31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डीजेपीएस में ओलिंपियाड परीक्षा

डीजेपीएस में ओलिंपियाड परीक्षा सोनवर्षा राज. दार्जिलिंग पब्लिक स्कूल, मैना में रविवार को इंटरनेशनल ओलिंपियाड के तहत गणित, विज्ञान व सामान्य ज्ञान की परीक्षा हुई. जिसमें वर्ग एक से तीन तक के सौ छात्र-छात्राओं ने भाग लिया. इंटरनेशनल ओलिंपियाड के तहत आयोजित की गयी परीक्षा के बाबत विद्यालय के प्रधानाध्यापक एसके झा ने बताया कि […]

डीजेपीएस में ओलिंपियाड परीक्षा सोनवर्षा राज. दार्जिलिंग पब्लिक स्कूल, मैना में रविवार को इंटरनेशनल ओलिंपियाड के तहत गणित, विज्ञान व सामान्य ज्ञान की परीक्षा हुई. जिसमें वर्ग एक से तीन तक के सौ छात्र-छात्राओं ने भाग लिया. इंटरनेशनल ओलिंपियाड के तहत आयोजित की गयी परीक्षा के बाबत विद्यालय के प्रधानाध्यापक एसके झा ने बताया कि प्रारंभिक परीक्षा में तीनों वर्गों में सफल छात्र-छात्रा क्रमश: जिला, राज्य व राष्ट्रीय स्तर पर होने वाली परीक्षा में शामिल हो सकेंगे. वहीं मौके पर उपस्थित दार्जिलिंग पब्लिक स्कूल के निदेशक इ अजीत कुमार अनुज ने कहा कि बच्चों के मानसिक विकास के लिए समय-समय पर इस प्रकार की प्रतियोगिता में भाग लेना आवश्यक होता है. मौके पर पीके सिंह, वीरेंद्र कुमार ठाकुर, सुरेंद्र शर्मा, अमृता प्रतीम, रोजालिया, प्रमीला, समन्वयक मान कुमार राय आदि उपस्थित थे. फोटो-ओलिंपियाड परीक्षा में भाग लेते छात्र-छात्राएं —-छात्रवृत्ति राशि वितरित बनमा ईटहरी. मुरली मध्य विद्यालय के प्रधानाध्यापक व रसलपुर पंचायत के मुखिया मनोज कुमार ने मुख्यमंत्री छात्रवृत्ति योजना के तहत वर्ष 2014-15 व 2015-16 में 700 व नैपकिन में 114 छात्राओं को राशि का वितरण किया. मौके पर प्रधानाध्यापक प्रभाशंकर सिंह, वार्ड सदस्य राहुल कुमार, आनंदी यादव, छोटे लाल यादव, अजय कुमार, लालकुन यादव, अमर कुमार, सहायक शिक्षक हरिनंदन यादव, विजय यादव, महिंद्र यादव, रामप्रवेश सादा आदि मौजूद थे. फोटो——-जांच के बावजूद एमडीएम संवेदक के ऊपर नहीं हुई मामला दर्ज बनमा ईटहरी. मध्याह्न भोजन प्रभारी सह डीपीओ नंदकिशोर राम ने पांच दिसंबर को मकदमपुर विद्यालय का निरीक्षण किया था. इस दौरान सील किये गये चावल को विभाग द्वारा जांच किये जाने के बावजूद संवेदक पिंटू रजक के ऊपर बनमा ओपी में मामला दर्ज नहीं कराया गया है. ——श्रद्धांजलि सभा का आयोजन सिमरी बख्तियारपुर . भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी मार्क्सवादी के सहरसा जिला संस्थापक सदस्य कॉ योगेंद्र भगत के दूसरी बरसी पर उच्च विद्यालय मैदान में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता कमलेश्वरी भगत ने की. सभा में सिमरी बख्तियारपुर व सहरसा जिले के सैकड़ों लोगों ने हिस्सा लिया. श्रद्धांजलि की शुरुआत कॉ योगेंद्र भगत के तैलीय चित्र पर पुष्प अर्पित कर किया. सभा को सीपीआइएम बिहार राज्य के मंडल सदस्य कॉ विनोद कुमार, किसान नेता राजेंद्र प्रसाद महतो, सीपीआइ जिला मंत्री हृदय नारायण यादव, कर्मचारी नेता रामाकांत यादव, महेंद्र चौधरी, मो असगर अली, अनिता देवी, संतोष, जनार्दन यादव, जिप उपाध्यक्ष रितेश रंजन, चंद्रमणि, अजय भगत ने संबोधित किया. श्रद्धांजलि सभा में कमलेश्वरी भगत, प्रमोद, मुकेश भगत, संजीव भगत, विवेक, अजय, श्रवण भगत, शिवव्रत भगत, शंकर भगत, मिथिलेश भगत शंभु भगत आदि मौजूद थे. क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन बलवाहाट. प्रखंड के भोटिया में चेताबाबू मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया, जिसका उद्घाटन ओपी अध्यक्ष सुमन कुमार व मुखिया बबली सिंह ने किया. पहला मैच सरोजा व सिटानाबाद के बीच खेला गया. जिसमें सरोजा की टीम विजयी हुई. दूसरा मैच बख्तियारपुर व बलवाहाट के बीच खेला गया. जिसमें बलवाहाट की टीम विजय हुई. वहीं तीसरा मैच शर्मा चौक व चैनपुर के बीच खेला गया. जिसमें शर्मा चौक की टीम विजयी हुई. चौथा मैच सहरसा बनाम खजुरी के बीच खेला जा रहा है. आयोजन कमेटी के साकेत कुमार, भूषण कुमार, छोटू सिंह आलोक, फारूख, लक्ष्मी आदि खिलाड़ी व्यवस्था में लगे थे.—ऑटो के धक्के से एक जख्मी बैजनाथपुर. सौर बाजार थाना क्षेत्र के बैजनाथपुर-सौर बाजार मुख्य मार्ग स्थित पेट्रोल पंप के समीप ऑटो ने एक व्यक्ति को धक्का मार दिया, जिससे वह जख्मी हो गया. जानकारी के अनुसार बैजनाथपुर से जा रही ऑटो नंबर-बीआर-19-इ-3965 सौर बाजार की ओर से जा रही थी. इसी क्रम में चालक का नियंत्रण खो गया. इसी बीच धक्का लगने से चंदौर पंचायत के वार्ड नंबर तीन निवासी तरुण राम का पुत्र सूरज कुमार जख्मी हो गया. मुखिया अवधेश कुमार के सहयोग से इलाज के लिए सौर बाजार पीएचसी पहुंचाया गया. गंभीर स्थिति को देखते हुए चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया. जहां उसे भरती कराया गया. —–न्यायिक हिरासत में जेल भेजा बैजनाथपुर. बैजनाथपुर गांव के पिता स्व राजेश्वर यादव के पुत्र दिनेश यादव को सौर बाजार थाना कांड संख्या-87 वर्ष 2015 के तहत पूर्व से चली आ रही जमीन विवाद को लेकर पुलिस शिविर अध्यक्ष रुदल कुमार व सअनि भूपेंद्र प्रताप सिंह ने शनिवार की रात्रि गिरफ्तार कर लिया. अभियुक्त को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है. —-कुहासे में सड़क दुर्घटना बढ़ी कहरा. बढ़ रहे कुहासे में सड़क दुर्घटना की संख्या में वृद्धि हो रही है. दो दिन पूर्व बनगांव-सुपौल मुख्य मार्ग के वसुदेवा के समीप एक ट्रक मुख्य सड़क के नीचे गड्ढ़े में चला गया. वहीं शनिवार देर रात सहरसा-बरियाही मुख्यमार्ग के ब्रह्मस्थान के समीप सहरसा से विसनपुर जा रही गेहूं से लदी ट्रक नंबर बीआर-19-सी-0541 कुहासे के कारण पलट गयी. —–इलाज के दौरान जख्मी बच्ची की मौत सौर बाजार. थाना क्षेत्र के अर्राहा गांव निवासी मो हलीम की छह वर्षीया पुत्री फातुम खातून का रोड पार करने के क्रम में मैजिक ने कुचल दिया गया, जिसका इलाज के दौरान मौत हो गयी. जानकारी के अनुसार शनिवार की शाम रोड पार करने के दौरान छह वर्षीया बच्ची को मैजिक बीआर-19-जी-3617 द्वारा ठोकर लगी. इससे बच्ची जख्मी हो गयी, जिसका इलाज स्थानीय पीएचसी में कराया जा रहा था. जहां इलाज के दौरान बच्ची की मौत हो गयी. ग्रामीणों के सहयोग से पुलिस ने उक्त मैजिक को पकड़ थाना ले गयी. मृत बच्ची को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें