बस व मैजिक में टक्कर, चालक गंभीर रूप से जख्मी बस व मैजिक में टक्कर, चालक गंभीर रूप से जख्मीबैजनाथपुर. सहरसा से मधेपुरा की ओर जा रही सवारी से भरी मैजिक गाड़ी नंबर-बीआर-19-एफ-9946 में विपरीत दिशा मधेपुरा से सहरसा आ रही जय माता दी लिखी बस ने सोमवार को टक्कर मार दी. टक्कर बैजनाथपुर पेपर मिल के पास हुई. जिससे मैजिक चालक का दाहिना पैर गंभीर रूप से जख्मी हो गया. प्रत्यक्षदर्शी ग्रामीणों ने मैजिक चालक की स्थिति को देख सदर अस्पताल सहरसा भेज दिया. इधर वाहन दुर्घटना की सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पहुंचकर बुरी तरह क्षतिग्रस्त मैजिक को बैजनाथपुर पुलिस शिविर ले गये. ———————-नीतीश के नेतृत्व में संवरेगा बिहार: स्मितासहरसा मुख्यालय. जदयू की प्रदेश महासचिव स्मिता सिन्हा ने जिले से जीते सभी चारों विधायकों को बधाई दी है. प्रदेश नेत्री ने कहा है कि कोसी का इलाका हमेशा से समाजवादियों का गढ़ रहा है. यहां सांप्रदायिकता को कभी जगह नहीं मिली है. प्रदेश के अन्य हिस्सों की तरह कोसी ने भी अपने राजनैतिक परंपरा को बरकरार रखने में सफलता पायी है. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार ने राज्य को विकास दिखाया है. चुनाव परिणाम ने यह साबित कर दिया है अब जीतने वाले विधायकों की बारी है. जो नीतीश के साथ कदम से कदम मिला अपने क्षेत्र को सजायें. फोटो- स्मिता 12- जदयू नेत्री स्मिता सिन्हा————————जुलूस में चली गोली!सहरसा. रविवार को विधानसभा चुनाव में निर्वाचित प्रत्याशियों के विजयी जुलूस में असामाजिक तत्वों द्वारा फायरिंग करने की चर्चा शहर में हो रही है. हालांकि इस मामले में किसी भी व्यक्ति द्वारा शिकायत दर्ज नहीं करायी गयी है. सदर थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस के पास कोई जानकारी नहीं है.
बस व मैजिक में टक्कर, चालक गंभीर रूप से जख्मी
बस व मैजिक में टक्कर, चालक गंभीर रूप से जख्मी बस व मैजिक में टक्कर, चालक गंभीर रूप से जख्मीबैजनाथपुर. सहरसा से मधेपुरा की ओर जा रही सवारी से भरी मैजिक गाड़ी नंबर-बीआर-19-एफ-9946 में विपरीत दिशा मधेपुरा से सहरसा आ रही जय माता दी लिखी बस ने सोमवार को टक्कर मार दी. टक्कर बैजनाथपुर पेपर […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement