21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

युवा नेतृत्व कार्यक्रम आयोजित

युवा नेतृत्व कार्यक्रम आयोजित बैजनाथपुर. सौर बाजार प्रखंड के बैजनाथपुर गुरुकुल कोचिंग सेंटर के प्रांगण में बुधवार को नेहरू युवा केंद्र सहरसा के सौजन्य से युवा क्लब फाउंडेशन तीरी के तत्वावधान में तीन दिवसीय युवा नेतृत्व एवं सामुदायिक कार्यक्रम का उद्घाटन नेहरू युवा केंद्र के अमल किशोर पासवान ने किया. उन्होंने छात्र-छात्राओं से कहा कि […]

युवा नेतृत्व कार्यक्रम आयोजित बैजनाथपुर. सौर बाजार प्रखंड के बैजनाथपुर गुरुकुल कोचिंग सेंटर के प्रांगण में बुधवार को नेहरू युवा केंद्र सहरसा के सौजन्य से युवा क्लब फाउंडेशन तीरी के तत्वावधान में तीन दिवसीय युवा नेतृत्व एवं सामुदायिक कार्यक्रम का उद्घाटन नेहरू युवा केंद्र के अमल किशोर पासवान ने किया. उन्होंने छात्र-छात्राओं से कहा कि युवा समाज में क्या भूमिका निभा रहे हैं. युवा समाज को कैसे बदलेगा एवं नेहरू युवा केंद्र की गतिविधि के बारे में विस्तार से जानकारी दी. कौशल प्रशिक्षण कार्यक्रम के द्वारा सिलाई कटाई का भी प्रशिक्षण दी जायेगी. इस कार्यक्रम में सौर बाजार प्रखंड के विभिन्न क्लब युवा फाउंडेशन तीरी, इंदिरा गांधी महिला क्लब तीरी, एमएस युवा क्लब धनछोहा, महाकार्तिक पूर्णिमा मेला क्लब बैजनाथपुर सहित कुल 40 प्रतिभागी उपस्थित थे. इस कार्यक्रम को सफल बनाने में क्लब के सचिव जयजय राम, मिथिलेश पासवान, मो अहद हुसैन, सत्येन्द्र पांडेय, पुरुषोत्तम ठाकुर, नरेश पंडित, अभिनंदन कुमार, नंदु कुमार, अनिल कुमार, राहुल कुमार, ब्रजेश कुमार, संतोषी कुमारी, काजल कुमारी, कंचन कुमारी, लक्ष्मी भारती, स्मिता कुमारी, अमृता कुमारी, रूबी कुमारी सहित सैकड़ों लोग मौजूद थे. ————–जांच परीक्षा बैजनाथपुर. सौर बाजार प्रखंड क्षेत्र के मनोहर उच्च विद्यालय बैजनाथपुर, गजाधर हाईस्कूल एवं पुरानी हाईस्कूल सौर बाजार में शांतिपूर्ण रूप से जांच परीक्षा ली जा रही है. प्राचार्य मधुसूदन मंडल ने कहा कि जो छात्र-छात्राएं दसवीं की जांच परीक्षा नहीं देंगे उन छात्र-छात्राओं को फार्म भरने के लिए नहीं दी जायेगी. कड़ी सुरक्षा के बीच जांच परीक्षा ली जा रही है. परीक्षा को सफल बनाने में शिक्षक राजेश कुमार, मो अब्दुल्ला, रामाकांत यादव, रामनाथ पाठक, बुद्धिनाथ झा, सत्यनारायण गुप्ता, सीमा झा, संध्या कुमारी, मुकेश कुमार, मो मसीर आदि मौजूद थे. ——————–आगजनी के बाद मौके पर डटी पुलिससौर बाजार. थाना क्षेत्र के सौर पुला घाट के समीप मंगलवार रात आगजनी की गयी. मामले की गंभीरता की सूचना मिलते ही इंस्पेक्टर तुलसी राम व थानाध्यक्ष रणवीर कुमार सदलबल घटनास्थल पहुंचे. कैंप कर अनहोनी को टाल दिया. मालूम हो कि बिंदेश्वरी प्रसाद की जमीन को केवाला के माध्यम से कलानंद यादव नामक व्यक्ति द्वारा खरीदा गया. वह वर्षों से आवास में रह रहा है. दलित विसुनदेव पासवान व उनके परिजनों द्वारा जबरन हड़पने की नीयत से तंग किया जा रहा है. मालूम हो कि इस घटना को लेकर दो जनवरी 2015 को सौर बाजार थाना में कांड संख्या-4/15 दर्ज किया जा चुका है. इसकी जांच में तत्कालीन सीओ द्वारा वास्तविकता को स्पष्ट करते हुए कलानंद यादव को भूस्वामी बताया है. इसी आलोक में पुलिस प्रशासन के डीआईजी द्वारा भी 11 मार्च 2015 को आवश्यक जांच का निर्देश दिया जा चुका है. इसके बावजूद दलितों ने आगजनी की. मामले की गंभीरता को देखते हुए इंस्पेक्टर व थानाध्यक्ष मौके पर डटे हुए हैं. —————भद्दी ने सौर बाजार को हरा कप पर जमाया कब्जा सौर बाजार. युवा सम्राट क्लब के तत्वावधान में आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबले में भद्दी की टीम ने 11 रन से सौर बाजार को पराजित कर कप पर कब्जा जमाया. एक पखवाड़े तक चले इस टूर्नामेंट में प्रमंडल के सुदूरवर्ती ग्रामीण इलाके की टीम ने हिस्सा लिया. संपन्न फाइनल में विजेता टीम को बीडीओ लालबाबू पासवान ने कप प्रदान कर बधाई दी. उन्होंने खेल और पढ़ाई को सच्चे लगन से करने की बात कही. इस मौके पर प्रखंड बीस सूत्री अध्यक्ष विजेन्द्र प्रसाद यादव, पूर्व मुखिया मनोज कुमार यादव ने उपविजेता को कप प्रदान किया. पुरस्कार वितरण समारोह में चंदौर पूर्वी मुखिया अवधेश कुमार यादव, ब्रजेश बबन, सांसद प्रतिनिधि मो इस्लाम, दीपक यादव, राजीव रंजन, ब्रजेश कुमार, रिंकू कुमार, रघुवंश कुमार समेत दर्जनों सक्रिय कार्यकर्ताओं ने खिलाड़ियों का हौसला आफजाई की. ————–अभियुक्त गिरफ्तार नवहट्टा. स्थानीय थाना पुलिस ने अपहरण कांड के अभियुक्त कासिमपुर निवासी लहटन उर्फ पिंटू यादव को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया. एएसआई बबन सिंह ने बताया कि कांड संख्या-250/15 के अपहरण कांड के नामजद अभियुक्त को गिरफ्तार कर अपहृत लड़की को भी बरामद कर 164 के बयान हेतु भेजा गया है. ————-कविवर चंदा झा की पुण्यतिथि सोनवर्षा राज. बड़गांव में बीते मंगलवार की शाम स्व कविवर चंदा झा की पुण्यतिथि के मौके पर एक परिचर्चा का आयोजन किया गया. परिचर्चा के मौके पर उपस्थित विद्वानों ने कविवर चंदा झा के कृतित्व पर चर्चा करते हुए कहा कि मैथिली भाषा में कविवर ने रामायण की रचना कर मिथिला संस्कृति की शीतल खुशबू से पाठकों को अवगत कराने का महान कार्य किया. परिचर्चा की अध्यक्षता डॉ श्रीकृष्ण झा तथा संचालन सुंदरकांत झा द्वारा किया गया. इस मौके पर हीराकांत झा, रमेश झा, सच्चिदानंद झा, राजेश रंजन, मुकेश मानस, अविनाश कुमार खां, भीमशंकर, राजू ठाकुर, मुरारी कुमार झा, सत्यप्रकाश झा समेत अन्य उपस्थित थे. —————संवर्द्धन कार्यक्रम प्रमाणपत्र का वितरण 21 से सहरसा शहर. सर्व शिक्षा अभियान के तहत छह माह के तृतीय चरण संवर्द्धन कार्यक्रम का प्रमाणपत्र वितरण की तिथि प्रखंडवार घोषित की गयी है. डीपीओ सर्व शिक्षा दिनेशचंद्र देव ने बताया कि मध्य विद्यालय जेल कालोनी में प्रखंडवार कैंप के माध्यम से प्रमाणपत्र वितरण की जायेगी. उन्होंने बताया कि 21 दिसंबर को कहरा, महिषी, नवहट्टा, 22 दिसंबर को सत्तर कटैया, सौर बाजार, पतरघट, 23 दिसंबर को सिमरी बख्तियारपुर, सोनवर्षा, सलखुआ, बनमा ईटहरी प्रखंड को प्रमाणपत्र दिया जायेगा. सभी प्रशिक्षणार्थी स्वयं अपना प्रमाणपत्र लेंगे. इसके लिए उन्हें अपना फोटोयुक्त पहचान साथ लाने होंगे. —————-टीईटी पास उर्दू-बंगला अभ्यर्थी डीएम से मिले सहरसा शहर. उर्दू-बंगला विशेष टीईटी पास अभ्यर्थियों ने जदयू के पूर्व उपाध्यक्ष अंजुम हुसैन के नेतृत्व में जिलाधिकारी विनोद सिंह गुंजियाल से मिलकर उच्च न्यायालय के निर्देश के बावजदू भी नियोजित नहीं करने संबंधी आवेदन दिया. आवेदन में कहा है कि नियोजन स्तर पर 10 दिसंबर को मेधा सूची का प्रकाशन होना चाहिए था लेकिन किसी भी नियोजन इकाई द्वारा मेधा सूची का प्रकाशन नहीं हुआ है. मेधा सूची के प्रकाशन सहित नियोजन समयानुसार कराने की मांग की. ————-आठ सूत्री मांगों के समर्थन एमआर ने किया हड़ताल सहरसा शहर. जिले के सभी मेडिकल रिप्रजेंटेटिव अपने संगठन एफएमआरएआई व बीएसएसआरयू के तत्वावधान में हड़ताल में शामिल हुए. मेडिकल रिप्रजेंटेटिवों ने शहर के विभिन्न जगहों पर धरना दिया तथा अपने आठ सूत्री मांगों के समर्थन में नारे लगाये. मांगों में काम का समय आठ घंटा, न्यूनतम मजदूरी 15 हजार, ओ विवाद में विक्रय प्रोत्साहन कर्मी का नाम, प्रत्येक कंपनी में शिकायत निवारण समिति का गठन, दवा की कीमतों में कमी, दवा की कालाबाजारी पर रोक, मजदूरों की छंटनी बंद करने, भारतीय कानूनों में अमेरिकी हस्तक्षेप बंद करने की मांग शामिल है. मांगों के समर्थन में संगठन के अध्यक्ष राजीव रंजन, पतंजलि, रामाशीष के नेतृत्व में मंगलवार की संध्या कैंडिल मार्च निकाला गया था. बुधवार को सभी मेडिकल रिप्रजेंटेटिवों ने संगठन के नेतृत्व में धरना प्रदर्शन किया. ———–एटीएम का हुआ उद्घाटन सहरसा सिटी. शहर के पूरब बाजार स्थित बंधन बैंक के शाखा में बुधवार को एटीएम का उद्घाटन किया गया. एटीएम का उद्घाटन व्यवसायी सुमन सिंह, समाजसेवी मो हाजीमीर हासिम व सुरेन्द्र फतेहपुरिया ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया. शाखा प्रबंधक संतोष कुमार ने कहा कि एटीएम 24 घंटे लोगों की सेवा में खुली रहेगी. इस मौके पर उपशाखा प्रबंधक मुक्ता राम, बीएसएम सौरभ कंठ, नागेन्द्र कुमार, नागेन्द्र कुमार, उज्जवल, राजेश, प्रदीप राम, संजय देवनाथ सहित अन्य मौजूद थे. ————-तरंग कार्यक्रम आयोजित पतरघट. प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत संकुल संसाधन केंद्र मध्य विद्यालय विशनपुर में बुधवार को तरंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें बच्चों द्वारा सौ मीटर दौड़, चार सौ मीटर दौड़, रिले दौड़, ऊंची कूद, लंबी कूद सहित अन्य कार्यक्रम आयोजित किया गया. जिसमें प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों को बीआरसी स्तर पर जिला भेजा जायेगा. कार्यक्रम के मौके पर संकुल समन्वयक सुनील कुमार, प्रधानाध्यापिका रतन कुमारी, भवनाथ चौधरी, निलय कुमार सिंह सहित विद्यालय के सभी शिक्षक -शिक्षिकाएं मौजूद थी. वहीं गोलमा पश्चिम पंचायत स्थित गोविंद मध्य विद्यालय गोलमा में तरंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें बड़ी संख्या में बच्चों ने भाग लिया. संकुल समन्वयक संजय कुमार सिंह, प्रधानाध्यापक वीरेन्द्र कुमार, सत्येन्द्र कुमार सिंह, श्री गोपाल व अन्य मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें