जदयू नेता के रिश्तेदार के घर से आरएसएस का परचाआदर्श आचार संहिता के नोडल पदाधिकारी के नेतृत्व में हुई छापेमारी सहरसा सिटी . सदर थाना क्षेत्र के गांधी पथ स्थित एक खपरैलनुमा घर में आचार संहिता के नोडल पदाधिकारी सुनील दत झा के नेतृत्व में हुई छापेमारी में आरएसएस का परचा बरामद किया गया. घर जदयू जिला युवाध्यक्ष सोहन झा के रिश्तेदार का बताया जा रहा है. मंगलवार को अचानक गांधी पथ में प्रशासन की वाहन देख लोग सकते में आ गये. लोगों में तरह-तरह की चर्चा शुरू हो गयी. कार्रवाई की बात सामने आते ही लोगों की भीड़ जमा हो गयी. घर के बरामदे पर ही पांच तरह के परचे बरामद किये गये. इसके बाद घर के एक बंद कमरे के ताला को तोड़ा गया तो उसमें दर्जनों कार्टून में कई तरह के परचे बरामद हुए, जिसे जब्त कर सदर थाना लाया गया. नोडल पदाधिकारी श्री झा ने बताया कि सदर अंचलाधिकारी को सदर थाना में दोषियों पर मामला दर्ज करवाने की निर्देश दिया गया है. ्र-क्या था मामलाजानकारी के अनुसार भाजपा के चुनाव अभिकर्ता कुमोद कुमार झा व आरएसएस के जिला कार्यवाह प्रजेश कुमार ने जिला निर्वाची पदाधिकारी को आवेदन देकर राजद अभ्यर्थी द्वारा चलाये जा रहे भ्रम अभियान की शिकायत की थी. आवेदन में कहा कि इन लोगों के द्वारा आरएसएस का फर्जी हैंडबिल सर्वे रिपोर्ट छपवाकर आरएसएस के नाम से क्षेत्र में बांटा जा रहा है. जिसमें राजद की जीत दिखाई जा रही है. यह कार्य गांधी पथ स्थित जदयू युवा मोरचा के सोहन झा के बहन के घर से कराया जा रहा है. – रुपये बांटने का आरोप भाजपा की ओर से जिला निर्वाचन पदाधिकारी को दिये आवेदन में विपक्षी पर रुपया बांटने का भी आरोप लगाया है. दिये आवेदन में कहा गया है कि बंगाली बाजार स्थित होटल कोसी निवास के रूम नंबर ए 4, एम 6, एम 7 व एम 8 में सिद्वार्थ, मयंक व आलोक तिवारी नामक व्यक्ति एक करोड़ रुपये से अधिक के साथ बैठा हुआ है और रुपये बांट रहा है. इसके अलावा राजद की अनधिकृत गाड़िया व कार्यालय चला रहे हैं. इस बाबत नोडल पदाधिकारी श्री झा ने कहा कि होटल की जांच की गयी. कुछ आइआइटी के छात्र जदयू का प्रोजेक्ट बनाने आया था. पैसा लेनदेन की गलत सूचना बीजेपी को मिली थी. – जातिगत गणना पर है परचा छापेमारी के दौरान जो परचा बरामद किया गया है, उसमें महागंठबंधन को 17 हजार मत से विजयी बताया गया है. परचा के ऊपर में आरएसएस अंगरेजी व हिंदी में लिख हुआ है. उसके नीचे आंतरिक सर्वेक्षण व बांयी ओर गोपनीय अंकित है. उसके बाद सभी जाति के वोटिंग जनसंख्या, प्रतिशत दर्शाया गया है. वही एक परचे में दलितों पर बढ़ता अत्याचार और मोदी की चुप्पी शीर्षक अंकित है. यह पोस्टर कौन और कहां से छपाया यह कहीं भी उल्लेख नहीं है. पोस्टर के नीचे में बीजेपी को हराए, अपना भविष्य बचाए लिख हुआ है. – भाजपा के चुनाव अभिकर्ता के शिकायत पर छापेमारी की गयी है. आरएसएस का तथाकथित परचा बरामद किया गया है. आगे की कार्रवाई की जा रही है. सुनील दत झा , नोडल पदाधिकारी-छापेमारी में पांच तरह के 81 नग परचा बरामद किया गया है. जब्त परचा को सदर थाना में सुरक्षित रखा गया है. दोषियों पर मामला दर्ज कराया जा रहा है. अनिल कुमार सिंह, सीओ, सदर अंचल- सदर सीओ के द्वारा दिये गये आवेदन व जब्ती सूची के आधार पर सुसंगत धाराओं में मामला दर्ज करने की कार्रवाई की जा रही है.संजय कुमार सिंह, सदर थानाध्यक्ष-परचा से मेरा कोइ लेना देना नहीं है. कौन रखा यह उस घर में रह रहे लोग व मकान मालिक ही बता सकते है. सोहन झा, जदयू युवाध्यक्ष फोटो- परचा 8 – छापेमारी करने पहुंचे प्रशासनिक अधिकारी व पुलिस
BREAKING NEWS
जदयू नेता के रश्तिेदार के घर से आरएसएस का परचा
जदयू नेता के रिश्तेदार के घर से आरएसएस का परचाआदर्श आचार संहिता के नोडल पदाधिकारी के नेतृत्व में हुई छापेमारी सहरसा सिटी . सदर थाना क्षेत्र के गांधी पथ स्थित एक खपरैलनुमा घर में आचार संहिता के नोडल पदाधिकारी सुनील दत झा के नेतृत्व में हुई छापेमारी में आरएसएस का परचा बरामद किया गया. घर […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement