10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नौ पुलिस पदाधिकारी हुए इधर से उधर

नौ पुलिस पदाधिकारी हुए इधर से उधर रूटीन ट्रांसफर, 24 घंटे के भीतर योगदान देने का निर्देश सहरसा : सिटीपुलिस अधीक्षक विनोद कुमार ने जिले के विभिन्न थाना में पदस्थापित तीन पुलिस अवर निरीक्षक व छह सअनि का स्थानांतरण किया है. जारी जिलादेश में नवहट्टा थाना में पदस्थापित पुअनि झोंटी राम को सदर थाना, बख्तियारपुर […]

नौ पुलिस पदाधिकारी हुए इधर से उधर रूटीन ट्रांसफर, 24 घंटे के भीतर योगदान देने का निर्देश

सहरसा : सिटीपुलिस अधीक्षक विनोद कुमार ने जिले के विभिन्न थाना में पदस्थापित तीन पुलिस अवर निरीक्षक व छह सअनि का स्थानांतरण किया है.

जारी जिलादेश में नवहट्टा थाना में पदस्थापित पुअनि झोंटी राम को सदर थाना, बख्तियारपुर थाना में पदस्थापित पुअनि रसाल भूषण को सदर थाना, सोनवर्षा राज में पदस्थापित पुअनि शहाबुद्दीन खां को पुलिस केन्द्र, महिषी थाना में पदस्थापित रामविलास सिंह को पुलिस केन्द्र, सलखुआ थाना में पदस्थापित सअनि राजीव कुमार को पुलिस केन्द्र, डरहार ओपी में पदस्थापित सअनि मुकेश कुमार सिंह को बिहरा था,

चिड़ैया ओपी में पदस्थापित अवधेश राम को सदर थाना, बख्तियारपुर थाना में पदस्थापित सअनि मिथिलेश सिंह को पुलिस केन्द्र व बिहार थाना में पदस्थापित सअनि विजय ठाकुर को जलई थाना में पदस्थापित किया गया है. एसपी श्री कुमार ने सभी स्थानांतरित पुलिस पदाधिकारी को 24 घंटे के अंदर योगदान करने का निर्देश दिया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें