14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फिर से जिंदा होगी संस्कृति, कला व परंपरा : मंत्री

फिर से जिंदा होगी संस्कृति, कला व परंपरा : मंत्रीतीन दिवसीय श्री उग्रतारा महोत्सव-2015 का पर्यटन मंत्री अनिता देवी ने किया उद्घाटन स्मारिका का हुआ विमोचन, क्षेत्र के विभिन्न ऐतिहासिक स्थलों का होगा सौंदर्यीकरण फोटो- महोत्सव 5 – वैदिक मंत्रोच्चार के बीच हुआ उग्रतारा महोत्सव का उद्घाटन.प्रतिनिधि, सहरसा कार्यालय जिले के महिषी प्रखंड मुख्यालय स्थित […]

फिर से जिंदा होगी संस्कृति, कला व परंपरा : मंत्रीतीन दिवसीय श्री उग्रतारा महोत्सव-2015 का पर्यटन मंत्री अनिता देवी ने किया उद्घाटन स्मारिका का हुआ विमोचन, क्षेत्र के विभिन्न ऐतिहासिक स्थलों का होगा सौंदर्यीकरण फोटो- महोत्सव 5 – वैदिक मंत्रोच्चार के बीच हुआ उग्रतारा महोत्सव का उद्घाटन.प्रतिनिधि, सहरसा कार्यालय जिले के महिषी प्रखंड मुख्यालय स्थित राजकमल क्रीड़ा मैदान में सोमवार को श्री उग्रतारा महोत्सव-2015 का शुभारंभ किया गया. तीन दिवसीय महोत्सव का दीप जला कर उद्घाटन करने के बाद सूबे की पर्यटन मंत्री अनिता देवी ने कहा कि हमारी संस्कृति, कला व परंपरा, जो विलुप्त होती जा रही है, उन्हें फिर से जिंदा करना होगा. इस क्षेत्र में ऐसे जितने भी धार्मिक व ऐतिहासिक स्थल हैं, उनका विकास व सौंदर्यीकरण करने के लिए मैं हमेशा तैयार हूं व रहूंगी. क्योंकि ऐसे कार्यों से ही हमारी संस्कृति, कला व परंपरा समृद्ध होगी. महिषी की महिमा का किया बखानपर्यटन मंत्री ने महिषी की महिमा का बखान करते हुए कहा कि इस धरती का महत्व प्रागैतिहासिक काल से ही रहा है. जहां शंकराचार्य तक को पराजित होना पड़ा. समारोह के विशिष्ट अतिथि अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री डॉ अब्दुल गफूर ने कहा कि जिले में कई धार्मिक स्थल ऐसे हैं, जिन्हें पर्यटन स्थल के तौर पर विकसित किया जा सकता है. उन्होंने बाबा कारू खिरहरि, सूर्य मंदिर कंदाहा, बनगांव स्थित लक्ष्मीनाथ गोसाईं कुटी, दिवारी स्थान व सोनवर्षा स्थित चंडी स्थान का जिक्र करते हुए पर्यटन मंत्री से इन स्थलों को पर्यटक स्थल के तौर पर विकसित करने का आग्रह किया. समारोह को विधायक रत्नेश सादा, आयुक्त टीएन बिन्धेश्वरी, डीआइजी नागेन्द्र प्रसाद सिंह, डीएम विनोद सिंह गुंजियाल, न्यास समिति के उपाध्यक्ष प्रमिल मिश्रा सहित अन्य ने संबोधित किया. कला-संस्कृति विभाग के उद्घोषक हेमंत कुमार व मुक्तेश्वर मुकेश के संचालन में आयोजित उद्घाटन समारोह में स्वरांजलि के कलाकारों ने स्वागत गीत व नृत्य से समां बांध दी. अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री के दो भतीजों फैजान अली व फरहान अली ने भी स्वागत गीत प्रस्तुत किया. इस मौके पर एसपी विनोद कुमार, डीडीसी दारोगा प्रसाद यादव, एएसपी मृत्युंजय कुमार चौधरी, एसडीपीओ सुबोध विश्वास, सदर एसडीओ मो जहांगीर आलम, ओएसडी अनिल पांडेय, स्थापना उपसमाहर्ता भीम प्रसाद, राजद जिलाध्यक्ष मो ताहिर, रंजीत यादव, शिवशंकर विक्रांत, सियाराम सिंह, विजेंद्र यादव, बबीता देवी सहित अन्य मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें