14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एकांकी नाटक में पंचकोसी, लोक नृत्य में शशि सरोजनी चयनित

एकांकी नाटक में पंचकोसी, लोक नृत्य में शशि सरोजनी चयनित जिला युवा उत्सव में नये प्रतिभावान कलाकारों ने दिखाया जौहर चयनित कलाकार राज्यस्तरीय उत्सव में करेंगे शिरकत प्रतिनिधि, सहरसा सदर नये प्रतिभावान कलाकारों को मंच प्रदान करने व उनके अंदर निखार लाने के उद्देश्य से कला संस्कृति व युवा विभाग के सौजन्य से जिला प्रशासन […]

एकांकी नाटक में पंचकोसी, लोक नृत्य में शशि सरोजनी चयनित जिला युवा उत्सव में नये प्रतिभावान कलाकारों ने दिखाया जौहर चयनित कलाकार राज्यस्तरीय उत्सव में करेंगे शिरकत प्रतिनिधि, सहरसा सदर नये प्रतिभावान कलाकारों को मंच प्रदान करने व उनके अंदर निखार लाने के उद्देश्य से कला संस्कृति व युवा विभाग के सौजन्य से जिला प्रशासन द्वारा बुधवार को जिलास्तरीय युवा उत्सव में विभिन्न विधाओं के कलाकारों ने राज्यस्तरीय प्रतियोगिता के चयन के लिए अपने प्रतिभा का जौहर दिखाया. सुपर बाजार स्थिति संत लक्ष्मीनाथ गोसाईं कला भवन में आयोजित जिलास्तरीय युवा उत्सव का उद्घाटन डीआरडीए निदेशक रामसूचित शर्मा व वरीय उपसमाहर्ता जनार्दन कुमार सहित निर्णायक मंडल द्वारा सामूहिक रूप से दीप प्रज्वलित कर किया गया. लोक गीत-नृत्य व शास्त्रीय संगीत सहित एकांकी नाटक के इस प्रतियोगिता में दर्जनों प्रतिभागी अपने-अपने प्रतिभा का प्रदर्शन किया. एकांकी नाटक की प्रस्तुति में लगातार आठवीं बार पंचकोसी सांस्कृतिक मंच के कलाकारों ने राज्यस्तरीय प्रतियोगिता के लिए चयनित हुए. स्व डॉ मनोरंजन झा की मूल कृति-ईंट उगहनी का नाट्य रूपांतरण कर अमित जयजय के निर्देशन में एक नारी की वेदना और सामंतवादी विचारधारा को इस नाटक के जरिये प्रस्तुत किया गया. नाटक में विकास भारती, श्वेता कुमारी, राजनंदिनी कुमारी, निक्की कुमारी, संतोष मिश्रा, मिथुन राम, अमित कुमार अंशु सहित अन्य कलाकारों ने जीवंत अभिनय कर लेखक की कल्पना और नाट्य निर्देशन की कल्पना को मंच पर प्रस्तुत कर मौजूद दर्शकों को भाव विभोर कर दिया. मालूम हो कि पिछले आठ वर्षों से जिला युवा उत्सव में पंचकोसी के कलाकार चयनित होकर राज्य एवं राष्ट्रीय युवा उत्सव में शिरकत कर इस जिले को गौरवान्वित किया है. समूह लोक नृत्य की प्रतियोगिता में शशि सरोजनी रंगमंच सेवा संस्थान के कलाकारों ने चंद्रकिरण रीना के नेतृत्व में लोक गीत झूमका के संग पिया नथिया दिया दअ की धुन पर खूबसूरत नृत्य की प्रस्तुति देकर इस वर्ष भी राज्यस्तरीय युवा उत्सव की प्रतियोगिता के लिए चयनित हुए. टीम के कलाकारों में रूबी यादव, मोनी कुमारी, निशा कुमारी, शालिनी शर्मा, हंसिका गुप्ता, कृति भगत, नेहा कुमारी ने खूबसूरत नृत्य की समां बांध जिला युवा उत्सव में चार चांद लगाने का काम किया. सुगम संगीत प्रतियोगिता में कुमारी रंजना मिश्रा, साक्षी कुमारी, ब्रजेश कुमार, सुधीर कुमार, शास्त्रीय गायन में निर्मल कुमार, हरिलाल कुमार सम्मिलित हुए. वक्तृता में रौशन कुमार झा, मोनू कुमार झा, रूपेश कुमार की प्रस्तुति से जिले के नये प्रतिभावान कलाकार को सुनने व देखने का लोगों को मौका मिला. लोक गाथा भगैत के प्रतियोगिता में राधेश्याम कुमार एवं साथी की खूबसूरत प्रस्तुति से दर्शक मोहित हुए. इस प्रतियोगिता में राज्यस्तरीय के लिए इनका चयन हुआ. निर्णायक मंडल में डॉ विनय चौधरी, मुक्तेश्वर प्रसाद सिंह, प्रो गौतम सिंह, डॉ गिरीधर श्रीवास्तव पुटिश, अमरेंद्र मिश्र आगा, रंजना नारायण, आरती सिंह, अभय कुमार मनोज, अनिल मिश्रा, अरुण कुमार परासर सहित अन्य लोगों का सराहनीय योगदान रहा.फोटो-युवा 19 व 20- कार्यक्रम का उद्घाटन करते अतिथि व कार्यक्रम प्रस्तुत करते कलाकार

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें