17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अॉटो पलटने से दो महिला गंभीर रूप से जख्मी

अॉटो पलटने से दो महिला गंभीर रूप से जख्मी बैजनाथपुर. सौर बाजार थाना क्षेत्र के बैजनाथपुर पुलिस शिविर अंतर्गत बैजनाथपुर-सौर बाजार मुख्यमार्ग स्थित शर्मा टोला के समीप सोमवार को अॉटो पलटने से दो महिला गंभीर रूप से जख्मी हो गयी. स्थानीय लोगों से मिली जानकारी के अनुसार, अॉटोनंबर-बीआर-19-सी-2604 सौर बाजार की ओर से तेजगति से […]

अॉटो पलटने से दो महिला गंभीर रूप से जख्मी बैजनाथपुर. सौर बाजार थाना क्षेत्र के बैजनाथपुर पुलिस शिविर अंतर्गत बैजनाथपुर-सौर बाजार मुख्यमार्ग स्थित शर्मा टोला के समीप सोमवार को अॉटो पलटने से दो महिला गंभीर रूप से जख्मी हो गयी. स्थानीय लोगों से मिली जानकारी के अनुसार, अॉटोनंबर-बीआर-19-सी-2604 सौर बाजार की ओर से तेजगति से बैजनाथपुर की ओर जा रही थी. इसी क्रम में अॉटोचालक का ऑटो पर से नियंत्रण खो जाने से बैजनाथपुर रामटोला निवासी शंकर धामी की 50 वर्षीया पत्नी बिजली देवी एवं धीरेन्द्र धामी की 30 वर्षीया पत्नी रिंकी देवी को धक्का मारते हुए गड्ढ़ा में जाकर पलट गया. स्थानीय लोगों की सहयोग से दोनों महिला को इलाज हेतु सदर अस्पताल सहरसा भेजा गया. बैजनाथपुर पुलिस शिविर को सूचना मिलते ही सअनि हृदयानंद राम अपने दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर स्थिति की जानकारी लेते हुए अॉटोको कब्जे में लेकर पुलिस शिविर ले आया. अॉटोचालक घटना के बाद फरार होने में कामयाब रहा. ——————————-शादी की नीयत से विवाहिता का अपहरण सहरसा सिटी. सदर थाना क्षेत्र के भेड़धरी निवासी वीरेन्द्र साह ने अपनी विवाहिता बहन के अपहरण का मामला सदर थाना में दर्ज करवाया है. आवेदन में उन्होंने कहा है कि बीते 23 अक्टूबर को मेरी बहन घर में नहीं मिली. शंका हुआ कि संभवत: वह अपने देवर के साथ चली गयी है. छानबीन करने पर पता चला कि मेरी बहन को गांव के ही इंदल पासवान शादी की नियत से भगा ले गया है. उन्होंने बताया कि इस काम में इंदल को संजय पासवान, विलाय पासवान, गलिया पासवान, राजकुमार पासवान ने सहयोग किया है. पूछताछ में संजय पासवान ने लिखित में चार दिन के अंदर लड़की को सुपुर्द करने की बात कही. लेकिन अभी तक मेरी बहन की कोई सुराग नहीं मिल पाई है. इस बाबत सदर थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने बताया कि मामला दर्ज कर अपहृता के बरामदगी का प्रयास किया जा रहा है. वहीं आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापामारी की जा रही है. ———————————महागंठबंधन में खुशी व एनडीए में मायूसी पतरघट. रविवार को मतगणना के रूझानों को देखकर टेलीविजन सेट से चिपके रहे लोगों द्वारा कभी एनडीए की बढ़त को देखकर खुशी का इजहार किया जा रहा था. वहीं कभी महागठबंधन की बढ़त को देखकर गठबंधन के नेताओं व कार्यकर्ताओं द्वारा खुशी व्यक्त की जा रही थी. लेकिन 10 बजे के बाद महागठबंधन द्वारा लगातार बढ़त बनाये रखे जाने के बाद पूरे प्रखंड क्षेत्र में महागठबंधन के नेताओं व कार्यकर्ताओं में व्यापक तौर पर खुशी देखी जा रही थी. उधर रविवार की देर शाम पूर्ण रूप से चुनाव परिणाम महागठबंधन के पक्ष में आने पर पतरघट, पस्तपार सहित अन्य पंचायतों में महागठबंधन के नेताओं व कार्यकर्ताओं द्वारा एक-दूसरे को मिठाई खिलाते रंग-अबीर, गुलाल लगाकर जीत का जश्न मनाया. वहीं एनडीए समर्थकों में काफी मायूसी देखी गयी. सूबे सहित पूरे कोसी क्षेत्र में महागठबंधन की भारी बहुमत से जीत पर कार्यकर्ताओं ने उत्साहित होकर जश्न मनाया. प्रखंड जदयू अध्यक्ष अभिनंदन मंडल, जिप सदस्य सह जदयू नेता इन्दुभूषण सिंह इन्दु, बीस सूत्री सदस्य सह पूर्व जदयू अध्यक्ष चन्द्रकिशोर यादव, प्रखंड राजद अध्यक्ष शैलेन्द्र कुमार यादव, जिला राजद महासचिव सत्यनारायण यादव, रमेश सिंह, मोगल यादव, रमेशचन्द्र राणा, अरुण यादव, कांग्रेस के डॉ फिरोज आलम, अशोक सिंह, धीरेन्द्र प्रसाद सिंह, कुमोद सिंह, बिन्देश्वरी प्रसाद सिंह, मुखिया प्रेरणा शास्त्री, रामनाथ शरण सिंह, मलिक कामती, जदयू नेता दीपक कुमार राय सहित दर्जनों ने शरद यादव, लालू प्रसाद व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की जीत बताते हुए खुशी का इजहार किया है. ——————————प्रसन्नता व्यक्त सौर बाजार. महागंठबंधन के ऐतिहासिक जीत पर प्रखंड कांग्रेस कमेटी ने प्रसन्नता व्यक्त किया है. प्रखंड अध्यक्ष गफ्फार खां ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा है कि महागठबंधन को जिले की चारों सीट पर मिली जीत एनडीए के लिए भारी सबक है. उन्होंने कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी, उपाध्यक्ष राहुल गांधी, प्रदेश अध्यक्ष अशोक चौधरी व महागठबंधन के नीतीश व लालू के प्रति शुभकामनाएं व्यक्त करते हुए कहा कि मिले जनादेश पर जनता की सेवा के लिए खड़ा उतरेंगे तथा एकजुट होकर कार्य करेंगे. —————————एटीएम बनी शोभा की वस्तु सौर बाजार. प्रखंड स्थित अधिकांश एटीएम खराब है. साथ ही जो कुछ एटीएम खराब नहीं है. उनमें कैश नहीं होने से उपभोक्ता खासे परेशान हैं. स्थानीय लोगों ने बताया कि विधानसभा चुनाव व मतगणना के कार्यों में बैंक के अधिकारियों के लगाये जाने के कारण अधिकांश बैंकों में ग्राहक सेवा न के बराबर थी. एटीएम ही लोगों का सहारा बना था. लेकिन प्रखंड क्षेत्र के अधिकांश एटीएम खराब रहने के कारण लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. साथ ही जो थोड़े एटीएम ठीक भी है. उनमें रुपये नहीं रहने से उपभोक्ताओं में आक्रोश व्याप्त है. —————————-प्रारंभिक शिक्षक संघ ने जताया हर्ष सहरसा नगर. बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष सह राज्य सचिव निरंजन कुमार ने कहा है कि लोकतंत्र के महापर्व चुनाव कार्य शिक्षक एवं कर्मचारी ने उत्सव के रूप में संपन्न करवाया. महागठबंधन की जीत से शिक्षकों में खुशी का माहौल व्याप्त है. महागठबंधन के विधायक अरुण कुमार यादव, दिनेशचन्द्र यादव, रत्नेश सादा व प्रो अब्दुल गफूर व बिहार के महागठबंधन के तमाम विधायक को प्रारंभिक शिक्षक संघ ने बधाई दी है. बधाई देने वालों में जहां आरा, अब्दुल बाकी रहमानी, प्रवीण कुमार, गणेश रजक, पवन, राजीव, हिमांशु, कैलाश, नूनूलाल, धरणीधर, अमीन अकबर, जवाहर, विद्यानंद, अजय, अमरेन्द्र, राजेश झा, नीलम, कंचन, मुमताज, अशोक, मनमोहन, सुवेश, विनोद, मुनीलाल, पन्नालाल, संजय सुमन, अरविंद, सुभाष, कैलाश, राणा राकेश, नवनीत, बंधन, बौआ, कुंदन, सुरेन्द्र, संध्या, अशोक, रणजीत, मुक्तिलाल, आशा, अरविंद, सनोज, आनंद, अविनाश, राजेश, त्रिपुरारी आदि शामिल हैं. ———————वाहन जब्तसहरसा सिटी. सदर थाना क्षेत्र के महावीर चौक पर कई घंटों से बेवजह वाहन लगाकर जाम करने के आरोप में एक वाहन को पुलिस ने जब्त कर लिया है. यातायात प्रभारी नागेन्द्र राम ने बताया कि महावीर चौक पर एक आल्टो कार को जाम करने के आरोप में जब्त कर सदर थाना भेजा गया है. उन्होंने कहा कि बेवजह सड़क पर वाहन पार्क करने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें