बेटा व भाई बन करता रहुंगा जनता की सेवा: आलोक बेंगहा में मैया जागरण का आयोजनसहरसा नगरगुरुवार को शहरी क्षेत्र के वार्ड नंबर-चार के बेंगहा में छठ पूजा के उपरांत नवयुवक संघ के द्वारा मैया जागरण का आयोजन किया गया. मैया जागरण का उद्घाटन भाजपा नेता व पूर्व विधायक डॉ आलोक रंजन ने किया. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पूर्व विधायक डॉ आलोक रंजन ने कहा कि इस तरह के आयोजन से समाज में प्रेम और भाईचारा बढ़ता है. उन्होंने कहा कि हम आपके साथ कल भी थे आगे भी रहेंगे. इस विधानसभा क्षेत्र के लगभग 64 हजार मत हमें मिला है. इनके सुख-दुख ने हमेशा आपका भाई बेटा बनकर रहूंगा. आपके विश्वास और आपके सम्मान को कभी भी ठेस नहीं पहुंचने दूंगा. इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष दिवाकर सिंह, भाजपा व्यवसाय मंच के जिलाध्यक्ष राजीव रंजन साह, युगल किशोर भीमसेरिया, विपिन प्रकाश, फूल झा, रंजीत चौधरी, नवयुवक संघ के मनोज कुमार, विजय कुमार, अमरेन्द्र कुमार, धर्मवीर गुप्ता, दीपक आदि मौजूद थे. फोटो- आलोक 26- मैया जागरण का उद्घाटन करते भाजपा नेता पूर्व विधायक आलोक रंजन
बेटा व भाई बन करता रहुंगा जनता की सेवा: आलोक
बेटा व भाई बन करता रहुंगा जनता की सेवा: आलोक बेंगहा में मैया जागरण का आयोजनसहरसा नगरगुरुवार को शहरी क्षेत्र के वार्ड नंबर-चार के बेंगहा में छठ पूजा के उपरांत नवयुवक संघ के द्वारा मैया जागरण का आयोजन किया गया. मैया जागरण का उद्घाटन भाजपा नेता व पूर्व विधायक डॉ आलोक रंजन ने किया. कार्यक्रम […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement