संतसेवी की जयंती समारोह 20 को सहरसा मुख्यालय. ब्रह्मलीन संत सदगुरु महर्षि संतसेवी परमहंस जी महाराज की 96 वीं जयंती समारोह बड़े ही हर्षोल्लास के साथ पंचवटी गंगजला में मनायी जायेगी. जयंती समारोह में स्वामी ब्रह्मानंद बाबा, स्वामी देवव्रत बाबा, ज्ञानानंद बाबा एवं अन्य संत महात्मा प्रवचन देंगे. जयंती समारोह को सफल बनाने को लेकर आलोक जायसवाल, प्रह्लाद डिडवानिया, रामशरण भगत, अमरकांत लाभ, दिनेश पोद्दार, अरुण वर्मा, विश्वनाथ मल्लिक, अरुण प्रभा देवी, सत्यनारायण मेहता, प्रो सत्यनारायण चौधरी, राजीव रंजन साह, प्रमोद कुमार वर्मा लगे हुए हैं. ————-मंडल भाजपा अध्यक्ष के निधन पर शोकसभा सहरसा मुख्यालय. भाजपा सिमरी बख्तियारपुर मंडल अध्यक्ष ब्रजकिशोर सिंह के असामयिक निधन पर पार्टी नेताओं ने गौतमनगर में शोकसभा का आयोजन किया. भाजपा किसान मोर्चा के प्रांतीय नेता रतन ठाकुर की अध्यक्षता व प्रदेश युवा मोरचा नेता प्रो गौतम कुमार के संचालन में शोकसभा आयोजित की गयी. शोक सभा में सभी सदस्यों ने मृत आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा. सभा को संबोधित करते हुए पूर्व विधायक संजीव कुमार झा ने कहा कि पार्टी ने एक सच्चे व निष्ठावान कार्यकर्ता को खो दिया है. विपरीत समय में भी पार्टी के झंडा को बुलंद करने वाले ब्रजकिशोर सिंह के असामयिक निधन से पार्टी की निकट भविष्य में भरपाई नहीं दिख रही है. इस मौके पर वार्ड पार्षद विनय ठाकुर, अरुण निराला, कैलाश साह, संजय गुप्ता, संजय वशिष्ठ, बालेश्वर भगत, शशि सिंह राजपूत, योगेश पिन्टू, चंदन वर्मा, आदित्य ठाकुर, सतीश चिक्कू, संजय सिंह प्रियदर्शी पाठक मुरारी, प्रो राजीव, अरविंद सिंह, मनोज सिन्हा पप्पू, आशीष, विजय वसंत, बौआ झा, मनीष मिश्रा, धर्मवीर साह, माधव झा, पारस झा, राजकुमार, मिथिलेश, अमित प्रियदर्शी, अनोज बबन, राजू सुरेका, सुधीर राजहंस, पंकज सिंह, अजित पन्ना, पंकज ठाकुर आदि ने भी शोक व्यक्त किया. उधर ब्रजकिशोर सिंह के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए भाजपा कला-संस्कृति मंच के प्रदेश अध्यक्ष आनंद मिश्र एवं प्रदेश सह मंत्री सह पूर्व प्रमुख शंभुनाथ झा ने कहा कि उनके निधन से पार्टी को जबरदस्त आघात पहुंचा है. शोक व्यक्त करने वालों में प्रदेश साहित्य प्रकोष्ठ के सह संयोजक शिवशंकर यादव, प्रदेश प्रवक्ता नरोत्तम तिवारी, नीरस झा, प्रो अजय कुमार वर्मा, केदारनाथ गुप्ता, संजय कुमार, संजय कुमार झा, वीरन राम, सुदर्शन ठाकुर, कृष्णकांत ठाकुर, प्रियंका आदि शामिल हैं. ————– संसाधन केंद्रों पर स्पोर्ट्स मीट प्रतियोगिता आयोजित बनमा इटहरी. प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न संकुल संसाधन केंद्रों पर विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं के बीच स्पोर्ट्स मीट प्रतियोगिता मंगलवार को आयोजित की गयी. प्रतियोगिता में चयनित छात्रों को प्रखंड स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता के लिए चयनित किया गया. इस प्रतियोगिता में संकुल के सभी विद्यालय से पहुंचे छात्र-छात्राओं के बीच लंबी दौड़, ऊंची कूद, रंगोली, कबड्डी प्रतियोगिता आयोजित की गयी. जिसमें लड़कियों की अच्छी खासी संख्या थी. संकुल संसाधन केंद्र मध्य विद्यालय खुरेसान व ईटहरी संकुल संसाधन केंद्र के बच्चे मध्य विद्यालय तेलियाहाट व मध्य विद्यालय सुगमा में संकुल समन्वयक राजेश रंजन दया, अरविंद कुमार, दीनदयाल दिनकर के द्वारा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. जिसमें सीआरसी के प्रत्येक विद्यालय के छात्र-छात्राओं को प्रतियोगिता में अव्वल होने के बाद प्रखंडस्तरीय मुरली मध्य विद्यालय में प्रत्येक सीआरसी के छात्र-छात्राओं को प्रतियोगिता में भाग लेने का मौका मिलेगा. इस मौके पर प्रधानाध्यापक ब्रजबिहारी लाल, नृपेन्द्र ठाकुर आदि मौजूद थे. —————-राशि वितरित बनमा ईटहरी. मुख्यमंत्री छात्रवृत्ति योजना के तहत अम्माडीह मध्य विद्यालय के प्रधानाध्यापक अमरनाथ झा के द्वारा छात्र-छात्राओं की योजना का राशि दी गयी. जिसमें सचिव निभा देवी, अध्यक्ष महमूद आलम, शिक्षक मो सफरूद्दीन, प्रवीण मेहता, राजेश महता, गुलाम जिलानी जाफर, इमाम विजेन्द्र साह आदि मौजूद थे. ————–प्रतियोगी चयनित सहरसा मुख्यालय. भारत विकास परिषद द्वारा आयोजित भारत को जानो क्विज कंपीटिशन प्रांतीय प्रतियोगिता बेगुसराय में मंगलवार को आयोजित की गयी. जिसमें प्रांत के सभी जिलों से प्रतियोगी चयनित होकर आये. प्रतियोगिता में आर पाटलिपुत्रा सेंट्रल स्कूल सहरसा के छात्र ने वरिष्ठ वर्ग में द्वितीय स्थान प्राप्त किया. जिन्हें शील्ड व प्रशस्ति पत्र कोसी बिहार प्रांत के महासचिव गजेंद्र प्रसाद सिंह बेगूसराय व अन्य पदाधिकारियों ने प्रदान किया. विद्यालय के निदेशक सुमन कुमार सिंह को पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया गया. इस प्रतियोगिता में विद्यालय के विकास कुमार झा, सौरभ कुमार सिंह, शिवांशु कुमार, प्रशांत कुमार ने भाग लिया. —————अभाविप की कॉलेज इकाइयों का गठन सहरसा मुख्यालय. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के विभिन्न कॉलेज इकाइयों का गठन किया गया. संघ भवन में बैठक आयोजित कर जिला संयोजक मुरारी कुमार मयंक ने सभी कॉलेज की पुरानी इकाई को निरस्त करते हुए कार्यकारिणी की घोषणा की. जिसमें एसएनएसआरकेएस कॉलेज से अध्यक्ष शालिनी सिंह तोमर, उपाध्यक्ष राहुल कुमार तथा कॉलेज मंत्री विकास पाठक को बनाया गया. राजेन्द्र मिश्र महाविद्यालय से अध्यक्ष सर्वेश कुमार सानू, उपाध्यक्ष अमरनाथ झा, कॉलेज मंत्री अमरदीप आर्या को जिम्मेदारी सौंपी गयी. पूर्व में ही रमेश झा महिला महाविद्यालय से अध्यक्ष के लिए नीतू कुमारी, कॉलेज मंत्री प्रिया चंद्रा को नियुक्त किया गया. अभाविप के प्रचार प्रसार प्रमुख मोनू कुमार झा की अध्यक्षता में हुई बैठक को जिला संयोजक मुरारी कुमार मयंक ने विद्यार्थी परिषद के इतिहास और कार्य को बताते हुए वर्तमान बिहार की शिक्षा व्यवस्था को छात्र हित के बजाय छात्र विरोधी बताया. जिला संयोजक ने कहा कि मंडल विश्वविद्यालय के कुलपति एक बार भी सहरसा के महाविद्यालय को देखने नहीं आते हैं. इसके लिए हमलोग एक आंदोलन करेंगे. जिसमें स्नातक की सभी परीक्षा गृह जिला में होने, सभी प्रकार के शुल्क में हुई वृद्धि को कम करने की मांग की जायेगी. मौके पर सुजीत सान्याल, रोशन कुंवर, रोशन कुमार, प्रभात झा, अभिषेक कुमार मोनू, दीपक कुमार आदि मौजूद थे. ————वार्ड पार्षद के घर उत्पात पर लोगों ने जताया आक्रोशसहरसा सिटी. नगर परिषद के वार्ड नंबर 23 की पार्षद कुमारी सिद्वी प्रिया के आवास पर सोमवार की रात मचाये गये उत्पात की खबर पर लोगों ने आक्रोश व्यक्त किया है. घटना के तुरंत बाद पार्षद आवास पहुंचे नगर परिषद के उपसभापति रंजना सिंह ने कहा कि जनप्रतिनिधि के घर घुस उत्पात मचाना कानून को हाथ में लेने के समान है. पुलिस प्रशासन नामजद व अज्ञात की अविलंब गिरफ्तारी करें. पार्षद आवास पुहंचे पूर्व विधायक डॉ आलोक रंजन ने घटना की जानकारी लेते कहा कि वर्तमान में जनप्रतिनिधि भी सुरक्षित नहीं है. प्रशासन यदि अविलंब आरोपी को गिरफ्तार नही करेगी तो भाजपा चुप नही बैठेगी. पूर्व विधायक संजीव झा ने आवास पहुंच पार्षद व उसके परिजनों से जानकारी लेते घटना को शर्मनाक बताया. उन्होंने कहा कि घटना की जितनी निंदा की जाय वह कम है. प्रशासन अविलंब आरोपी को गिरफ्तार कर पार्षद को सुरक्षा उपलब्ध करायें. अन्यथा उग्र आंदोलन किया जायेगा. विधान परिषद के पूर्व प्रत्याशी शैलेंद्र शेखर ने बयान जारी कर कहा कि पुलिस आरोपी को शीघ्र गिरफ्तार करें. इस तरह की व्यवहार को कतई बरदाश्त नहीं किया जायेगा. ———–बाइक की चोरी सहरसा सिटी. सदर थाना क्षेत्र के एसडीओ कोर्ट के समीप से पड़रिया सोनवर्षा निवासी मो सुहैल की बाइक पैशन प्रो (बीआर 19 सी 5719) की चोरी हो गयी. पीडि़त ने बताया कि वह अपने केस की पैरवी में बाइक खड़ी कर कोर्ट के अंदर गया था. वापस आने पर बाइक गायब थी. उन्होंने बताया कि चोरी की सूचना सदर थाना को दे दी गयी है. ————–कदाचारमुक्त हुई परीक्षा सहरसा मुख्यालय. राज्य सरकार के ग्रुप सी व सचिवालय कर्मचारियों की इंक्रीमेंटल परीक्षा इस्लामिया चौक स्थित एससीटेक में कदाचारमुक्त सम्पन्न हो गयी. परीक्षा को सफल बनाने के लिये नाइटेल के उपनिदेशक जितेंद्र कुमार सिंह ने सेंटर की निदेशिका व सहयोगियों को धन्यवाद दिया. ————-शीतलहर के प्रकोप से बढ़ी ठंडसत्तरकटैया. प्रखंड क्षेत्र में शीतलहर से हाड़ कंपाने वाली ठंड ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी है. शाम ढलते ही घना कोहरा के चलते हाथ को हाथ दिखायी नहीं देता है. वहीं सुबह में हाथ व पैर को शून्य कर देता है. ठंड से बच्चे व बूढ़ों को सबसे अधिक परेशानी हो रही है. लेकिन विभागीय स्तर से अभी तक अलाव जलाने व कंबल वितरण करने की राशि भी प्राप्त नहीं हुई है.
BREAKING NEWS
संतसेवी की जयंती समारोह 20 को
संतसेवी की जयंती समारोह 20 को सहरसा मुख्यालय. ब्रह्मलीन संत सदगुरु महर्षि संतसेवी परमहंस जी महाराज की 96 वीं जयंती समारोह बड़े ही हर्षोल्लास के साथ पंचवटी गंगजला में मनायी जायेगी. जयंती समारोह में स्वामी ब्रह्मानंद बाबा, स्वामी देवव्रत बाबा, ज्ञानानंद बाबा एवं अन्य संत महात्मा प्रवचन देंगे. जयंती समारोह को सफल बनाने को लेकर […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement