कांग्रेस ने सुब्रह्मण्यम स्वामी का फूंका पुतला कांग्रेस अध्यक्ष के खिलाफ षड्यंत्र का लगाया आरोप राष्ट्रपति के नाम डीएम को सौंपा ज्ञापन सहरसा शहर. कांग्रेस अध्यक्षा सोनिया गांधी व उपाध्यक्ष राहुल गांधी के खिलाफ षड्यंत्र को लेकर विरोध मार्च कार्यकर्ताओं ने निकाला. विरोध मार्च के माध्यम से राष्ट्रपति के नाम जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा तथा समाहरणालय गेट के निकट इंदिरा चौक पर मुकदमे के शिकायतकर्ता सुब्रह्मण्यम स्वामी का पुतला फूंका. विरोध मार्च को संबोधित करते हुए कांग्रेस जिलाध्यक्ष प्रो विद्यानंद मिश्र ने कहा कि भाजपा का कांग्रेस मुक्त भारत का नारा अलोकतांत्रिक है. हमलोग इसकी भर्त्सना करते हैं. जिस नेशनल हेराल्ड की स्थापना पंडित नेहरू ने आजादी की लड़ाई में अंग्रेजों के खिलाफ की थी इसको ही आज निशाना बनाया जा रहा है. उन्होंने कहा कांग्रेस की बढ़ती लोकप्रियता से भयभीत भाजपा बदले की भावना से काम कर रही है. विरोध मार्च में रामसागर पांडेय, रामेंद्र प्रताप बब्बू, मो रोजित राइन, कुमार हीरा प्रभाकर, मीर कुद्दुश, साबिर हुसैन, बैजनाथ झा, शोभाकांत झा, भरत झा, नवीन कुमार मिश्र, नजमुल होदा, रमेश यादव, सुदीप कुमार सुमन, मनीष कुमार, धीरज कुमार लालू, विशाल कुमार, गोलू कुमार, हिमांशु, मुकेश झा, वीरेन्द्र नारायण सिंह, छब्बू प्रसाद यादव, चौधरी महेश पासवान आदि शामिल थे. फोटो- पुतला 34- सुब्रमण्यम स्वामी का पुतला जताते कांग्रेसी—-पहली पत्नी के रहते की दूसरी शादी, मचा हंगामा सहरसा शहर. पहली पत्नी के रहते दूसरी शादी करने वाले कबैला रहुला निवासी सच्चिदानंद ठाकुर के पुत्र अरुण ठाकुर को महंगा पड़ा. पहली पत्नी के परिजनों द्वारा हंगामा किये जाने पर पुलिस के हत्थे चढ़ा. जानकारी के अनुसार अरुण ठाकुर की शादी चार वर्ष पूर्व सोनवर्षा राज के बेहट में हुई थी. इधर, अरुण ने नाना के सहयोग से महिषी मुरली की लड़की के साथ रविवार की रात्रि मत्स्यगंधा मंदिर में शादी रचा ली तथा पूर्व में हुई शादी से मुरली निवासी लड़की के पिता को अनभिज्ञ रखा. सोमवार की सुबह पहली पत्नी के परिजनों को इस शादी की जानकारी मिलते ही सभी सहरसा पहुंचे, जहां एक निजी होटल में ठहरे इन सभी पर ग्रामीण आक्रोश व्यक्त करने लगे. इससे लोगों की भीड़ जुट गयी और इसकी सूचना पुलिस को भी दी गयी. —सड़क दुर्घटना में एक जख्मी सहरसा मुख्यालय. रविवार की रात सिमरी बख्तियारपुर से मुबारकपुर ऑटो से जाने के क्रम में गिर कर एक व्यक्ति जख्मी हो गये. जख्मी 65 वर्षीय रफी अहमद ऑटो से घर जा रहा था. इस दौरान घटना घटी. परिजनों ने उन्हें आनन-फानन में उन्हें अस्पताल पहुंचाया. उक्त जानकारी सदर अस्पताल परिसर में जख्मी के परिजन ने दी है. ——प्राथमिकी दर्ज नवहट्टा. डायन कहकर प्रताड़ित करने को लेकर मुरादपुर निवासी रेखा देवी ने गांव के ही इंदल झा, दिवेश सहित अन्य पर प्राथमिकी दर्ज करायी है. ——मारपीट को ले प्राथमिकी नवहट्टा. कुमरौली गांव के हरिश्चन्द्र पासवान ने शाहपुर गांव के सुबोध मुखिया सहित चार व्यक्तियों पर जाति सूचक शब्द कहकर अपमानित करने व मारपीट को लेकर प्राथमिकी दर्ज करायी है. थानाध्यक्ष वकील प्रसाद यादव ने प्राथमिकी दर्ज कर अनुसंधान शुरू कर दिया है. ——साप्ताहिक रामायण गोष्ठी आयोजितसहरसा मुख्यालय. नया बाजार स्थित बाबा नर्मदेश्वर मंदिर परिसर में साप्ताहिक रामायण गोष्ठी हुई, जिसकी अध्यक्षता अच्युतानंद झा ने की. गोष्ठी का आयोजन रविंद्र सिंह की ओर से कराया गया. गोष्ठी में अयोध्याकांड के दोहा संख्या 225 से 236 तक का सस्वर पाठ किया गया. गोष्ठी में कमल किशोर झा, देवकांत राय, दीनानाथ झा, त्रिभुवन गुप्ता, रामशंकर झा, रामजी ठाकुर, अनुरंजन सिंह, रोशन कुंवर, जगन्नाथ झा, महावीर झा, वीणा देवी, मीना देवी, गंगा देवी, कामिनी देवी, मधु देवी, तारा देवी, नीना सिन्हा, कल्पना देवी, कुमकुम देवी, द्रोपदी देवी, लक्ष्मी देवी, शीला देवी, आशा देवी, रामप्यारी देवी, नूतन कुमारी, वीणा देवी, बच्ची देवी, खुशी कुमारी, अंजली कुमारी, जयप्रकाश रजक, सुभाष चंद्र झा, मणिकांत झा आदि मौजूद थे.
कांग्रेस ने सुब्रह्मण्यम स्वामी का फूंका पुतला
कांग्रेस ने सुब्रह्मण्यम स्वामी का फूंका पुतला कांग्रेस अध्यक्ष के खिलाफ षड्यंत्र का लगाया आरोप राष्ट्रपति के नाम डीएम को सौंपा ज्ञापन सहरसा शहर. कांग्रेस अध्यक्षा सोनिया गांधी व उपाध्यक्ष राहुल गांधी के खिलाफ षड्यंत्र को लेकर विरोध मार्च कार्यकर्ताओं ने निकाला. विरोध मार्च के माध्यम से राष्ट्रपति के नाम जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा तथा […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement