महोत्सव: पवन नारायण की देशी धुन पर झूमता रहा महिषी उग्रतारा सांस्कृतिक महोत्सव के दूसरे दिन मैथिली गीतों पर थिरकते रहे लोगमैथिली गायक कुंज बिहारी मिश्र, माधव राय, मणिकांत झा ने भी दर्शकों का किया मनोरंजनप्रतिनिधि, सहरसा नगरजग में जतय पहिने उगय सुरुजदेव…कोसी कमला बलान ….मंडन अयाची के गाम …से मैथिली फिल्मों के प्रसिद्ध पार्श्व गायक पवन नारायण ने उग्रतारा सांस्कृतिक महोत्सव के दूसरे दिन कार्यक्रम की शुरुआत की. पवन की प्रस्तुति शुरू होते ही दर्शक देशी धुन पर बेकाबू होने लगे. इसके बाद गायक पवन ने हमर मोनक गाम में ई शोर भ गेलइ….एक बेर हंस त दियो… सहित एक से बढ़कर एक मधुर गीतों की प्रस्तुति हुई. ये छोटकी भौजी करू जोगाड़पवन नारायण गु्रप के गायक माधव राय ने भी शानदार गीतों की प्रस्तुति से दर्शकों का मनोरंजन किया. गायक माधव के स्वर में उनके प्रसिद्ध गीत यो छोटकी भौजी करू जोगार…अहां के बहिन से हमरा लव भे गेले…स्वर्ग से सुंदर मिथिला अपन…हमरा के छोड़ गैलेए रे पहुनमां …कनी हसियो गोरी गुलाब कहेये… सहित कई गीतों की प्रस्तुति हुई. गु्रप के काजल व सपना द्वारा भी फिल्मी गीतों पर मनमोहक नृत्य प्रस्तुत की गयी. जिसमें झिझिया-झिझिया आकर्षण का केंद्र रही. कहां राजा भोज कहा गंगू तेलीगायक कुंज बिहारी मिश्र ने जय-जय भैरवी से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया गया. उन्होंने हिंदी व मैथिली के एक से बढ़कर एक गीत पेश किया. जिसमें कव्वाली अंदाज में कहां राजा भोज कहां गंगू तेली सहित कई गीतों की प्रस्तुतियां हुई. दर्शक मुग्ध हो गये. आकाशवाणी के कलाकार मणिकांत झा व मैथिली के कामेडी किंग डॉ जयप्रकाश चौधरी जनक ने दर्श्रक को खुब गुदगुदाया. इसके अलावा विद्या ने बेहतरीन नृत्यों की झलक दिखायी. इस मौके पर डीएम विनोद सिंह गुंजियाल, एसपी विनोद कुमार, एएसपी मृत्युंजय चौधरी, एसडीपीओ सुबोध विश्वास, एसडीओ जहांगीर आलम, मुक्तेश्वर सिंह, गौतम सिंह सहित अन्य मौजूद थे. फोटो-महोत्सव 1- प्रस्तुति देते पवन नारायण व कंचन पांडेयफोटो-महोत्सव 2- गीत गाते पंडाल में पहुंचे माधव राय फोटो-महोत्सव 3 व 4- पंडाल में मौजूद महिला व पुरुषफोटो- महोत्सव 5- हास्य कविता प्रस्तुत करते डॉ जय प्रकाश चौधरी जनकफोटो- महोत्सव 6- गीत प्रस्तुत करते कुंज बिहारी मिश्र
BREAKING NEWS
महोत्सव: पवन नारायण की देशी धुन पर झूमता रहा महिषी
महोत्सव: पवन नारायण की देशी धुन पर झूमता रहा महिषी उग्रतारा सांस्कृतिक महोत्सव के दूसरे दिन मैथिली गीतों पर थिरकते रहे लोगमैथिली गायक कुंज बिहारी मिश्र, माधव राय, मणिकांत झा ने भी दर्शकों का किया मनोरंजनप्रतिनिधि, सहरसा नगरजग में जतय पहिने उगय सुरुजदेव…कोसी कमला बलान ….मंडन अयाची के गाम …से मैथिली फिल्मों के प्रसिद्ध पार्श्व […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement