Advertisement
830 लीटर पेट्रोलियम पदार्थ जब्त
वीरपुर : भारत नेपाल खुली सीमा पर शनिवार की रात एसएसबी सातआना कंपनी के जवानों ने चार बाइक सहित 830 लीटर पेट्रोलियम पदार्थ जब्त किया है. जानकारी देते कंपनी के कमांडर अभिषेक कुमार ने बताया कि लाही – वीरपुर सीमावर्ती क्षेत्र से तस्करों द्वारा हीरो होंडा बाइक संख्या बीआर 50/9586, हीरो होंडा सी डी डिलक्स […]
वीरपुर : भारत नेपाल खुली सीमा पर शनिवार की रात एसएसबी सातआना कंपनी के जवानों ने चार बाइक सहित 830 लीटर पेट्रोलियम पदार्थ जब्त किया है. जानकारी देते कंपनी के कमांडर अभिषेक कुमार ने बताया कि लाही – वीरपुर सीमावर्ती क्षेत्र से तस्करों द्वारा हीरो होंडा बाइक संख्या बीआर 50/9586, हीरो होंडा सी डी डिलक्स बी आर 50/0238, टीवीएस फोनेक्स 125- बीआर 50 सी/4213 व हीरो एच एफ डीलक्स बीआर 50 सी/3440 से डीजल व पेट्रोल ले जाया जा रहा था. इस दौरान छापेमारी दलों को देख सभी तस्करी बाइक व सामग्री छोड़ कर भाग खड़े हुए.
जहां जवानों ने बाइक व पेट्रोलियम पदार्थ को जब्त कर भीमनगर कस्टम के हवाले कर दिया गया है. श्री कुमार ने जब्त किये गये सामग्रियों का अनुमानित मूल्य दो लाख लगाया है. छापेमारी दल में प्रबोध कुमार, टी जय सिंह, विगु तालुकदार, नीतिन देवकार, बी एच पलाई, एम दास, विजय सिंह, मदन लाल, भूपेंद्र सिंह, दीपक कुमार, एस बामा व एम एम बाली शामिल थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement