लाइट को दुरुस्त करने का कार्य शुरू प्रभात इम्पैक्ट खबर प्रकाशित होने के बाद प्रशासन हरकत में आयाटेंडर लेने वाले ने लाइट को दुरुस्त करने का कार्य किया शुरू प्रतिनिधि, सहरसा सिटीबुधवार को प्रभात खबर में 33 लाख की लागत से भी अस्पताल नहीं हो पाया रोशन शीर्षक से खबर प्रकाशित होने के बाद प्रशासन हरकत में आया. टेंडर लेने वाले ने लाइट को दुरुस्त करने का कार्य शुरू किया. लोगों ने कार्य होते देख कहा कि अब शायद उम्मीद है कि अस्पताल दुधिया रोशनी में नहला पायेगी. इस बाबत अस्पताल उपाधीक्षक डॉ अनिल कुमार ने बताया कि एजेंसी द्वारा अभी तक लाइट अस्पताल प्रशासन को हस्तगत नहीं कराया है. जांच कर ही लाइट अस्पताल प्रशासन अपने जिम्मे लेगी. –33 लाख से लगी था लाइट सदर अस्पताल को सुंदर व रोशन बनाने के लिए 32 लाख 81 हजार की लागत खर्च की गयी. जानकारी के अनुसार अस्पताल में वायरिंग व मुख्य द्वार से परिसर में लाइट लगाने का कार्य विद्युत कार्यपालक अभियंता, विद्युत कार्य प्रमंडल मुजफ्फरपुर को सौंपा गया था. एजेंसी को अस्पताल के वार्डों, कार्यालयों व सीएस कार्यालय में वायरिंग व परिसर को दुधिया रोशनी से रोशन करवाना था. एजेंसी द्वारा लगभग कार्य पूरा भी किया गया. इसके बावजूद परिसर रोशनी में अब तक नहा नहीं सका. अस्पताल के मुख्य द्वार से परिसर तक गाड़े गये पोल व उन पर लगी लाइट शोभा की वस्तु बनकर रह गयी है. पोल को जंग भी खा चुका है. फोटो – लाइट 5 – लाइट को दुरुस्त करते कर्मीनोट – बुधवार के अंक से पीडीएफ लेकर लगा देंगे
BREAKING NEWS
लाइट को दुरुस्त करने का कार्य शुरू
लाइट को दुरुस्त करने का कार्य शुरू प्रभात इम्पैक्ट खबर प्रकाशित होने के बाद प्रशासन हरकत में आयाटेंडर लेने वाले ने लाइट को दुरुस्त करने का कार्य किया शुरू प्रतिनिधि, सहरसा सिटीबुधवार को प्रभात खबर में 33 लाख की लागत से भी अस्पताल नहीं हो पाया रोशन शीर्षक से खबर प्रकाशित होने के बाद प्रशासन […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement