पापा से सीखे संगीत को उतार रहा हूं जीवन में : राठौर बिहार व यहां के लोग हैं काफी अच्छे सहरसा सिटी पापा से सीखे संगीत को ही अपनी जीवन का मूल मंत्र मान आगे बढ़ रहा हूं. बिहार व बिहार के लोग काफी अच्छे हैं. उक्त बातें पर्यटन विभाग द्वारा महिषी में आयोजित तीन दिवसीय उग्रतारा महोत्सव के अंतिम दिन बुधवार को अपना परफॉरमेंस देने सहरसा पहुंचे प्रसिद्व गायक विनोद राठौर ने प्रभात खबर से खास बातचीत में कही. उन्होंने कहा कि वर्तमान में गाना के स्तर में काफी कमी आयी है. जिस व्यक्ति को सारेगामा नही आता है वह डाइरेक्टर बन गया है. नये गायक अच्छा गा रहे हैं. वर्तमान में उस गीत पर रोल निभाने वाले लोगों की कमी है. लोगों को गाना समझ नहीं आ रहा है. म्यूजिक वही है. इस कारण गीत ज्यादा समय चल नही पा रहा है. बीते कुछ वर्षों की बात करें तो देवदास अच्छी फिल्म थी. पांच साल में संगीत बदलता है. पब्लिक संगीत की प्यासी है. योयो हनी सिंह व मिका जैसे गायक गाना नहीं गा रहे है, बल्कि काम चला रहे है. उन्होंने कहा कि ना अब वैसी फिल्म बन रही है और ना खास गायक को खोजा जाता है. इसी कारण वह इन दिनों नजर नही आ रहे हैं. गायक का हरेक गाना आखिरी होता है. लोगो को मेलोडी पसंद है. प्लेबैक सिंगर बनने के लिये भगवान का आशीर्वाद जरूरी है. उन्होंने कहा कि जल्द ही उनका एक एलबम मेरा प्यार लोगों के बीच आ रहा है. उन्होने कहा कि आमिर व शाहरूख बिहार के बारे में बात करें, तो पता चलेगा कि बिहार क्या है. उन्होंने कहा कि कार्यक्रम मे गरमी लाने वह सहरसा आये हैं ताकि लोग ठंड को भूल कार्यक्रम का आनंद ले सकें. गायक के साथ परफॉरमेंस देने पहुंची बंगाली फिल्म में अपनी आवाज दे चुकी कोलकाता की चांदनी मुखर्जी ने कहा कि बिहार व सहरसा के बारे मे बहुत कुछ सुना थी. सहरसा आने की ख्वाहिश थी. मौके पर गायिका दौला बनर्जी, उद्घोषक राज सागर, तनाया, अमित कुमार, ध्रुव कुमार, पर्यटन विभाग के उद्घोषक हेमंत कुमार व अन्य मौजूद थे. फोटो- बिनोद 21- परिसदन में गायक विनोद राठौर
BREAKING NEWS
पापा से सीखे संगीत को उतार रहा हूं जीवन में : राठौर
पापा से सीखे संगीत को उतार रहा हूं जीवन में : राठौर बिहार व यहां के लोग हैं काफी अच्छे सहरसा सिटी पापा से सीखे संगीत को ही अपनी जीवन का मूल मंत्र मान आगे बढ़ रहा हूं. बिहार व बिहार के लोग काफी अच्छे हैं. उक्त बातें पर्यटन विभाग द्वारा महिषी में आयोजित तीन […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement