जअपा कार्यकर्ता को मारी गोली, पटना रेफरबिहरा के मनखाही गांव की घटनादरवाजे पर सोया था जगदीश यादव, दो बाइक पर आये चार अपराधियों ने मारी गाेलीपत्नी ने कहा, चुनावी रंजिश में हत्या का किया गया प्रयासफोटो-गोली 15- घटना स्थल पर पूछताछ करती पुलिस व (इनसेट में) बिखरे खून के छींटे.प्रतिनिधि, सतरकटैया(सहरसा)बिहरा थाना क्षेत्र की रकिया पंचायत के मनखाही गांव में सोमवार की रात दो बाइक पर सवार चार अपराधियों ने जन अधिकार पार्टी(जअपा) कार्यकर्ता की गोली मार कर हत्या का प्रयास किया. 55 वर्षीय जगदीश यादव अन्य दिनों की तरह अपने दरवाजे पर सोये थे. रात के करीब 11 बजे दो बाइक पर सवार चार अपराधी आये और उन्हें गोली मार कर भाग निकले. गोली जगदीश के सिर पर लगी और आंख से होकर बाहर निकल गयी. घटना के कारणों का पता नहींघटना की जानकारी मिलते ही परिजनों व ग्रामीणों ने उन्हें सदर अस्पताल में भरती कराया. वहां उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए पटना रेफर कर दिया गया. पीड़ित जगदीश यादव की पत्नी सत्यम देवी ने पुलिस को बताया कि उसके पति जअपा कार्यकर्ता थे. विधानसभा चुनाव के दौरान राजनीतिक रंजिश के तहत उनकी हत्या करने का प्रयास किया गया है. हालांकि पुलिस द्वारा घटना के कारणों का अभी तक उद्भेदन नहीं किया गया है. इस मामले में थानाध्यक्ष सरवर आलम ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है. जल्द ही अपराधी पुलिस की गिरफ्त में होंगे. गोलीबारी की घटना से पूरे गांव में भय का माहौल बना हुआ है.
BREAKING NEWS
जअपा कार्यकर्ता को मारी गोली, पटना रेफर
जअपा कार्यकर्ता को मारी गोली, पटना रेफरबिहरा के मनखाही गांव की घटनादरवाजे पर सोया था जगदीश यादव, दो बाइक पर आये चार अपराधियों ने मारी गाेलीपत्नी ने कहा, चुनावी रंजिश में हत्या का किया गया प्रयासफोटो-गोली 15- घटना स्थल पर पूछताछ करती पुलिस व (इनसेट में) बिखरे खून के छींटे.प्रतिनिधि, सतरकटैया(सहरसा)बिहरा थाना क्षेत्र की रकिया […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement