28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रशक्षिु डीएसपी को बिहरा थाना की कमान

प्रशिक्षु डीएसपी को बिहरा थाना की कमान सहरसा सिटी. पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार ने प्रशिक्षु डीएसपी पोलस्त कुमार को बिहरा थाना की कमान सौंपी है. एएसपी मृत्युंजय चौधरी ने जानकारी देते बताया कि प्रशिक्षण के लिये इन्हें ग्रामीण थाना भेजा गया है. एक महीना तक श्री कुमार थानाध्यक्ष के कर्तव्य का निर्वहन करेंगे. मालूम हो […]

प्रशिक्षु डीएसपी को बिहरा थाना की कमान सहरसा सिटी. पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार ने प्रशिक्षु डीएसपी पोलस्त कुमार को बिहरा थाना की कमान सौंपी है. एएसपी मृत्युंजय चौधरी ने जानकारी देते बताया कि प्रशिक्षण के लिये इन्हें ग्रामीण थाना भेजा गया है. एक महीना तक श्री कुमार थानाध्यक्ष के कर्तव्य का निर्वहन करेंगे. मालूम हो कि सेलेक्शन के बाद पोलस्त कुमार को प्रशिक्षण के लिये सहरसा भेजा गया था. शुक्रवार को बिहरा थाना में योगदान देने के बाद प्रशिक्षु डीएसपी ने कहा कि सहकर्मियों के सहयोग से अपराध नियंत्रण, लोगो को न्याय दिलाने का प्रयास किया जाएगा. ————ठंड से मौत की आशंकाकहरा. प्रखंड क्षेत्र में बढ़ रहे ठंड के कारण आम जनजीवन पर प्रभाव पड़ रहा है. ग्रामीण क्षेत्रों के गरीब परिवार ज्यादा प्रभावित हो रहे हैं. गुरुवार की रात चैनपुर पंचायत के वार्ड संख्या-15 आदा टोला निवासी 45 वर्षीय सूरदास शर्मा की मौत ठंड से हो जाने की बात परिजनों ने बतायी है. घटना के बाद स्थानीय प्रतिनिधि मुरारी झा, देबू ठाकुर, विनय कुमार टिपू झा आदि ने प्रशासन से मृतक को आर्थिक सहायता के साथ-साथ अलाव की मांग की है. ————मंडनधाम का हुआ सीमांकन, होगी घेराबंदी महिषी. आठवीं सदी के मूर्ध्यण्य महामीमांसक पंडित मंडन मिश्र के धाम को अतिक्रमणमुक्त करवाने की दिशा में प्रशासनिक पहल शुरू होने से आमजनों में हर्ष है. जिलाधिकारी के निर्देश पर शुक्रवार के दिन अंचल अमीन नित्यानंद प्रसाद व नवहट्टा अंचल अमीन भगवान प्रसाद ने मंडनधाम की जमीन का पैमाईश कर सीमांकन किया. इस मौके पर मौजूद अंचलाधिकारी रमण कुमार वर्मा ने बताया कि खाता नंबर 4104, खेसरा 8040 में 35 डिसमिल व खाता नंबर 4003 के खेसरा नंबर 8039 में एक एकड़ एक डिसमिल जमीन का सीमांकन हुआ. भूमापी में एएसआई जगदीश यादव सहित अन्य मौजूद थे. सदर एसडीओ जहांगीर आलम ने इस बाबत जानकारी देते हुए बताया कि मंडनधाम को सुरक्षित व संरक्षित करने के लिए चाहरदीवारी से घेराबंदी का प्रस्ताव सरकार को भेजा जायेगा. ———–आईपीवी टीकाकरण का शुभारंभ महिषी. क्षेत्र के नहरवार मध्य विद्यालय परिसर स्थित आंगनबाड़ी केन्द्र में पोलियो से डबल सुरक्षा की मंशा से इनएक्टिवेटेड पोलियो वैक्सीन कार्यक्रम की शुरूआत हुई. प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ एनके सिन्हा ने बच्चों को आईपीबी इंजेक्शन देकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया. श्री सिन्हा ने बताया कि क्षेत्र के सभी 22 केंद्रों पर आईपीबी कार्यक्रम चलाया जा रहा है. इस अवसर पर प्रबंधक रवि खां, ड्रेसर मधुकांत चौधरी, फार्मासिस्ट पुरुषोत्तम भक्त, बीएमसी मानवेन्द्र प्रता, तरूण कुमार व मनोज यादव, एएनएम नीरू सिन्हा आशा कार्यकर्ता रूपम, एडब्ल्यूडब्ल्यू सविता कुमारी, सीएमसी रिंकू कुमारी आदि मौजूद थी. ———-टेंपो-मैक्सी टक्कर में कई घायल महिषी. गुरुवार की रात पूर्वी कोसी तटबंध पर भागवतपुर गांव के समीप घना कुहरा में तेजगति से जा रही टेंपू व मैक्सी टक्कर में टेंपू पर सवार रामदत्तपट्टी सुपौल निवासी चंदेश्वरी सादा गंभीर रूप से जख्मी हो गया. स्थानीय लोगों ने जानकारी देते हुए बताया कि मैक्सी चालक घायलों को घटनास्थल पर छोड़ी गाड़ी लेकर भाग निकला. चंदेश्वरी महपुरा मुसहरी टोला स्थित अपनी बेटी की ससुराल से वापस घर जा रहा था. टेंपू में छह लोग सवार थे. रूबी देवी अनिता कुमारी जयंती सादा, अकाली देवी व रंजन देवी को भी चोट लगी है. थानाध्यक्ष श्रीकांत प्रसाद सिन्हा ने बताया कि एसआई रामइकबाल पासवान घटनास्थल का जायजा लेकर मैक्सी नंबर बीआर-19-9422 को जब्त कर थाना ले आये. चंदेश्वरी की स्थिति को गंभीर देख दरभंगा रेफर कर दिया गया है. ———–क्रय पंजी व वाउचर जमा करने का निर्देश नवहट्टा. बाल विकास परियोजना पदाधिकारी सह अंचलाधिकारी डॉ शफी अख्तर ने 14 दिसंबर तक सभी सेविका को क्रय पंजी व वाउचर जमा करने का निर्देश दिया है. निर्धारित तिथि तक वाउचर व क्रय पंजी जमा नहीं करने की स्थिति में टीएचआर लंबित कर दिया जायेगा. अंचलाधिकारी डॉ अख्तर ने बताया कि बाल विकास परियोजना अंतर्गत महिला सुपरवाइजर सभी 137 सेविका को निर्देश दिया गया है कि निर्धारित तिथि को सामाजिक अंकेक्षण करने हेतु भी निर्देशित किया गया है. ———फाइल चोरी, अज्ञात पर प्राथमिकी नवहट्टा. मध्य विद्यालय मोहनपुर के प्रधानाध्यापक इरशाद अली ने विद्यालय से महत्वपूर्ण फाइल चोरी हो जाने को लेकर अज्ञात लोगोंं पर प्राथमिकी दर्ज कराई है. स्थानीय थाना मे दिये आवेदन में प्रधानाध्यापक ने कहा है कि मैं दो दिनों से आकस्मिक अवकाश पर था जब मैं विद्यालय वापस आया तो विद्यालय का ताला तोड़कर सभी महत्वपूर्ण फाइल चोरी कर ली गयी. आवेदन में यह भी कहा गया है कि छात्रवृत्ति, पोशाक, उपयोगिता सहित विभिन्न मद के कागजात कार्यालय से गायब है. थानाध्यक्ष ने प्राथमिकी दर्ज कर अनुसंधान शुरू कर दिया है. ————–कूड़े की ढ़ेर से बढ़ी परेशानी सहरसा शहर. नगर परिषद की उदासीनता के कारण हटियागाछी चौक् पर गंदगी का अंबार लगा है. सफाई कर्मी के मनमानी के कारण इस मुख्य सड़क पर चलना कठिन हो गया है. सफाई कर्मी द्वारा हटियागाछी चौक के सड़क किनारे विभिन्न जगहों पर कूड़े का ढ़ेर जमा कर दिया गया है. जिससे उठ रही बदबू से दुकानदार परेशान हैं. वहीं राह चलने वाले भी अपनी नाक बंद करने को मजबूर हैं. कई दुकानदारों ने बताया कि सफाई कर्मी को जब कचरे उठाने की बात कहते हैं तो नगर परिषद के ये कर्मी पैसे की मांग करते हैं. पैसा नहीं देने पर दुकानों के आगे अन्यत्र का कूड़ा भी जमा कर देते हैं. जिससे दुकान चलना तो दूर की बात दुकान पर बैठना तक कठिन कार्य है. ————-विहिप की बैठक सहरसा शहर. विश्व हिन्दू परिषद की बैठक प्रदेश मंत्री जवाहर झा की अध्यक्षता में संतनगर स्थित क्रांति कुंज में की गयी. बैठक में बजरंग दल के विकास एवं कर्तव्य की चर्चा की गयी. बैठक को संबोधित करते प्रदेश मंत्री श्री झा ने हिन्दुओं के अधिकार रक्षा व संस्कार पर प्रकाश डाला. उन्होंने कहा कि प्रत्येक रविवार को कहीं न कहीं मंदिरों में बैठक पूजा अर्चना करनी चाहिए. संयोजक कृष्ण कुमार क्रांति ने वार्डों की समिति बनाकर संयोजकों की घोषणा करते हुए दल द्वारा हिन्दुओं की एकता व अखंडता पर खड़ा रहने की बात कही. बैठक में राधाकृष्ण त्यागी, शारदा कांत झा आकाश सिंह, आशिष कुमार, सुमन कुमार, दिवाकर कुमार, कुंदन कुमार, श्रवण कुमार, अजीत कुमार, संजीत कुमार सहित अन्य मौजूद थे. ——–घोड़ी बरामदगी को ले दिया आवेदन बैजनाथपुर. घोड़ी चोरी को लेकर बख्तियारपुर थाना क्षेत्र के सकरा पहाड़पुर निवासी तारणी यादव ने अपनी घोड़ी बरामद करने को लेकर सौर बाजार थाना में आवेदन दिया है. आवेदन में कहा है कि पूर्वी सहुरिया निवासी दिलीप यादव एवं प्रदीप यादव ने सोनपुर मेला घोड़ी खरीदने गये. लेकिन घोड़ी नहीं खरीद कर सुपौल से आगे बीच सुनसान में करीब दो बजे रात्रि चार दिसंबर को आकर रुक गये. जैसे ही सोनपुर मेला से निकलकर सुपौल से आगे निकला तो चार-पांच अज्ञात व्यक्ति एवं दोनों मिलकर पीकअप वैन कावे रोक लिया. थ्रीनट दिखाते हुए जोर-जबरदस्ती पीकअप वैन गाड़ी से घोड़ी उतारकर अपनी पीकअप वैन पर लाद लिया और कहा कि घोड़ी छोड़ कर चले जाओ नहीं तो जान से मार दूंगा. वहां रहने का भी जगह नहीं था. बहुत कठिनाईयों से रात गुजारना पड़ा. दोनों मिलकर धमकी दिया है कि इस घोड़ी के बारे में कहीं पर भी बोला तो तुमको कभी भी किसी भी समय जान से मार दूंगा. मैं हरिहर क्षेत्र सोनपुर मेला मालिक बच्चा सिंह से घोड़ी खरीदा हूं. रसीद क्रमांक नंबर 773 है. सौर बाजार थाना अध्यक्ष रणवीर कुमार, सअनि उपेन्द्र शर्मा ने कहा कि जांच कार कार्रवाई की जायेगी. —————-एनएसएस ने लगाया मुफ्त स्वास्थ्य शिविर सहरसा शहर. राष्ट्रीय सेवा योजना द्वारा लगाये गये सात दिवसीय शिविर में शुक्रवार को राजेन्द्र मिश्र महाविद्यालय प्राचार्य डॉ पीसी खां की अध्यक्षता में स्वास्थ्य शिविर लगाया गया. शिविर में सदर अस्पताल के चिकित्सक डॉ ललन यादव एवं सुलेखा कुमारी द्वारा टोले के स्त्री-पुरुष एवं बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया. गंभीर रूप से बीमार मरीजों को सदर अस्पताल रेफर किया गया. छोटी बीमारियों में जांच कर मुफ्त दवा दी गयी. चिकित्सकों व शिविर के कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ ललितनारायण मिश्र ने टोले के लोगों को बीड़ी, गुटखा, शराब, खैनी आदि मादक पदार्थों से होने वाली हानि व परहेज के लिए आग्रह किया. इस अवसर पर सुरेश राय, यदुनंदन चौधरी, सेविका पूनम देवी, जयप्रकाश दास, स्वामी पवन मेहता ने शिविर को सफल बनाया जबकि छात्रों में मनखुश, आनंद, अभिषेक आदि ने सराहनीय योगदान दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें