15 हजार घूस लेते जमुई बीइइओ गिरफ्तारनिगरानी की टीम ने दबोचाशिक्षा समिति के सचिव के पद पर बहाल करने के लिए मांगे थे 26 हजार रुपयेफोटो : 1(जमुई बीइइओ मो मजहर आलम को ले जाती निगरानी पुलिस)प्रतिनिधि, जमुई सदर प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी मो मजहर आलम को शुक्रवार को प्रखंड संसाधन केंद्र परिसर स्थित कार्यालय से निगरानी पुलिस ने जनता उच्च विद्यालय अड़सार (जमुई) के सेवानिवृत लिपिक मो बहाबउद्दीन से 15 हजार रुपये रिश्वत लेते गिरफ्तार कर लिया. मो बहाबउद्दीन की पुत्री शाहीन परवीन को शिक्षा समिति के सचिव के पद पर बहाल करने के लिए बीइइओ ने 26 हजार रुपये की मांग की थी. बहाबउद्दीन ने निगरानी में इसकी लिखित शिकायत की थी. आवेदन के सत्यापन के बाद निगरानी के डीएसपी विनय कुमार व निरीक्षक मिथलेश जायसवाल ने पुलिस के सहयोग से मजहर आलम को गिरफ्तार कर लिया. बीइइओ को गिरफ्तार करने के बाद निगरानी विभाग की टीम उसे लेकर खैरा मोड़ के पास उनके आवास पर ले गयी. वहां कई कागजात को जब्त कर निगरानी विभाग की पुलिस बीइइओ को अपने साथ लेकर पटना के लिए रवाना हो गयी. क्या है मामलाअड़सार निवासी मो बहाबउद्दीन ने मध्य विद्यालय अड़सार में विद्यालय शिक्षा समिति के सचिव के पद पर कार्यरत अपनी पुत्री शाहीन परवीन को बीइइओ द्वारा बार-बार पत्र निकाल कर हटा दिये जाने और पुन: बहाल करने के नाम पर राशि की मांग किये जाने को लेकर निगरानी में लिखित शिकायत की थी. कुछ दिन पूर्व बीइइओ मो मजहर आलम द्वारा शाहीन को शिक्षा सचिव के पद पर बहाल करने के लिए 26 हजार रुपये की मांग की गयी थी और फिलहाल 15 हजार रुपये देने पर बहाल कर देने की बात कही गयी थी. निगरानी विभाग द्वारा बीइइओ को रंगे हाथ पकड़ने के लिए पांच दिन पूर्व से ही सादे लिवास में कुछ कर्मियों को बीआरसी कार्यालय के आसपास तैनात कर दिया गया था और वे बहाबउद्दीन से लगातार संपर्क बनाये हुए थे तथा बीइइओ पर भी नजर रख रहे थे. आखिर शुक्रवार को दोपहर में निगरानी की टीम ने बीइइओ को रंगे हाथ पकड़ ही लिया.
BREAKING NEWS
15 हजार घूस लेते जमुई बीइइओ गिरफ्तार
15 हजार घूस लेते जमुई बीइइओ गिरफ्तारनिगरानी की टीम ने दबोचाशिक्षा समिति के सचिव के पद पर बहाल करने के लिए मांगे थे 26 हजार रुपयेफोटो : 1(जमुई बीइइओ मो मजहर आलम को ले जाती निगरानी पुलिस)प्रतिनिधि, जमुई सदर प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी मो मजहर आलम को शुक्रवार को प्रखंड संसाधन केंद्र परिसर स्थित कार्यालय […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement