10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सिमरी बख्तियारपुर की सुरक्षा व्यवस्था भगवान भरोसे

सिमरी नगर : दिसंबर की शुरुआत के साथ ही ठंड और कुहासे की वजह से रात गहरी और सुनसान होने लगी है और जिसकी वजह से सुरक्षा की जरूरत बढ़ गई है और इन्ही सुरक्षा गतिविधियों का जायजा लेने हमने गुरुवार की देर रात्रि सिमरी बख्तियारपुर के विभिन्न इलाकों का जायजा लिया. जिसमे यह स्पष्ट […]

सिमरी नगर : दिसंबर की शुरुआत के साथ ही ठंड और कुहासे की वजह से रात गहरी और सुनसान होने लगी है और जिसकी वजह से सुरक्षा की जरूरत बढ़ गई है और इन्ही सुरक्षा गतिविधियों का जायजा लेने हमने गुरुवार की देर रात्रि सिमरी बख्तियारपुर के विभिन्न इलाकों का जायजा लिया.

जिसमे यह स्पष्ट हो गया कि रात मे सिमरी बख्तियारपुर की सुरक्षा भगवान भरोसे है़रात 11 बजकर 55 मिनट, कानू टोला आधी रात का वक्त था़ हमने सुरक्षा जायजा लेने की शुरुआत कानू टोला से की़ पूरा मोहल्ला नींद की आगोश मे था़ पास के विवाह भवन मे एक कार्यक्रम चल रहा था़ जिससे लोग घर लौट रहेथे़

चौक के पास खड़े एक व्यक्ति से हमने जब सुरक्षा सम्बन्धी बातों पर चर्चा शुरू की तो उन्होंने कहा कि भैया, रात मे ना थाना की गश्ती टीम घुमती और ना ही कोई चौकीदाऱ रात 12 बजकर 33 मिनट, मुख्य बाजारकानू टोला से जायजा लेने के बाद हम पोस्ट ऑफिस गली से होते हुए मुख्य बाजार पहुंचे़ बाजार पहुंचते ही हमारी मुलाकात सुरक्षा में लगे नेपाली चौकीदार से हुई़ उससे बातचीत हो ही रही थी कि बिजली चली गई़ बिजली के कटते ही पूरे बाजार मे और अंधकार छा गया़

बाजार मे काफी देर बिताने के बावजूद हमें एक नेपाली चौकीदार को छोड़ कोई अन्य सुरक्षा संभालते नही दिखा़ पूरे मार्केट मे ना पुलिस जीप घुमती दिखी और ना ही कोई अन्य चौकीदाऱरात 12 :50 मिनट, हाई स्कूल फिल्डबिजली लगभग पांच मिनट बाद आ गई और हम हाई स्कूल गली होते हुए हटियागाछी की ओर बढ़ गये़ हटियागाछी मे घुसने से पूर्व हमने हाई स्कूल फिल्ड का जायजा लेना जरूरी समझा़ हाई स्कूल फिल्ड पर हम पहुंचे ही थे कि दो व्यक्ति हमें देख भागने लगे़ उनके हाथ मे शीशे की बोतल दिखी.

जिसे देख हम समझ गये की हमने पियक्कड़ की पार्टी मे खलल डाल दिया़रात 1 बजकर 25 मिनट, रानीबागरात लगभग डेढ़ बजे के लगभग हम सिमरी बख्तियारपुर स्टेशन चौक से मालगोदाम होते हुए रानीबाग के लिए निकले़ रास्ते मे ना कहीं हमें कोई चौकीदार दिखा और ना हमें बख्तियारपुर पुलिस की जीप़ ज्ञात हो

कि कुछ महीनों पूर्व इसी रोड मे एक इलेक्ट्रोनिक्स दुकान मे चोरी हुई थी़ घटना के वक्त सुरक्षा बढ़ाने सम्बन्धी काफी चर्चाओ का दौर चला था. परन्तु वक्त की आगोश मे मुद्दे शांत हो गये़ अब हम रानीबाग पहुंचे. जहां हमने लगभग आधे घंटे तक सुरक्षा जायजा लिया़ सड़क पर इक्का-दुक्का मोटर साईिकल चल रहे थे और सुरक्षा प्रहरियों की उपस्थिति के नाम पर जमीनी हकीकत शून्य दिखा़फोटो – सिमरी 21- रात मे मुख्य बाजार मे घूमता चौकीदार

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें