9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दबाव में काम कर रहे हैं अधिकारी : आलोक

दबाव में काम कर रहे हैं अधिकारी : आलोक हार के डर से राजद-जदयू अपना रही हर हथकंडासूचना पर त्वरित कार्रवाई करता प्रशासन तो होता बड़ा खुलासाभयभीत हैं मतदाता, स्वच्छ माहौल उपलब्ध कराये प्रशासनसहरसाचुनाव जीतने के लिए राजद षडयंत्र कर रहा है. राजद और जदयू के द्वारा हर हथकंडा अपनाया जा रहा है. इस संबंध […]

दबाव में काम कर रहे हैं अधिकारी : आलोक हार के डर से राजद-जदयू अपना रही हर हथकंडासूचना पर त्वरित कार्रवाई करता प्रशासन तो होता बड़ा खुलासाभयभीत हैं मतदाता, स्वच्छ माहौल उपलब्ध कराये प्रशासनसहरसाचुनाव जीतने के लिए राजद षडयंत्र कर रहा है. राजद और जदयू के द्वारा हर हथकंडा अपनाया जा रहा है. इस संबंध में सूचना भी दी जाती है, लेकिन त्वरित कार्रवाई नहीं होने के कारण बड़ा खुलासा नहीं हो पाता है. बावजूद जदयू नेता के रिश्तेदार के घर से आरएसएस के फर्जी पैड पर जनता को भ्रमित करने की साजिश इस पोल को खोल रही है. मंगलवार की शाम निर्वतमान विधायक सह भाजपा प्रत्याशी ने गंगजला स्थित भाजपा कार्यालय में आयोजित प्रेसवार्ता के दौरान यह बातें कही. उन्होंने राजद नेता के एक होटल का जिक्र करते कहा कि वहां के कमरे में करोड़ों रूपये लेकर कुछ युवक ठहरे हुए थे. हमने प्रशासन को इसकी सूचना भी दी. लेकिन त्वरित कार्रवाई नहीं होने के कारण कोई सफलता नहीं मिली. अभी भी होटल में सही से छापेमारी की जाये तो सफलता मिलेगी. लेकिन प्रशासन सरकार के दबाव में काम कर रही है. सरकार प्रशासन को अपने अनुसार चलाना चाहती है. कई अधिकारी भी ऐसे कामों में संलग्न है. इधर सौर बाजार में लगभग 500 कुख्यात नये चेहरे घुम हो रहे हैं. जो कमजोर वर्ग को मतदान नहीं करने की धमकी दे रहे हैं. ऐसे में मतदाता भयभीत हो रहे हैं. एक दिन का समय है. चुनाव आयोग से आग्रह कि इस पर पूरी तरह रोक लगायें और ऐसा माहौल दें कि मतदाता पूरी तरह निर्भिक होकर मतदान कर सकें. इस मौके पर कुमोद कुमार झा, रविंद्र कुमार सिंह, दिवाकर सिंह सहित अन्य मौजूद थे.फोटो – आलोक 9 – प्रेसवार्ता को संबोधित करते भाजपा प्रत्याशी डॉ आलोक रंजन व मौजूद अन्य

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें