मोबाइल दुकान में लाखों की चोरी
सिमरी नगर : सलखुआ थाना अंतर्गत कोपरिया स्टेशन के ठीक सामने की एक मोबाइल दुकान में शनिवार की रात चोरों ने हाथ साफ कर लिया़ जानकारी के अनुसार शनिवार की रात गुड्डू कुमार सादा की मोबाइल की दुकान से चोर लगभग एक लाख का मोबाइल,कम्प्यूटर सहित कई चीजों को चुरा ले गया़ सुबह जब अपनी दुकान खोली तो उसे दुकान मे अस्त-व्यस्त सामान देखा.
पीडि़त दुकानदार ने बताया कि चोरों ने दुकान के पीछे की खिड़की को तोड़कर दुकान मे प्रवेश कर घटना को अंजाम दिया. सूचना मिलते ही सलखुआ थानाध्यक्ष तरूण कुमार तरूणेश घटनास्थल पहुंच मामले की जानकारी ली. थानाध्यक्ष ने बताया कि मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है. फोटो-चोरी 23- चोरी के बाद दुकान में बिखरे पड़े सामान