डकैती की योजना बनाते तीन अपराधी कट्टा के साथ धरायेसदर थाना क्षेत्र के सिमराहा से हुई गिरफ्तारी सहरसा सिटी. सदर थाना क्षेत्र के सिमराहा स्थित बनवारी शंकर कॉलेज के समीप डकैती की योजना बनाते तीन अपराधियों क ो पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. वही दो अपराधी भागने में सफल रहे. सदर थाना में आयोजित प्रेसवार्ता को संबोधित करते एएसपी मृत्युंजय चौधरी ने बताया कि गुरुवार को सदर थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह को गुप्त सूचना मिली कि कुछ अपराधी बनवारी शंकर कॉलेज के समीप अपराध की योजना बना रहे हैं. सूचना पर जब थानाध्यक्ष व पुलिस बल वहां गये तो देखा कि पांच युवक आपस में बातचीत कर रहे थे. पुलिस को देखते ही सभी युवक भागने लगे. पुलिस ने बाइक (बीआर 11 यू 4088) पर बैठे दो युवक व बाइक से उतरकर भाग रहे एक युवक क ो गिरफ्तार किया. पूछताछ में युवकों ने अपना नाम खजूरी सौरबाजार निवासी शैलेंद्र कुमार यादव, पूर्णिया जिले के जानकी नगर निवासी अमित यादव व तीसरा युवक जानकी नगर पूर्णिया निवासी मो कुरबान बताया. तलाशी के क्रम में अमित यादव के पास से एक देशी कट्टा, एक गोली व एक मोबाइल, शैलेंद्र यादव के पास से एक मोबाइल मिला. पूछताछ में दो अपराधी के भागने की बात स्वीकारी है. उन्होनें कहा कि फरार हुए अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. मौके पर सदर एसडीपीओ सुबोध विश्वास, प्रशिक्षु डीएसपी पोलस्त कुमार, सदर थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह मौजूद थे. ————–अवैध हथियार के साथ दो गिरफ्तार सहरसा सिटी. सदर थाना क्षेत्र के हनुमान चौक पर अवैध हथियार के साथ घुम रहे दो युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. सदर थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने बताया कि पकड़े गये हनुमान चौक निवासी मोनू सिंह व सुपौल जिले के कमलपुर पिपरा निवासी केशव झा पर पुअनि नीतेश कुमार के बयान पर मामला दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है. उन्होने बताया कि पुअनि नीतेश कुमार सशस्त्र जवानों के साथ दिवा गस्ती पर थे कि सूचना मिली कि हनुमान चौक पर कुछ स्थानीय युवक संदिग्ध गतिविधि के साथ चहलकदमी कर रहा है. चौक स्थित चाय दुकान पर बैठे दो युवकों ने भागने का प्रयास किया. जिसे पुलिस जवान व पैंथर टीम ने पकड़ लिया. तलाशी के दौरान मोनू सिंह के पास से लोडेड पिस्तौल, मोबाइल व केशव के पास से एक मोबाइल बरामद हुआ. फोटो- गिरफ्तार 11- पुलिस की गिरफ्त में पकड़े गए दो बदमाश——————लूटकांड का आरोपी रवि भगत गिरफ्तार सहरसा सिटी. सदर थाना क्षेत्र में लूट का अंजाम देकर फरार चल रहे शारदा नगर सहरसा निवासी रवि भगत को पुलिस ने धर दबोचा. सदर थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने बताया कि बीते 26 नवंबर को सिमराहा बायपास रोड स्थित बनवारी शंकर कॉलेज के समीप हुई 52 हजार की लूट में पुलिस को इसकी तलाश थी. घटना के बाद से वह फरार चल रहा था. गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया. मालूम हो कि बीते 26 नवंबर को बलवाहाट ओपी क्षेत्र के भोटिया निवासी प्रभाकर सिंह से बाइक सवार अज्ञात अपराधियों ने 52 हजार रुपया छीन लिया था. घटना के बाद पुलिस अपराधी की गिरफ्तारी के लिये प्रयासरत थी. थानाध्यक्ष ने बताया कि पुलिस पूछताछ में आरोपी ने अपनी संलिप्तता स्वीकार कर ली है. फोटो-गिरफ्तार 12- गिरफ्तार रवि भगत
BREAKING NEWS
डकैती की योजना बनाते तीन अपराधी कट्टा के साथ धराये
डकैती की योजना बनाते तीन अपराधी कट्टा के साथ धरायेसदर थाना क्षेत्र के सिमराहा से हुई गिरफ्तारी सहरसा सिटी. सदर थाना क्षेत्र के सिमराहा स्थित बनवारी शंकर कॉलेज के समीप डकैती की योजना बनाते तीन अपराधियों क ो पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. वही दो अपराधी भागने में सफल रहे. सदर थाना में आयोजित प्रेसवार्ता […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement