19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

क्लेट का बिहार टॉपर बना सहरसा का लक्ष्मीनाथ

क्लेट का बिहार टॉपर बना सहरसा का लक्ष्मीनाथ संपूर्ण भारत में मिला 15वां स्थान, एमएमटीसी में उपप्रबंधक का मिला नियुक्ति पत्रएनएचपीसी के लीगल एडवाइजर के एक पद के लिए भी हुआ सफल प्रतिनिधि, सहरसा मुख्यालयकोसी चौक स्थित जीपीएस के निदेशक बिरेंद्र कुमार साहा एवं सुमित्रा देवी क ा पुत्र लक्ष्मीनाथ क्लेट का बिहार टॉपर बन […]

क्लेट का बिहार टॉपर बना सहरसा का लक्ष्मीनाथ संपूर्ण भारत में मिला 15वां स्थान, एमएमटीसी में उपप्रबंधक का मिला नियुक्ति पत्रएनएचपीसी के लीगल एडवाइजर के एक पद के लिए भी हुआ सफल प्रतिनिधि, सहरसा मुख्यालयकोसी चौक स्थित जीपीएस के निदेशक बिरेंद्र कुमार साहा एवं सुमित्रा देवी क ा पुत्र लक्ष्मीनाथ क्लेट का बिहार टॉपर बन जिले का नाम गौरवान्वित किया है. कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट में उसे संपूर्ण भारत में 15वां स्थान मिला है. उसे एमएमटीसी में उप प्रबंधक (विधि) का नियुक्ति पत्र मिला है. लक्ष्मीनाथ ने एनएचपीसी, जम्मू द्वारा आयोजित लीगल एडवाइजर के एक पद के लिए ली गयी परीक्षा में भी सफलता पायी है. अपने पिता के सानिध्य में रहकर स्थानीय ज्ञान सरोवर पब्लिक स्कूल से प्राइमरी की शिक्षा प्राप्त करते लक्ष्मीनाथ ने सैनिक स्कूल, भुवनेश्वर से दसवीं तक की पढ़ाई की. विकास विद्यालय, रांची से बारहवीं करने के बाद चाणक्या नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी से स्नातक व कुरूक्षेत्र विश्वविद्यालय से एलएलएम की पढ़ाई की है. बीते वर्ष लक्ष्मीनाथ की बड़ी बहन नूतन को भी बीपीएससी द्वारा आयोजित बिहार न्यायिक सेवा की परीक्षा में सफलता मिली थी. जिले से अकेली सफल हुई छात्रा नूतन अभी ट्रेनिंग में है. लक्ष्मीनाथ की सफलता पर हर्ष जताते चिल्ड्रेन स्कूल्स एसोसिएशन के अध्यक्ष राम सुंदर साहा ने कहा कि यह परिवार प्रमंडलीय मुख्यालय का गौरव है. जहां पहले एक लड़की को न्यायिक सेवा में सफलता मिली और अब एक लड़के ने क्लेट में सफलता पाकर परिवार सहित जिले का मान बढ़ाया है. बधाई देने वालों में सदाशिव झा सहित विजय कुमार राय, धनानंद सिंह, पीएन झा, भवेश झा, नवल किशोर झा, विष्णुदेव यादव, बिमल किशोर झा, नरेंद्र यादव, आलोक कुमार व अन्य शामिल हैं. फोटो- लक्ष्मी 5- माता पिता के साथ सफल लक्ष्मीनाथ

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें