ग्रामीण खुद से जुटे सफाई में कल से शुरू होगा नौ दिवसीय विष्णु विराट महायज्ञ सोनवर्षा राज . प्रखंड क्षेत्र के सोहा गांव में 30 नवंबर से आयोजित होने वाले नौ दिवसीय विष्णु विराट महायज्ञ की तैयारी का शनिवार को सीओ रामावतार यादव ने जायजा लिया. सीओ ने यज्ञ स्थल पर कमेटी के सदस्यों से विधि व्यवस्था की जानकारी लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिया. उन्होंने कमेटी के सदस्यों के अनुरोध पर नौ दिन विशेष पुलिस बल की अस्थायी प्रतिनियुक्ति करने, अग्निशामक दस्ता व मेडिकल टीम की व्यवस्था करने का आाश्वासन दिया. सीओ ने कमेटी को सदस्यों की विधि व्यवस्था संचालन के लिये एक सूची स्थानीय थाना में जमा करने का निर्देश दिया. वही सोहा ग्रामवासी व यज्ञ कमेटी के सदस्यों के द्वारा पूरे गांव की साफ -सफाई की जा रही है. फोटो- सड़क 13 – सड़क की सफाई करते ग्रामीण—-पुलिस कैंप के सामने दुकान में चोरी बैजनाथपुर . सौरबाजार थाना क्षेत्र के समदा बाजार स्थित पुलिस कैंप के सामने शुभम स्टेशनरी में चोरों ने ताला तोड़ कर चोरी कर ली. सौर बाजार थाना को दिये आवेदन में दुकानदार दिनेश सिंह ने कहा कि शुक्रवार की रात नौ बजे दुकान बंद कर घर चला गया. देर रात फोन पर सूचना मिली कि दुकान में चोरी हो गयी है. दुकान जाने पर पता चला कि चोरों ने 25 हजार रुपये का किताब व पांच हजार नकदी की चोरी कर ली. इस बाबत थानाध्यक्ष रणवीर कुमार ने कहा कि मामला दर्ज कर कार्रवाई की जायेगी. —-केंद्र सरकार करना चाह रही है शिक्षा का बाजारीकरण : कन्हैया सहरसा शहर. केंद्र सरकार डब्लूटीओ के साथ समझौता कर शिक्षा का बाजारीकरण करना चाह रही है. जब शिक्षा, स्वास्थ्य का बाजारीकरण हो जायेगा तो सरकार के पास जनता के लिए कोई कार्य नही बचेगा. यह बातें गांधी पथ स्थित एआइएसएफ कार्यालय में आयोजित प्रेसवार्ता को संबोधित करते जेएनयू छात्र संघ अध्यक्ष कन्हैया कुमार ने कही. उन्होंने कहा कि जेनेवा में 15 दिसंबर को डब्लूटीओ की होने वाली बैठक में यदि पीएम शिक्षा से संबंधित समझौता करेंगे तो उच्च शिक्षा लोगों से दूर हो जायेगी. लगभग सभी छात्र संगठन इसका विरोध कर रहे हैं. सरकार के इस समझौते के खिलाफ देशव्यापी आंदोलन के लिये छात्रों को जागरूक किया जा रहा है. इसी संदर्भ में वह बिहार दौरे पर आये हैं. देश व्यापी आंदोलन के तहत सात दिसंबर को जंतर मंतर पर, आठ दिसंबर को डब्लूटीओ कार्यालय व नौ दिसंबर को संसद भवन पर धरना प्रदर्शन किया जायेगा. मौके पर राज्य सचिव सुशील कुमार, जिलाध्यक्ष चौसन कुमार, शंकर कुमार, कुणाल किशोर, नीतेश कुमार सहित अन्य मौजूद थे. फोटो- जेएनयू 14 – संबोधित करते जेएनयू छात्र संघ के अध्यक्ष कन्हैया कुमार–इंटर स्टेट क्रिकेट आज से सहरसा सिटी. एसएनएस कॉलेज मैदान पर आठ दिवसीय जयनारायण सिंह स्मृति इंटर स्टेट क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है. टाउन क्रिकेट क्लब के तत्वावधान में 29 नवंबर से शुरू हो रही प्रतियोगिता में आठ टीम दरभंगा, पूर्णिया, भागलपुर, सहरसा, सुपौल, मधेपुरा, खगड़िया, बलिया की भाग लेगी. टूर्नामेंट का उद्घाटन राजद नेता छत्री यादव करेंगे. प्रतियोगिता को सफल बनाने में आयोजन समिति के अध्यक्ष शंभु कुमार सिंह, टाउन क्रिकेट क्लब के अध्यक्ष मसूद आलम, दिनेश सिंह, नसीम आलम, उमर हयात, महबूब आलम, चंदन कुमार सहित अन्य लगे हुए हैं. —सीपीआइ नेता ने जख्मी से की मुलाकात सहरसा शहर . जिले के डरहार ओपी क्षेत्र के हाटी बरियाही गांव में दबंगों द्वारा की गयी दलितों की पिटाई में जख्मी हुए लोगों से सीपीआइएम राज्य सचिव अवधेश कुमार ने सदर अस्पताल पहुंच मुलाकात की. उन्होंने कहा कि बेदखली का खतरा पूरे बिहार में तेज हो गया है. नये धनाढ़य दबंगों द्वारा परचाधारी को जबरन बेदखल किया जा रहा है. प्रशासन के सामने दबंगों द्वारा मारपीट से ऐसा प्रतीत होता है कि प्रशासन भी उसके साथ है. उन्होंने कहा कि बिहार सरकार पूरी तरह विफल साबित हो रही है. सरकार परचाधारी को दखल दिलाने की बात करती है, लेकिन दखलकार दलित महादलित को भी बेदखल किया जा रहा है. तीन दिन बाद भी हमलावार पकड़े नहीं गये हैं. अगर प्रशासन जल्द कार्रवाई नहीं करेगी तो पार्टी राज्यव्यापी आंदोलन करेगी. मौके पर राज्य सचिव मंडल सदस्य विनोद कुमार, रंधीर कुमार, गणेश प्रसाद सुमन, मो तोहिद आलम, रामचंद्र महतो, रामाकांत राय सहित अन्य मौजूद थे.फोटो- मरीज 15 – दलित से मिलने अस्पताल पहुंचे सीपीआइएम राज्य सचिव अवधेश कुमार—एटीएम की लाइट खराबसहरसा नगर. शहर के गंगजला चौक पर लगी एक्सिस बैंक की एटीएम अंधेरे में डूबी रहती है. स्थानीय उपभोक्ताओं के शाम के बाद राशि निकालने में परेशानी होती है. उपभोक्ताओं ने बताया कि बीते चार दिनों से एटीएम के अंदर की लाइट खराब है. —मिट्टी से है परेशानीसहरसा नगर. सड़क निर्माण एजेंसी की लापरवाही की वजह से स्थानीय राहगीरों को परेशानी हो रही है. ज्ञात हो कि गंगजला चौक् से बस स्टैंड की तरफ बनने वाली सड़क के मध्य चौक पर मिट्टी जमा कर देने से दुर्घटना की आशंका बनी रहती है. स्थानीय लोगों ने बताया कि मिट्टी के ढ़ेर पर वाहन के फिसलने की कई घटना हो चुकी है. —महिलाओं को कराया योग का अभ्याससहरसा मुख्यालय. पतंजलि योगपीठ ट्रस्ट, हरिद्वार से संबंद्ध पतंजलि योग समिति की ओर से सुपर मार्केट स्थित कला भवन में योग कक्षा शुरू हुआ. कक्षा की शुरुआत प्रमुख योग प्रशिक्षक सूर्य नारायण झा एवं वीणा कुमारी ने किया. पहले दिन शनिवार को योगाभ्यास के लिए आयी महिलाओं को विभिन्न योग, आसन व प्राणायाम का अभ्यास कराय गया. योग का अभ्यास करने वाली महिलाओं में मंजू देवी, सच्ची देवी, मानो देवी, मणि देवी, वीणा देवी, मानो देवी, मीरा देवी, रिक्की, सुशीला, अर्चना मल्लिक, गायत्री कुमारी, हीरामणि देवी, रेखा व अन्य प्रमुख थी. कक्षा संचालिका वीणा देवी ने बताया कि नियमित रूप से योगाभ्यास करने से मन व तन दोनों स्वस्थ रहता है. यह कक्षा अभी नियमित रूप से चलती रहेगी.
BREAKING NEWS
ग्रामीण खुद से जुटे सफाई में
ग्रामीण खुद से जुटे सफाई में कल से शुरू होगा नौ दिवसीय विष्णु विराट महायज्ञ सोनवर्षा राज . प्रखंड क्षेत्र के सोहा गांव में 30 नवंबर से आयोजित होने वाले नौ दिवसीय विष्णु विराट महायज्ञ की तैयारी का शनिवार को सीओ रामावतार यादव ने जायजा लिया. सीओ ने यज्ञ स्थल पर कमेटी के सदस्यों से […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement