Advertisement
नदी में स्नान करने गये युवक की डूबने से मौत
पतरघट (सहरसा) :ओपी क्षेत्र के धबौली दक्षिण बस्ती निवासी सुनील कुमार सिंह के पुत्र 18 वर्षीय रविशंकर सिंह का गुरुवार को अपने ननिहाल कपसिया के शीतलपट्टी नदी (कोसी की छारण नदी) में दोपहर के समय स्नान करने के वक्त डूबने से मौत हो गयी. मृतक रविशंकर सिंह पांच भाई-बहन में दूसरा था. नाना-नानी का दुलारा […]
पतरघट (सहरसा) :ओपी क्षेत्र के धबौली दक्षिण बस्ती निवासी सुनील कुमार सिंह के पुत्र 18 वर्षीय रविशंकर सिंह का गुरुवार को अपने ननिहाल कपसिया के शीतलपट्टी नदी (कोसी की छारण नदी) में दोपहर के समय स्नान करने के वक्त डूबने से मौत हो गयी. मृतक रविशंकर सिंह पांच भाई-बहन में दूसरा था.
नाना-नानी का दुलारा रहने के कारण प्राय: ननिहाल कपसिया में ही रहा करता था. परिजन ने बताया कि मृतक रविशंकर कुमार सिंह गुरुवार की दोपहर शीतलपट्टी नदी में स्नान करने पानी में घुसा ही था कि स्क्रू पुल के नजदीक गहरी खाई में पैर फंस जाने के कारण वह डूब गया.
मृतक को तैरना नहीं आता था. वहीं नदी किनारे चरवाहों द्वारा बचाओ-बचाओ की आवाज सुनकर जब तक दौड़कर आते तब तक युवक रविशंकर की मौत हो चुकी थी. इसके बावजूद उनलोगों द्वारा पानी में उतरकर युवक को निकाला गया और बचाने का हरसंभव प्रयास किया गया. लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी. ग्रामीणों द्वारा मृत युवक रविशंकर का शव उसके नाना नारायण सिंह के यहां लाये जाने पर चारों ओर कोहराम मच गया. मां लक्ष्मी देवी, नानी, मामी सहित परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था. चारों ओर चीत्कार से हर आने-जाने वालों की आंखें नम बन जाती थी.
मां लक्ष्मी देवी रो-रोकर कहती है-‘भगवान हम की कैलयो जे हमरा ई दिन देखलहक, आब हमरा के देखतै.’ वहीं मृतक के नानाना नारायण सिंह को पूर्व मुखिया प्रभाकर सिंह, सुमेश्वर यादव, जीवछकांत सिंह, गोपाल सिंह, गणेश सिंह, सत्य नारायण यादव, संतोष सिंह सहित गणमान्य लोगों द्वारा उनके आवास पर पहुंचकर ढ़ांढ़स दिया जा रहा था. सभी एक ही बात कहते थे कि मृतक बड़ा ही होनहार एवं मिलनसार स्वभाव का युवक था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement