7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दुष्कर्म का आरोपी गिरफ्तार

दुष्कर्म का आरोपी गिरफ्तार सहरसा सिटी. सदर थाना क्षेत्र के कोरलाही गांव में एक नाबालिग गूंगी लड़की से दुष्कर्म का आरेापी रामाशंकर शर्मा को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. जिसे गुरुवार को पुलिस अभिरक्षा में न्यायिक हिरासत में भेज दिय गया. मालूम हो कि महिला थाना में पीड़िता की दादी के आवेदन पर आरोपी पर […]

दुष्कर्म का आरोपी गिरफ्तार सहरसा सिटी. सदर थाना क्षेत्र के कोरलाही गांव में एक नाबालिग गूंगी लड़की से दुष्कर्म का आरेापी रामाशंकर शर्मा को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. जिसे गुरुवार को पुलिस अभिरक्षा में न्यायिक हिरासत में भेज दिय गया. मालूम हो कि महिला थाना में पीड़िता की दादी के आवेदन पर आरोपी पर दुष्कर्म का मामला दर्ज किया गया था. नाबालिग मूक लड़की के साथ दुष्कर्म की बात सामने आने पर प्रशासन ने त्वरित कार्रवाई करते बुधवार की देर शाम आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. वहीं गुरुवार को महिला सिपाही के साथ मेडिकल जांच के लिये सदर अस्पताल लाया गया.फोटो- आरोपी 20 ————–कलश यात्रा के साथ नौ दिवसीय महाविष्णु यज्ञ शुरूसत्तरकटैया. सत्तर पंचायत के खोनहा गांव में बुधवार को कलश यात्रा के साथ नौ दिवसीय महाविष्णु यज्ञ शुरू हो गया. जिसमें 501 किशोरी कन्याओं ने वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ पोखर में जल भर कर विभिन्न मार्गो का भ्रमण किया. कलश यात्रा के साथ बैंड बाजे के अलावे सैकड़ों श्रद्धालु पैदल यात्रा कर रहे थे. कलश यात्रा खोनहा, मेनहा, सहरबा, खादिपुर आदि गांव का भ्रमण कर यज्ञ स्थल पर पहुंची. विष्णु यज्ञ में राधा-कृष्ण के अलावे भगवान शंकर, पार्वती, राम, लक्ष्मण, सीता, हनुमान, सरस्वती, लक्ष्मी, दुर्गा आदि विभिन्न देवी-देवताओं की आकर्षक मूर्तियां बनायी गयी है. भक्त-श्रद्धालुओं के प्रवचन सुनने व ठहरने के लिये विशाल पंडाल का निर्माण कराया गया है. यज्ञ के व्यवस्थापक ने बताया कि यज्ञ में प्रत्येक दिन शाम तीन बजे से सात बजे तक सतसंग प्रवचन किया जाएगा. प्रवचन करने के लिये अररिया के मानस मर्मज्ञ तारानंद दास तथा खगडि़या की किशोरी कुमारी को आमंत्रित किया गया है. इसके अलावे रात्री में मधुबनी की रासलीला मंडली द्वारा कार्यक्रम प्रस्तुत किया जायेगा. कार्यक्रम को लेकर सांसद प्रतिनिधि अरविन्द यादव, पूर्व मुखिया रामनाथ यादव, सेवानिवृत शिक्षक सियाशरण यादव, मानिक यादव, देवनारायण यादव, चंदर यादव, कमलाकांत यादव, सतो यादव,घुरण राम, गणेशी शर्मा, संजय यादव सहित कई ग्रामीण लगे हैं.फोटो – कलश 19 – कलश यात्रा में शामिल कन्याएं—————-एएसपी व एसडीपीओ ने थाना का किया निरीक्षण सहरसा सिटी. अपर पुलिस अधीक्षक मृत्युंजय चौधरी व सदर एसडीपीओ सुबोध विश्वास ने गुरूवार को सदर थाना का निरीक्षण किया. अधिकारियों ने प्रभारी सदर थानाध्यक्ष तुलसी राम से गश्ती, पैंथर व वाहन चेकिंग का जानकारी लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिया. जानकारी के अनुसार बुधवार की रात एसपी विनोद कुमार ने भी थाना का औचक निरीक्षण कर थानाध्यक्ष व अन्य को आवश्यक दिशा निर्देश दिया था. मौके पर प्रशिक्षु डीएसपी पोलस्त कुमार, प्रभारी थानाध्यक्ष तुलसी राम सहित अन्य मौजूद थे. लहरिया कट चलाने वालों की जब्त होगी बाइकसहरसा सिटी. प्रशिक्षु डीएसपी पोलसत कुमार के नेतृतव में गुरूवार को शहरी क्षेत्र के पंचवटी चौक, महावीर चौक, थाना चौक सहित अन्य जगहों पर वाहन चेकिं ग अभियान चलाया गया. अभियान की जानकारी मिलते ही वाहन चालकों में हड़कंप मच गया. डीएसपी श्री कुमार ने बताया कि पुलिस द्वारा लगातार अभियान चलाया जायेगा. वहीं मुख्य सड़क से लेकर मुहल्लाओं में लहरिया कट वाहन चलाने वालों की वाहन जब्त कर सख्त कार्रवाई की जायेगी. दंगल में पहलवानों ने दिखाया जज्बासत्तरकटैया / सिमरी नगर. छठ पूजा के अवसर पर सिसई अगुवानपुर महर्षि मेंही आश्रम प्रांगण में लगने वाले दो दिवसीय मेले में बुधवार और गुरूवार को विभिन्न जिलों के पहलवानों ने अपना जज्बा दिखाया. इस मेले की खासियत है कि यहां प्रत्येक साल सिर्फ कुश्ती प्रतियोगिता ही आयोजित की जाती है. जिसे देखने हजारों लोगों की भीड़ जमा होती है. इस दंगल में हसुलिया के विपिन पहलवान, खगडि़या के कर्णदीप पलवान सहित कई ने अपने-अपने कला-कौशल से दर्शकों को भरपुर आनंद दिया. इस मेला में छठ माता की आकर्षक मूर्तियां भी बनायी गयी थी. मेले की सफलता क ो लेक रामू, राजेश, धनिकलाल, नवीन, हीरा सहित कई ग्रामीण लगे हैं. सिमरी नगर प्रतिनिधि के अनुसार, अनुमंडल अंतर्गत जमुनियां मैदान में बुधवार को धुमधाम से गौशाला मेले की शुरुआत हुई. चार दिनों तक चलने वाले इस मेले मे पहले दिन सर्वप्रथम भगवान कृष्ण और राधा की पूजा अर्चना की गयी. जिसमें सैकड़ांे श्रद्घालुओं ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया. वहीं गुरुवार दोपहर दंगल का शानदार मुकाबला हुआ. जिसमंे कई पहलवानों ने हिस्सा लिया. मेला कमेटी से जुड़े सुमन कुमार सिंह ने बताया कि पिछले कई सालों से मनाया जाने वाला यह प्रसिद्घ मेला बुधवार को जन्मोत्सव एवं अष्टयाम के साथ शुरू हुआ. गुरुवार को पटना का विख्यात एल एस म्यूजिकल शो है. इसके अलावे तीन दिनों तक दंगल चलेगा. जिसमंे उत्कृष्ट पहलवानों को पुरस्कार भी दिया जायेगा. इसके साथ साथ मेला में आने वाले लोगों के मनोरंजन के लिए विभिन्न प्रकार के झूले लगाये गये हैं. मेले मंे चाट पकौड़े की भी दुकान सज गयी है, जिसका लोग लुत्फ उठा रहे हैं. फोटो – दंगल 21 – सत्तरकटैया में दंगल में एक दूसरे को पछाड़ने में लगे पहलवान————————अपराधी की गिरफ्तारी नहीं हुई तो करेंगे आंदोलनसत्तरकटैया. बिहरा थाना क्षेत्र के मनखाही गांव में गत माह नौ नवम्बर को जाप नेता जगदीश यादव की हत्या के प्रयास मामले में अभी तक किसी भी अपराधी की गिरफ्तारी नहीं होने से जाप कार्यकर्ताओं ने नाराजगी व्यक्त करते हुए आंदोलन की चेतावनी दी है. गुरूवार को जाप नेता सह विधायक प्रत्याशी गौतम कृष्ण ने पीड़ित परिजनों से जाकर मुलाकात की. पीड़ित जगदीश यादव की पुत्री ने बताया कि पिता को गोली लगने के बाद पुलिस अभी तक एक भी अपराधी को नहीं पकड़ पायी है. पुलिस की शिथिलता पर सवाल खड़ा करते जाप नेता ने कहा कि घटना को दस दिन हो चुका है. लेकिन अपराधी पुलिस की पकड़ से बाहर है. यह संदेह का विषय बना हुआ है. जाप नेता ने बिजलपुर गांव में रास्ता विवाद को लेकर मंगलवार को हुए दो लोगों की हत्या पर भी सवाल उठाते हुऐ कहा कि मृतक अलाउद्दीन के परिजनों को सुरक्षा की आवश्यकता है. उन्होंने पीडि़त परिवार से मिलकर शोक संवेदना व्यक्त की और सरकार से मृतक के परिजन को चार लाख की मुआवजा रिाश देने की मांग की. इस मौके पर सांसद प्रतिनिधि अरविन्द यादव, मुखिया नुर आलम, मंजुर आलम, सुभाष यादव, श्री झा, नारायण सिंह, राजन सिंह, पप्पु कुमार, किशोर, राजेश, विनोद यादव सहित अन्य मौजूद थे.——————नाबालिग छात्रा का हुआ अपहरणसहरसा शहर. सदर थाना क्षेत्र के पशुपालन कॉलोनी वार्ड नंबर एक निवासी भगवान लाल दास ने अपनी नाबालिग पुत्री के अपहरण का मामला सदर थाना में दर्ज कराया है. आवेदन में उन्होंने कहा कि उनकी नाबालिग 13 वर्षीय पुत्री 18 नवंबर को सतपोखरा छठ घाट पर सपरिवार गयी थी. जहां से सुधांशु कुमार यादव ने अपने पिता आनंदी प्रसाद यादव व माता फुलदाय देवी के सहयोग से शादी की नियत से अपहरण कर लिया है. आरोपित उनके आवास के निकट रहते थे. अपहृता के पिता ने आरोपियों पर पुत्री की देह व्यापार के लिए बेचने की आशंका जतायी है. ——————-विधिक जागरूकता शिविर 21 को सहरसा शहर. जिला विधिक सेवा प्राधिकार के निर्देश के आलोक में विधिक जागरूकता शिविर के स्थल व समय का निर्धारण जिलाधिकारी विनोद सिंह गुंजियाल ने किया है. यह शिविर 21 नवंबर को मनोहर उच्च विद्यालय के प्रांगण में 28 नवंबर को जवाहर विकास भवन परिसर में तथा 29 नवंबर को प्रखंड कार्यालय परिसर कहरा में आयोजित किये जायेंगे. ——————–वाहन चेकिंग सौर बाजार. पुलिस प्रशासन द्वारा गुरुवार को चलाये गये सघन दुपहिया वाहन चेकिंग से सड़क छाप मजनुओं के बीच हड़कंप मच गया है. थानाध्यक्ष रणवीर कुमार के नेतृत्व में जीरो माइल चौक पर जिला पुलिस बल के जवानों द्वारा सघन वाहन जांच की गयी. जिसमें दर्जनों वाहन के चालक का ड्राइविंग लाइसेंस व आवश्यक कागजात नहीं रहने के कारण समुचित कार्रवाई के बाद छोड़ा गया. पुलिस प्रशासन द्वारा की गयी कार्रवाई को लेकर आम जनों ने प्रसन्नता व्यक्त की है. —————–क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन बैजनाथपुर. सौर बाजार प्रखंड क्षेत्र के गम्हरिया पंचायत स्थित ईटहरा गांव के मैदान में ईटहरा क्रिकेट क्लब टीम के द्वारा टूर्नामेंट का उद्घाटन स्थानीय पूर्व मुखिया प्रभात कुमार अस्थाना उर्फ पप्पू साह ने किया. उन्होंने कहा कि खेल को अगर खेल भावना से खेलें तो ऊंचाई तक पहुंची जा सकती है. इस मौके पर शंभु पासवान, सुबोध कुमार, मनीष कुमार, अंगद कुमार साह, भुटो साह, अशोक राम सहित ईटहरा क्रिकेट क्लब के अध्यक्ष गुड्डू उर्फ रंधीर पासवान, सचिव सुबोध कुमार यादव, कप्तान रंजीत कुमार यादव, उपकप्तान संजय पासवान, राजीव, बमबम, हेमंत, राजू पासवान, रौशन, नितेश, विकास, बैजू, सोनू, अजय आदि मौजूद थे. ——————-प्राथमिकी दर्ज बैजनाथपुर. सौर बाजार थाना क्षेत्र के नादो पंचायत के अंदौली गांव निवासी इंदू देवी ने सौर बाजार थाना में दिये आवेदन में कहा है कि 14 नवंबर को तीन बजे दिन में आंगन में बैठी थी. अचानक उसी क्रम में मनोज यादव, नूतन देवी दोनों मिलकर हथियार सहित कुल्हाड़ी लेकर घुस गया. उनसे पूछने पर कुछ नहीं बताया. सिर्फ रुपया के बारे में कहा जा रहा था, कहां है रुपया, बक्सा का ताला तोड़ो नहीं तो तुम्हें जान से मार दूंगा. नहीं बताने पर कुल्हाड़ी से मेरे सिर पर मार डाला. मैं बेहोश होकर जमीन पर गिर गया. तब मेरे बक्सा से नूतन देवी ने 17 हजार तीन सौ रुपये निकाल लिये, सोने का कान का बाली सहित गले से मंगलसूत्र जो दो भर सोना का था सहित ले लिया. मेरे पति आया तो मुझे पीएचसी सौर बाजार ले गया. जहां इलाज चल रहा है. सौर बाजार थाना प्रभारी रणवीर कुमार ने मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें