17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बच्चों की किताबें बढ़ा रही कचरे की शान

बच्चों की किताबें बढ़ा रही कचरे की शान डीपीओ ने किया विद्यालय का निरीक्षण, मिली कई अनियमितताएंबनमा ईटहरी. सर्व शिक्षा विभाग के डीपीओ दिनेशचंद्र देव एवं प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी मिथिलेश कुमार सिंह ने गुरुवार को कई विद्यालयों का औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान मध्य विद्यालय भगवानपुर में भारी अनियमितता देखने को मिली. जिसमें प्रधानाध्यापक […]

बच्चों की किताबें बढ़ा रही कचरे की शान डीपीओ ने किया विद्यालय का निरीक्षण, मिली कई अनियमितताएंबनमा ईटहरी. सर्व शिक्षा विभाग के डीपीओ दिनेशचंद्र देव एवं प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी मिथिलेश कुमार सिंह ने गुरुवार को कई विद्यालयों का औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान मध्य विद्यालय भगवानपुर में भारी अनियमितता देखने को मिली. जिसमें प्रधानाध्यापक द्वारा दो पदों पर कार्य करने का भी मामला उजागर हुआ. डीडी के मैसेंजर के रूप में दूसरे प्रधानाध्यापक के पद पर मनोज कुमार के कार्य करने का मामला प्रकाश में आया है. विद्यालय में छात्र-छात्राओं के बीच विभाग के द्वारा किताब दिये जाने का प्रावधान है, लेकिन उन किताबों को विद्यालय के एक कमरे में कचरे के रूप में प्रयोग किये जाने पर डीपीओ श्री देव ने कहा कि ऐसे प्रधानाध्यापक पर उचित कार्रवाई किया जाना जरूरी है. उन्होंने कहा कि इसके अलावा प्रधानाध्यापक द्वारा छात्र-छात्राओं के बीच परिभ्रमण की राशि वर्ष 2014-15 का दुरुपयोग भी करने की बात सामने आयी है और मध्याह्न भोजन में मटर का दाल दिये जाने की भी बात कही. यहां शिक्षक की संख्या 12 है लेकिन विद्यालय परिसर में दो शिक्षिका कुंदन कुमारी, रेणु कुमारी, दो शिक्षक संदीप कुमार, गणेश कुमार ही मौजूद मिले. जबकि उच्च विद्यालय में चार शिक्षक में एक शिक्षक चन्द्रशिला भारती निरीक्षण के दौरान मिली. जबकि मध्य विद्यालय अफजालपुर के प्रधानाध्यापक पवन कुमार विद्यालय से गायब मिले. चार शिक्षक विद्यालय परिसर में मौजूद देखे गये. बताया गया कि पोशाक राशि में से प्रत्येक छात्र-छात्राओं से दो सौ रुपये काट कर प्रधानाध्यापक के द्वारा दिया गया. मध्य विद्यालय हथमंडल, नवसृजित विद्यालय जमालनगर एवं कस्तूरबा विद्यालय का भी निरीक्षण किया गया. लेकिन सबसे भारी अनियमितता मध्य विद्यालय भगवानपुर में मिली. जहां रसोईघर में भी साफ-सुथरा का भारी अभाव था. फोटो – स्कूल 8 – किताबों को बना दिया कचरे का ढ़ेर फोटो- स्कून 9 – स्कूल का निरीक्षण करते डीपीओ व बीइओ

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें