूटिव से मामले की जांच करने की मांग की. मौके पर धीरज लालू, सन्नी ठाकुर, अरविंद चौधरी, रधुवंश कामत, मुन्नी देवी, लालो देवी, आशा देवी सहित अन्य मौजूद थे. ————चार पर मामला दर्ज सहरसा सिटी. सदर थाना क्षेत्र के गौतम नगर निवासी गोलू सिंह ने चार लोगों पर मारपीट का मामला दर्ज करवाया है. दिये आवेदन में पीड़ित ने कहा कि सेामवार को दिनेश यादव, अमित कुमार, बंटी यादव, गोविंद कुमार रास्ता को अवरुद्व कर रहा था. विरोध करने पर मारपीट शुरू कर दी. आरोपियों ने जेब से 25 हजार रुपया ले लिया. इस बाबत सदर थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने बताया कि मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी गयी है. ——–वेबसाइट से छेड़छाड़ की मुन्ना ने की निंदासहरसा सिटी. आपातकाल के इतिहास को बिहार सरकार की बेबसाइट से हटाने की पूर्व विधायक किशोर कुमार मुन्ना ने निंदा की है. उन्होंने बयान जारी कर कह कि सत्ता को बरकरार रखने के लिए इंदिरा गांधी द्वारा लगायी इमरजेंसी के इतिहास से छेड़छाड़ लोकनायक अपमान है. नीतीश व लालू ने सत्ता के लिए सिद्धांतों की तिलांजलि दे दी है.
BREAKING NEWS
युवाओं के प्रेरणाश्रोत थे युगपुरुष स्वामी विवेकानंद
युवाओं के प्रेरणाश्रोत थे युगपुरुष स्वामी विवेकानंद जयंती समारोह में साहित्य सृजन के 37वें अंक का हुआ विमोचनसहरसा मुख्यालयस्वामी विवेकानंद की जयंती पर अखिल भारतीय साहित्य परिषद ने मंगलवार को राष्ट्रीय युवा दिवस मनाया. विद्यापति नगर स्थित परिषद कार्यालय में डॉ जीपी शर्मा की अध्यक्षता में संस्था के संयुक्त महासचिव श्यामानंद लाल दास ने दीप […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement