22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अध्यक्ष पद से अजय ने दिया इस्तीफा

अध्यक्ष पद से अजय ने दिया इस्तीफा सहरसा सिटी . कोसी स्पोर्टस एकेडमी के अध्यक्ष पद से राजद नेता अजय सिंह ने इस्तीफा दे दिया. कमेटी को भेजे पत्र में उन्होंने अपनी राजनीतिक व सामाजिक भागीदारी में व्यस्तता के कारण क्रिकेट के उत्थान में उचित समय नहीं देने को कारण बताया है. उन्होंने कहा कि […]

अध्यक्ष पद से अजय ने दिया इस्तीफा सहरसा सिटी . कोसी स्पोर्टस एकेडमी के अध्यक्ष पद से राजद नेता अजय सिंह ने इस्तीफा दे दिया. कमेटी को भेजे पत्र में उन्होंने अपनी राजनीतिक व सामाजिक भागीदारी में व्यस्तता के कारण क्रिकेट के उत्थान में उचित समय नहीं देने को कारण बताया है. उन्होंने कहा कि पूर्व में यथासंभव प्रयास कर सहरसा के स्तर पर इमानदारी पूर्वक क्रिकेट को आगे बढ़ाया. बताया कि अपनी व्यस्तता के कारण अब इस पद पर किसी समर्पित व्यक्ति को आने की जरूरत है. जिम्मेवारी से मुक्त होने के बाद भी वह बाहर से मदद करते रहेंगे. फोटो-अजय 13- अजय कुमार सिंह —मृतक जवान के परिजनों से मिलेंगे सांसदसहरसा सिटी. जाप के संरक्षक सह सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव दो दिवसीय दौरा पर आज सहरसा पहुंचेंगे. इस दौरान सांसद पड़री निवासी आइटीबीपी जवान बबलू खां व गंगजला निवासी टिकलू सिंह के परिजनों से व जाप नेता हरिहर गुप्ता से मिलेंगे. जिसके बाद परिसदन में सड़क, शिक्षा, स्वास्थय, विधुत विभाग के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक करेंगे. वही कार्यकर्ताओं से मिलेंगे. यह जानकारी सांसद के सचिव इंदल यादव व प्रवक्ता कमल नारायण गुप्ता ने दी. –टी-20 में सांसद पुत्र के चयन पर हर्ष सहरसा सिटी. सांसद पप्पू यादव व रंजीता रंजन के पुत्र सार्थक रंजन का चयन दिल्ली टी-20 में होने पर कार्यकर्ताओं ने हर्ष व्यक्त करते उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की. हर्ष वयक्त करने वालों में शशि यादव, अब्दुल सलाम, डॉ शैलेश्वर प्रसाद, प्रो अरविंद खां, जितेंद्र भगत, गड्डु यादव, रंजन यादव, मो जीबू आलम, गणेश यादव, मो कलीम, सिंकू आनंद, सुनील यादव, प्रभु शर्मा, रंजीत दास, कमल किशोर यादव, दीपक यादव, नरेश निराला, सनोज यादव आदि ने हर्ष व्यक्त किया है. —नवीस संघ की बैठकसहरसा सिटी. दस्तावेज नवीस संघ सहरसा व सिमरीबख्तियारपुर की बैठक कैलाश यादव की अध्यक्षता में आयोजित की गयी. बैठक में संघीय एकता पर चर्चा करते सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि हम दस्तावेज नवीस किसी भी किस्म का दस्तावेज पक्षकारों के निर्देश के अनुरूप ही तैयार करते है. फिर भी पक्षकार निजी विवाद में नवीस को मुदालह बनाते है. इसके खिलाफ सामुहिक रूप से एक याचिका उच्च न्यायालय में दायर की जायेगी. बैठक में नारायण सिंहा, नागेश्वर शर्मा, अरविंद चौधरी, कामेश्वर प्रसाद, हरेराम यादव, कमलेश दास, शंभू नाथ झा, उदय श्रीवास्तव, कृ ष्णानंद सिंहा, मनोज यादव, सुमन, रद्युनंदन यादव, आनंदी यादव, लक्ष्मी यादव आदि मौजूद थे. —अनशन शुरू और दो घंटे में खत्मसिमरी नगर. सोमवार को सिमरी अंचल कार्यालय के मुख्य द्वार पर सरडीहा निवासी भुवन सिंह ने जमावंदी नंबर 1216 में कायम करने के लिए व मालगुजारी रसीद प्राप्त करने के लिए अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर बैठ गये़ हालांकि दो घंटे बाद ही बीडीओ चंदा कुमारी ने कार्यालय वेश्म में बुला कर मांगो पर त्वरित विचार करने का आश्वासन दिया और अनशन समाप्त कराया. भुवन कुमार ने सीओ के नाम दिए आवेदन में कहा है कि अंचलकर्मी व राजस्व कर्मचारी जमावंदी नंबर 1216 के रकबा सात कट्ठा 13 धुर जमीन में प्रतिवादी के नाम का नवसंघटित जमावंदी संख्या 1325 का रकवा को वापस भेजा जाये एवं उक्त विपक्षी का जमाबंदी संख्या 1325 को खंडित किया गया है. जिस आदेश को लागू करने के लिए अंचाधिकारी को निर्देशित किया गया है़ मौके पर सुधीर प्र सिंह, मदन सिंह, अर्जुन सिंह, आकाश कुमार, शैलेन्द्र कुमार, राकेश सिंह, अरविन्द सिंह आदि मौजूद थे़—मदद के लिए विधायक से मिलेगा रितेशसिमरी नगर. पिछले दो सालों से मुआवजे की आस में जी रहे रितेश के मुताबिक प्रभात खबर के सहयोग से उसके हौसले ने उड़ान भरनी शुरू कर दी है. वह जल्द ही इलाके के विधायक दिनेश चन्द्र यादव से मिलेगा. रितेश ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि इस इलाके के जनप्रतिनिधि उसे मिलने का समय देंगे और उसके हक की लड़ाई में उसका साथ देंगे़दो साल पूर्व बदल गयी जिंदगीमालूम हो कि छह नवंबर 2013 को रितेश आम दिनों की तरह जब दिन के 3-4 बजे के बीच बाइक से अपने दोस्त अभिनव के साथ भोपाल के सागर इंस्टीयूट अॉफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी जा रहा था. उसी समय गलत साइड से आ रहे एक कार ने बाइक को टक्कर मार दी़ जिस दुर्घटना की वजह से रितेश को अपना एक पैर गंवाना पड़ा था. रितेश के मुताबिक जिस कार ने उनकी बाइक को टक्कर मारा वह एक सरकारी थी़ गाड़ी के आगे भारत सरकार का बोर्ड लगा था. रितेश के मुताबिक कार स्पीड में थी और कार बाइक से टकराई और मेरे पैर को कुचलते हुए भाग गयी. हालांकि, कार की बाद में बरामदगी हो गयी. घटना के कुछ दिनों बाद रितेश को भोपाल कोर्ट में बुलाया भी गया था जहां उसे मुआवजा देने की बात कही गयी थी. लेकिन दो साल बाद भी आज तक उसे कोई राशि नहीं मिली. –सात को होगी श्रद्धांजलि सभासहरसा सिटी . हम व फ्रेंड्स ऑफ आनंद के द्वारा संयुक्त रूप से सात जनवरी को कॉमरेड नेता एबी वर्द्वन व स्व ललित मिश्र की याद में श्रद्वांजलि सभा आयोजित करेगी. छात्र हम के राष्ट्रीय अध्यक्ष चेतन आनंद ने वामपंथी नेता स्व वर्द्वन के निधन पर शोक व्यक्त करते कहा कि वह शोषित, वंचितों की आवाज थे. छात्र जीवन से अंतिम क्षण तक वह अंतिम जन के उत्थान के लिए संघर्षरत रहे. वहीं कोसी व मिथिलांचल की विकास की बातें स्व ललित मिश्र के बगैर अधूरी है. उनका निधन असमय नही होता तो आज कोसी व मिथिलांचल की तस्वीर कुछ और होती.—चिकित्सकों का हुआ तबादला सहरसा सिटी. कार्यपालक निदेशक राज्य स्वास्थय समिति के निर्देश पर राष्ट्रीय प्रशिक्षण केंद्र सफदरगंज अस्पताल दिल्ली में प्रशिक्षित चिक्त्सिकों व ए ग्रेड नर्स की प्रतिनियिुक्ति एसएनसीयू सदर अस्पताल व एनबीएसयू सिमरी में की गयी है. सिविल सर्जन डॉ अशोक कुमार सिंह ने आदेश जारी कर डॉ ललन कुमार व डॉ हरिशेखर भारती को जिला अस्पताल व डॉ अमित कुमार सिंह को सिमरी बख्तियारपुर, ए ग्रेड नर्स सोनी को एसएनसीयू सदर अस्पताल, नूतन कुमारी को एनबीएसयू सिमरी में प्रतिनियुक्त किया गया है. –कोटपा का हो रहा है उल्लंघन सहरसा सिटी . जिला प्रशासन के प्रयास के बावजूद तम्बाकू उत्पाद का बिक्री धड़ल्ले से हो रही है. खासकर सदर अस्पताल परिसर में स्थित दुकानों में यह आसानी से उपलब्ध हो जाता है. लोगों ने प्रशासन से निरीक्षण की मांग की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें