पतरघट/नवहट्टा (सहरसा) : सोनवर्षा विधानसभा क्षेत्र के महागंठबंधन के जदयू प्रत्याशी रत्नेश सादा व महिषी से राजद के प्रो अब्दुल गफूर के पक्ष में पतरघट व डरहार में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष सांसद शरद यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के शासन चलाने के तौर-तरीके से पूरा देश इस वक्त काफी बेचैन है.
इसका नतीजा है कि देश के सम्मानित इतिहासकार, साहित्यकार, लेखक, कलाकारों सहित अन्य द्वारा अपना सारा सम्मान पद्मविभूषण सहित प्रशस्ति पत्र लौटाया जा रहा है. भाजपा सरकार चलाने में बजरंग दल, आरएसएस, विश्व हिन्दू परिषद सहित अन्य हिन्दूवादी संगठन का पूर्ण सहयोग रहता है. श्री शरद ने कहा कि विधानसभा चुनाव में महागंठबंधन की जीत तय है.
प्रधानमंत्री सहित सारे केन्द्रीय मंत्री कामकाज छोड़कर बदहवासी की हालत में बिहार घूम रहे हैं. उन्होंने सबको सावधान करते हुए कहा कि जनता को भाजपा झूठी सब्जबाग दिखाकर वोट ले लेगी. इस जुमलेबाज पार्टी से भाजपा को सावधान रहना है.
राजद प्रखंड अध्यक्ष शैलेन्द्र कुमार की अध्यक्षता एवं जदयू प्रखंड अध्यक्ष अभिनंदन मंडल के संचालन में चुनावी सभा को विधान पार्षद विजय कुमार वर्मा, पूर्व विधायक परमेश्वरी प्रसाद निराला, मधेपुरा जदयू जिलाध्यक्ष सियाराम यादव, जिप सदस्य इन्दुभूषण सिंह इन्दु, मुखिया प्रेरणा शास्त्री, राजेश कुमार रजनीश, चन्द्रकिशोर यादव, संतोष यादव, परमानंद यादव, दिनेश यादव, अनिल कामती, प्रदीप शर्मा, नित्यानंद सिंह, पंकज सिंह, अजय आनंद, विजय कुमार सिंह, योगेन्द्र विश्वास सहित दर्जनों लोगों ने संबोधित किया.
उधर महागंठबंधन के महिषी विधानसभा क्षेत्र से राजद प्रत्याशी प्रो अब्दुल गफूर के पक्ष में नवहट्टा प्रखंड क्षेत्र के डरहार में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष सांसद शरद यादव ने कहा कि सूबे में महागंठबंधन की हवा चल रही है. अब तक हुए चुनाव में एनडीए काफी पीछे है. उन्होंने कहा कि चुनाव के दिन लालटेन का बटन दबाना नहीं तो भाजपा दिग्भ्रमित करेगी. लालटेन पर बटन दबाकर प्रो अब्दुल गफूर को भारी मतों से विजयी बनावें. सूबे के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के विकास कार्य की चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि पुल-पुलिया, बलुआहा पुल नीतीश ने ही बनाया है.
इस मौके पर रामरूप यादव की अध्यक्षता व जदयू प्रखंड अध्यक्ष अरुण कुमार सिंह के संचालन में जदयू के प्रदेश महासचिव इस्तियाक खान, जदयू जिलाध्यक्ष धनिकलाल मुखिया, जिप सदस्य अशोक पासवान, सुनील कुमार सिंह, तेजनारायण यादव, मकसूद आलम खां, मो बबलू, लालबहादुर यादव, सदरे आलम, विलास यादव, शिव कुमार यादव आदि ने चुनावी सभा को संबोधित करते हुए लालटेन पर बटन दबाने की बात कही. फोटो-शरद 16-पतरघट में चुनावी सभा को संबोधित करते सांसद शरद यादव