पंचगछिया सरपंच के निधन पर शोक सत्तरकटैया. पंचगछिया पंचायत के सरपंच सह जिला संघ के अध्यक्ष विनोद कुमार झा का हार्ट अटैक होने से रविवार को निधन हो गया है. जानकारी के अनुसार हार्ट अटैक होने के बाद सहरसा सदर अस्पताल ले जाने के क्रम में रास्ते में ही उनकी मौत हो गयी. सरपंच के मौत पर जनप्रतिनिधि व बुद्धिजीवियों ने शोक संवेदना प्रकट किया. शोक व्यक्त करने वालों में प्रमुख पूनम देवी, जिप सदस्य प्रवीण आनंद, मुखिया रौशन सिंह, जयशंकर सिंह, मनोरंजन पांडेय, पिंटू कुमार, अरविंद यादव, विजय बहादुर राम, मीना देवी, सरपंच महेश चौधरी, रामा सिंह, कृष्णदयाल यादव, मनोज सिंह, विमला देवी, सिकेंद्र यादव, पंसस अशोक महतो, सोहन सिंह, घुरणी देवी, गीता देवी, दिनेश झा, अनिता देवी, प्रितेश सिंह सोनू, रंजन सिंह, संजीव सिंह, सुभाष चन्द्र सिंह, ज्ञान शंकर झा, संतलाल राय आदि मौजूद थे.—–आंगनबाड़ी केंद्र में समय परिवर्तन की मांगसत्तरकटैया. सेविका-सहायिका संघ ने बढ़ते ठंड को देखते हुए डीएम से आंगनबाड़ी केंद्र के संचालन समय में परिवर्तन करने की मांग की है. संघ के प्रखंड अध्यक्ष विभा कुमारी ने बताया कि ठंड के कारण छोटे-छोटे बच्चों को केंद्र पर जाने में परेशानी होती है. बच्चों के अभिभावक भी ठंड लगने के भय से बच्चों को नहीं भेजना चाहते हैं. इसके कारण बच्चोें की उपस्थिति घटने लगी है.—–युवा कांग्रेस महा सचिव मनोनीत, बधाई बनमा ईटहरी. अखिल भारतीय युवा कांग्रेस के जगविंदर सिंह व युवा कांग्रेस के सचिव सह बिहार प्रभारी द्रविंद्र सिंह ने मो मजनू हैदर अली को मधेपुरा लोकसभा क्षेत्र का युवा कांग्रेस महासचिव मनोनीत किया है. मनोनयन पर युवा कांग्रेस सहरसा प्रमंडल के रामशरण कुमार, सोनवर्षा प्रखंड कांग्रेस अध्यक्ष सुरेंद्र कुमार सिंह, जिला उपाध्यक्ष गंगाचरण यादव, कांग्रेस महासचिव नरेश चंद्र अकेला, महामंत्री बलदेव राय, मो अली, मो शब्बीर, मो जुबैर, साजिद, मो मंसूर, गंगाचरण यादव, पिंटू कुमार, मो शब्बीर, मो हैदर, मो जुबैर आदि ने उन्हें बधाई दी है. —विद्यालय परिसर से मोटर चोरी सोनवर्षाराज. स्थानीय थाना क्षेत्र के साहपुर पंचायत स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय, शाहमौरा में बीते रविवार की रात चोरों ने बिजली का मोटर चोरी कर लेने का मामला प्रकाश में आया है. घटना के बाबत विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक रौशन कुमार ने स्थानीय थाना में आवेदन देकर अज्ञात चोरों पर कार्रवाई तथा चोरी गये वाट मोटर के बरामदगी की मांग की है. — दो और आरोपी ने किया आत्मसमर्पण कहरा. बनगांव थाना क्षेत्र के पड़री गांव निवासी व आइटीबीपी जवान बबलू खां की हत्या में शामिल व मुख्य आरोपी मुखिया रूपेश खां के सहयोगी महरथा निवासी रविन्द्र यादव व पड़री निवासी कुमोद मिश्र ने सोमवार को न्यायिक दंडाधिकारी के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया. जिसे पुलिस अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया. मालूम हो कि इस हत्याकांड में मुखिया सहित सात नामजद आरोपी बनाये गये थे. जिसमें दो को पुलिस ने गिरफ्तार किया था एवं तीन दिन पूर्व में आत्मसमर्पण कर दिया था. बनगांव थानाध्यक्ष मुकेश मंडल ने बताया कि पुलिस के लगातार छापेमारी के दबिश के कारण बचे आरोपियों ने भी आत्मसमर्पण किया है नहीं तो जल्द ही कुर्की जब्ती की कार्रवाई की जाती. —पूर्व सरपंच को भ्रातृशोकबलवाहाट. इखजुरी पंचायत के पूर्व सरपंच संतोष सिंह के बड़े भाई संजय कुमार सिंह का निधन गुरुवार को हो गया. उनके निधन पर मुखिया, सरपंच आदि ने संवेदना व्यक्त की है. —दिन में भी जलता है हाइमास्ट लाइटसहरसा नगर. जिला विकास अभिकरण द्वरा लगाये गये हाइमास्ट लाइट दिन में भी जलते रहते हैं, लेकिन बिजली या विकास विभाग इस पर गंभीर नहीं होता है. लोगों ने कहा कि एक तरफ सरकार बिजली बचाने का पाठ पढ़ाती है. दूसरी तरह उसके ही विभागों के द्वारा उर्जाका दुरुपयोग किया जा रहा है.—-स्टेशन जाने वाले दोनों मार्ग जर्जरसहरसा नगर. सहरसा जंक्शन तक पहुंचने वाली दोनों सड़कें पूरी तरह जर्जर हैं. बंगाली बाजार के रास्ते में तो कहीं सड़क दिखायी ही नहीं देता है. पूरी तरह गड्ढ़े में तब्दील रास्ते पर हर हमेशा दुर्घटनाएं होती रहती है. उधर, सब्जी बाजार व चांदनी चौक की ओर जाने वाली सड़क का भी यही हाल है. यहां सड़क पर बने गड्ढ़े में वाहनों के फंसने पर जाम लग जाता है और अक्सर लोगों के ट्रेन छूट जाते हैं. रेल यात्रियों ने रेलवे से दोनों सड़कों की मरम्मत की मांग की है. —उफना रहा है वार्ड नंबर 22 का नाला सहरसा शहर. वार्ड नंबर 22 का नाला लगातार उफना रहा है. इससे इस मुहल्ले में रहने वाले लोगों की मुसीबत बढ़ गयी है. लोगों ने बताया कि एक साल से नालों में नगर परिषद की कुदाल नहीं चली है. घर से बाहर निकलना भी दूभर हो गया है. दुर्गंध से बीमारियों के फैलने क खतरा भी बढ़ गया है. वार्डवासियों ने नप से शीघ्र सफाई की मांग की है.
BREAKING NEWS
पंचगछिया सरपंच के निधन पर शोक
पंचगछिया सरपंच के निधन पर शोक सत्तरकटैया. पंचगछिया पंचायत के सरपंच सह जिला संघ के अध्यक्ष विनोद कुमार झा का हार्ट अटैक होने से रविवार को निधन हो गया है. जानकारी के अनुसार हार्ट अटैक होने के बाद सहरसा सदर अस्पताल ले जाने के क्रम में रास्ते में ही उनकी मौत हो गयी. सरपंच के […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement