जीएम दौरे को लेकर रेल मंडल के अधिकारियों की बढ़ी बेचैनी डीआरएम सुधांशु शर्मा तीन बार कर चुके हैं अब तक दौरा बुधवार को सहरसा से मानसी स्टेशन तक किया निरीक्षण सहरसा सदर दिसंबर के आखिरी सप्ताह में हाजीपुर जोन के जीएम के संभावित दौरे को लेकर पिछले दो महीने से समस्तीपुर रेल मंडल के अधिकारियों के बेचैनी बढ़ी हुई है. समस्तीपुर रेल मंडल के मानसी-सहरसा-बनमनखी रेलखंड के निरीक्षण को लेकर मंडल सहित स्थानीय रेल अधिकारी यात्री सुरक्षा से लेकर स्टेशन की सभी सुविधाओं को दुरुस्त करने में लगे हुए हैं. जीएम निरीक्षण को लेकर समस्तीपुर रेल मंडल के डीआरएम सुधांशु शर्मा ने पिछले दो महीने के दौरान बुधवार को तीसरा सहरसा दौरा किया. मंगलवार की देर रात सहरसा पहुंचने के बाद बुधवार अहले सुबह ही डीआरएम ने सहरसा स्टेशन का सघन निरीक्षण किया. जीएम यात्रा की तैयारी को लेकर स्टेशन पर चल रहे कार्य व रंग रोगन की धीमी प्रगति पर डीआरएम ने असंतोष जाहिर किया. स्थानीय इंजीनियरिंग विभाग के अधिकारियों को सख्त निर्देश देते हुए प्लेटफार्म पर चल रहे निर्माण कार्य व रंग रोगन को जल्द पूरा करवाने का निर्देश दिया. सफाई व्यवस्था देख बिफरे डीआरएम सहरसा स्टेशन के निरीक्षण के दौरान स्टेशन पर नियमित साफ-सफाई की व्यवस्था में कमी को देख डीआरएम संबंधित अधिकारी व कार्य एजेंसी पर जमकर बरसे. स्टेशन की साफ -सफाई पर नाराजगी व्यक्त करते हुए डीआरएम ने स्टेशन व आसपास की नियमित रूप से साफ-सफाई पर ध्यान देने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि जीएम निरीक्षण के दौरान स्टेशन की साफ-सफाई में कोई कोताही बरती गयी गयी तो संबंधित अधिकारियों पर सख्त कार्रवाई की जायेगी. साफ-सफाई कर्मी पर लगाया जुर्माना बिना पहचान पत्र के साफ-सफाई करते दो कर्मी को पकड़े जाने पर डीआरएम ने उक्त दोनों ही कर्मियों पर जुर्माना लगाने का निर्देश दिया. मालूम हो कि स्टेशन की साफ-सफाई के लिए अधिकृत लखनऊ की प्राइम क्लिनिंग कंपनी के दो कर्मी जिस वक्त डीआरएम स्टेशन का निरीक्षण कर रहे थे उस समय बिना आईकार्ड लगाये कार्य लगे थे. जिसे देख डीआरएम ने उनसे पूछताछ करने के बाद उन दोनों ही कर्मी पर 265-265 रुपये जुर्माना लगाने का निर्देश जारी किया. रेलवे स्टेशन पर स्थित सुलभ शौचालय की साफ-सफाई पर भी डीआरएम ने नाराजगी प्रकट की. मालूम हो कि डीआरएम के निरीक्षण में पिछली बार भी शौचालय की साफ-सफाई में कमी पाये जाने पर एक हजार रुपये का जुर्माना संवेदक पर लगाया गया था. बुधवार को फिर डीआरएम ने शौचालय साफ-सफाई को बनाये रखने के लिए अंतिम रूप से सुधरने का आदेश देते कड़ी चेतावनी दी. सौ की रफ्तार से मधेपुरा-बनमनखी ट्रैक पर दौड़ेगी ट्रेन मधेपुरा-बनमनखी रेलखंड में सौ की रफ्तार से ट्रेन परिचालन को लेकर डीआरएम ने निर्देश दिया है. डीआरएम ने जीएम यात्रा से पूर्व इन रेलखंड में सभी ट्रेनों को सौ की रफ्तार में दौड़ाने का निर्देश दिया. सहरसा निरीक्षण के बाद डीआरएम सुधांशु शर्मा सहित मंडल के रेल अधिकारियों ने ट्राली से सहरसा से मानसी रेलखंड का गहन निरीक्षण किया. प्रात: नौ बजे सहरसा से डीआरएम व अधिकारी की दो ट्राली उक्त रेलखंड में निरीक्षण के लिए निकली. सहरसा से मानसी के बीच स्टेशनों का भी डीआरएम सहित अधिकारियों ने निरीक्षण किया. इस दौरान स्टेशनों की कई कमी को देख जहां अधिकारियों को फटकार लगायी वहीं जीएम यात्रा को लेकर चल रहे कार्यों में तेजी लाने का भी निर्देश दिया. डीआरएम के साथ मंडल के सीनियर डीएन कॉर्डिनेशन महबूब आलम, सीनियर डीएन-3 संजय कुमार, स्थानीय इंजीनियरिंग विभाग के एईएन एमके मंडल, आईओ डब्ल्यू प्रभात कुमार सहित कई रेल अधिकारी मौजूद थे. फोटो- डीआरएम 18 – सहरसा स्टेशन का निरीक्षण करते डीआरएम सुधांशु कुमार——————–अधिकारियों पर जमकर बरसे डीआरएमसहरसा से ट्रोली के माध्यम से किया सोनवर्षा कचहरी, सिमरी बखियारपुर, कोपरिया, धमारा घाट स्टेशन का निरीक्षणजिप उपाध्यक्ष रितेश रंजन के पिता के डिपो को हटाने का दिया निर्देशधमारा स्टेशन पर टीटीई के रूप में नजर आये डीआरएमसिमरी नगरहाजीपुर जोन के जीएम एन के मित्तल के समस्तीपुर रेल मंडल के संभावित दौरे को लेकर बुधवार को समस्तीपुर रेल मंडल के डीआरएम सुधांशु कुमार ने ट्रॉली के माध्यम से सहरसा-मानसी रेलखंड अंतर्गत आने वाले सभी स्टेशन का औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान डीआरएम के साथ सीनियर डीइएन कोर्डिनेशन महबूब आलम, सीनियर डीइएन थ्री संजय कुमार, एइएन समस्तीपुर तरुण दास, सीनियर सेक्शन इंजीनियर (रेलपथ) इलियास अंसारी, आरपीएफ इंस्पेक्टर अर्जुन यादव, पीडब्लूइ कोपडि़या कुमार गौरव, वाणिज्य लिपिक विकास कुमार, टीइटी पंकज सागर सहित अन्य मौजूद थे़डिपो को हटाने का निर्देश बुधवार सुबह लगभग साढ़े दस बजे ट्रॉली के माध्यम से डीआरएम सिमरी बख्तियारपुर स्टेशन पहुंचे. स्टेशन पर उतरते ही उन्होंने स्टेशन के बगल में स्थित जिप उपाध्यक्ष रितेश रंजन के पिता आर पी रंजन के कोयला डिपो को हटाने का अधिकारियों को निर्देश दिया़ उन्होंने कहा कि अगले चौबीस घंटे के अंदर इस डिपो को रेल के जमीन से हटाया जाये. ज्ञात हो कि दो महीने पूर्व अक्टूबर में भी विधानसभा चुनाव के समय आर पी रंजन के इसी कोयला डिपो पर रेल अधिकारियों ने छापेमारी की थी. हालांकि उस वक्त छापेमारी के बाद यह मामला शांत हो गया, लेकिन बुधवार को डीआरएम के दोबारा निर्देश मिलने के बाद यह मामला फिर से चर्चा का विषय बन गया है़उंचीकरण का टेंडर रद्द, सौंपा गया मांगपत्रबुधवार को सिमरी बख्तियारपुर स्टेशन निरीक्षण के दौरान समस्तीपुर रेल मंडल के डीआरएम सुधांशु कुमार ने स्टेशन उंचीकरण कार्य की सुस्त रफ्तार को देख नाराजगी जाहिर की. सूत्रों के मुताबिक कार्य में चल रही सुस्ती की वजह से रेल द्वारा वर्तमान ठेकेदार के टेंडर को रद्द कर दिया गया है और नये टेंडर की प्रकिया जल्द शुरू की जायेगी. ज्ञात हो कि इसी वर्ष विधानसभा चुनाव से ठीक पहले 28 अगस्त को खगडि़या के सांसद चौधरी महबूब अली कैशर और डीआरएम सुधांशु कुमार ने संयुक्त रूप से एमपी फंड से उंचीकरण कार्य का शिलान्यास किया था. डीआरएम सुधांशु कुमार के सिमरी बख्तियारपुर स्टेशन के निरीक्षण के क्रम मंे जदयू नेता चन्द्रमणि ने डीआरएम को सिमरी बख्तियारपुर स्टेशन के विकास के लिए मांगपत्र सौंपा. जिसमें टिकट खिड़की की संख्या बढ़ोतरी, अतिक्रमण मुक्त स्टेशन बनाने, पूछताछ खिड़की की व्यवस्था करने, प्लेटफार्म उंचीकरण कार्य जल्द कराने, स्टेशन की दूसरी तरफ नया प्लेटफार्म बनाने, बिहारीगंज के लिए रेल लाइन शीघ्र शुरू करवाने, कोलकाता लिंक के बजाय दिल्ली लिंक करने, पार्सल बुकिंग चालू करने, सुदूर शहरों के लिए नई एक्सप्रेस ट्रेन देने सहित रैक प्वाइंट सुविधा उपलब्ध कराने की मांग डीआरएम से की. जिसके आलोक में डीआरएम ने सभी मांगों पर विचार करने का आश्वासन दिया़अधिकारियों को लगी फटकारसिमरी बख्तियारपुर स्टेशन निरीक्षण के दौरान डीआरएम सुधांशु कुमार कई चीजों की अव्यवस्था देख नाराज दिखे. स्टेशन पर उतरने के साथ ही स्टेशन के किनारे लगे घास व गंदगी को देख उन्होंने अधिकारियों को उसे साफ कराने का निर्देश दिया. इसके बाद डीआरएम स्टेशन के प्रतीक्षालय पहुंचे. वहां की गंदगी और टूटे मार्बल देख उन्होंने स्टेशन अधीक्षक दिलीप विश्वास पर नाराजगी जाहिर की और जल्द-से-जल्द सभी चीजों को दुरुस्त कराने का निर्देश दिया. इसके बाद डीआरएम ने स्टेशन पर लगे मधुबनी पेंटिंग की उड़ी रंगाई को भी ठीक करने का आदेश अधिकारियों को दिया. इसके बाद डीआरएम टिकट खिड़की पर गये और काउन्टर पर लगे शीशे को हटाने का निर्देश दिया. जिस पर स्टेशन अधीक्षक दिलीप विश्वास ने तर्क दिया कि इसे हटाने से अंदर बैठे अधिकारियों को ठंड लगेगी. सिमरी बख्तियारपुर के बाद कोपरिया स्टेशन के निरीक्षण के क्रम मे स्टेशन पर फैली गंदगी, रंगाई-पुताई ठीक तरीके से नहीं होने की वजह से उन्होंने स्टेशन मास्टर सहित लोकल ठेकेदार को फटकार लगायी. टीटीई बने डीआरएम साहबकोपरिया के बाद औचक निरीक्षण के क्रम में धमारा घाट स्टेशन पहुंचे डीआरएम सुधांशु कुमार ने जैसे ही स्टेशन का निरीक्षण शुरू किया. ट्रेन के आ जाने पर डीआरएम ने ट्रेन से उतरने वाले यात्रियों का टिकट चेक करना शुरू कर दिया. उन्होंने यात्रियों को निर्धारित टिकट दर से ज्यादा टिकट का मूल्य ना देने की अपील की़ वही सिमरी बख्तियारपुर स्टेशन के भ्रमण के दौरान रेल ट्रैक पर ट्रैक मशीन को देख कर उसके सीनियर सेक्शन इंजीनियर अभी कुमार से उसका दक्षता प्रमाण पत्र मांगा और उसकी जांच की. उसके बाद उन्होंने ट्रैक मशीन के दौरान ब्लास्ट रेगुलेट करने वाले अभय कुमार को कहा कि यदि उन्होंने बेहतर तरीके से इस रेलखंड पर कार्य किया तो उन्हें डीआरएम फंड से अवार्ड दिया जायेगा.
जीएम दौरे को लेकर रेल मंडल के अधिकारियों की बढ़ी बेचैनी
जीएम दौरे को लेकर रेल मंडल के अधिकारियों की बढ़ी बेचैनी डीआरएम सुधांशु शर्मा तीन बार कर चुके हैं अब तक दौरा बुधवार को सहरसा से मानसी स्टेशन तक किया निरीक्षण सहरसा सदर दिसंबर के आखिरी सप्ताह में हाजीपुर जोन के जीएम के संभावित दौरे को लेकर पिछले दो महीने से समस्तीपुर रेल मंडल के […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement