10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

उम्मीद जगाने वाले शक्षिकों का हो नर्मिाण

उम्मीद जगाने वाले शिक्षकों का हो निर्माण बीएड महाविद्यालय में एक दिवसीय सेमिनार आयोजितशिक्षा की नयी नीति पर हुई परिचर्चा प्रतिनिधि, सहरसा शहरअध्यापक शिक्षा महाविद्यालय व अजीम प्रेमजी फाउंडेशन पटना के संयुक्त तत्वावधान में महाविद्यालय परिसर में नई शिक्षा नीति 2015 पर एक दिवसीय सेमिनार का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की शुरूआत करते हुए महाविद्यालय […]

उम्मीद जगाने वाले शिक्षकों का हो निर्माण बीएड महाविद्यालय में एक दिवसीय सेमिनार आयोजितशिक्षा की नयी नीति पर हुई परिचर्चा प्रतिनिधि, सहरसा शहरअध्यापक शिक्षा महाविद्यालय व अजीम प्रेमजी फाउंडेशन पटना के संयुक्त तत्वावधान में महाविद्यालय परिसर में नई शिक्षा नीति 2015 पर एक दिवसीय सेमिनार का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की शुरूआत करते हुए महाविद्यालय प्राचार्य डॉ राणा जयराम सिंह ने इसके परिप्रेक्ष्य और प्रवृत्ति पर प्रकाश डालते हुए इस प्रकार की नीति निर्माण पर प्रकाश डालने की संभावनाओं की व्याख्या की. ताकि उम्मीद जगाने वाले शिक्षकों का निर्माण हो सके. विषय प्रस्थापन करते हुए इग्नू के क्षेत्रीय निदेशक डॉ शंभु शरण सिंह ने इस विषय पर गहराई व समग्रता से अपनी बातों को रखा तथा यह उम्मीद जतायी कि यह एक सशक्त पहल है. जिससे उम्मीदें केन्द्र तक पहुंच सके. पूरे चर्चा को चार भागों शिक्षा में गुणवत्ता, अध्यापक शिक्षा का दायित्व, विद्यालय में प्रवेश व समानता की शिक्षा, उच्च शिक्षा में शैक्षिक परिदृश्य में वर्गीकृत कर चर्चा की गयी. समूह चर्चा का भी आयोजन किया गया जिसका समेकन अजीम प्रेमजी फाउंडेशन की ओर से डॉ पल्लव कुमार, डॉ अश्वनी त्रिपाठी, प्रत्युष शंकर ने किया. चर्चा में प्रो डॉ अवधेश कुमार सिंह, डॉ रंजीत कुमार सिंह, डॉ केएस ओझा, डॉ अनिलकांत मिश्र, डॉ संजीव कुमार, शिक्षक विनोद कुमार, डॉ पंकज कुमार, डॉ नीलू कुमारी ने भी अपने-अपने विचार रखे. परिचर्चा में सभी प्रतिभागियों का आभार ज्ञापन महाविद्यालय के व्याख्याता डॉ राजीव कुमार सिंह ने किया. फोटो- सेमिनार 21 – सेमिनार में मौजूद प्रतिभागी व श्रोता

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें