10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रेक्षक ने मतदान केन्द्रों का लिया जायजा

प्रेक्षक ने मतदान केन्द्रों का लिया जायजा सहरसा शहर. सहरसा विधानसभा क्षेत्र के प्रेक्षक टीआर मीणा ने शहर के विभिन्न मतदान केंद्रों का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिये. शुक्रवार को प्रेक्षक ने शहरी निर्वाचन क्षेत्र मदरसा नियामत टोला बूथ संख्या-128, 153, 154, 189, 190, 191, 195 एवं कन्या उर्दू प्राथमिक विद्यालय बस्ती बूथ संख्या-166, […]

प्रेक्षक ने मतदान केन्द्रों का लिया जायजा सहरसा शहर. सहरसा विधानसभा क्षेत्र के प्रेक्षक टीआर मीणा ने शहर के विभिन्न मतदान केंद्रों का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिये. शुक्रवार को प्रेक्षक ने शहरी निर्वाचन क्षेत्र मदरसा नियामत टोला बूथ संख्या-128, 153, 154, 189, 190, 191, 195 एवं कन्या उर्दू प्राथमिक विद्यालय बस्ती बूथ संख्या-166, 167, 168, मध्य विद्यालय झपड़ा टोला का निरीक्षण किया. श्री मीणा ने बूथ संख्या-166 के बीएलओ को सख्त हिदायत देते हुए बूथ पर रैंप को अविलंब सही कराने को कहा. वहीं उर्दू मध्य विद्यालय में रैम्प, चापाकल एवं रोशनी की व्यवस्था देख प्रशंसा की. विद्यालय में उपस्थित शारीरिक रूप से नि:शक्त शिक्षक मो उस्मान के कार्यों की सराहना करते हुए उनके द्वारा किये गये कार्यों को आदर्श बताया. प्रत्येक विस क्षेत्र के चुनिंदा 10 बूथ पर एंड्रायड कर्मी होंगे तैनात सहरसा शहर. विकास भवन सभागार में एंड्रायड एप्लीकेशन के द्वारा मतदाताओं का छायाचित्र लिये जाने का प्रशिक्षण दिया गया. प्रशिक्षक सूचना तकनीकी प्रबंधक लखिन्द्र महतो ने बताया कि चुनाव आयोग के निर्देश पर पायलट प्रोजेक्ट के रूप में एंड्रायड एप्लीकेशन का प्रशिक्षण 45 चुने हुए कर्मियों को दिया जा रहा है. जिले के चारों विधानसभा क्षेत्र के माॅडल मतदान केन्द्र सहित 10 मतदान केन्द्रों पर छायाचित्र लिया जाना है. उन्होंने बताया कि इसके लिए सर्व शिक्षा अभियान के शिक्षक, एमडीएम कर्मी, पंचायत रोजगार सेवक, कनीय अभियंता लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग सहित अन्य विभाग के चुनिंदा कर्मी का चयन किया गया है. इन मतदान कर्मियों को प्रशिक्षण के उपरांत जिले के सभी विधानसभा क्षेत्र के चयनित 10 मतदान केन्द्रों पर तैनात किया जायेगा जो एंड्रायड एप्लीकेशन से प्रत्येक मतदाताओं का छायाचित्र लेकर जिला नियंत्रण कक्ष को सूचना प्रदान करेंगे. उन्होंने बताया कि पूरे जिले में पायलट प्रोजेक्ट के रूप में 40 एंड्रायड एप्लीकेशन कर्मी लगाये जायेंगे. पुनर्मतदान करा लौटे प्रेक्षक सहरसा शहरचकाई विधानसभा क्षेत्र में पुनर्मतदान कराने गये सहरसा विस क्षेत्र के प्रेक्षक टीआर मीणा शांतिपूर्ण मतदान कराकर वापस लौट आये. उन्होंने बताया कि पुनर्मतदान से एक दिन पूर्व नक्सलियों ने वहां एक व्यक्ति की सरेआम हत्या कर बीच सड़क पर डाल दिया था. इससे वहां की हालात बिगड़ने की संभावना थी. इस संभावना को देखते हुए चुनाव आयोग ने 27 अक्टूबर को वहां पहुंचने का निर्देश दिया था. उन्होंने बताया कि पोलिंग बूथ सघन जंगल के बीच स्थित था. जहां सीआरपीएफ के कोबरा दस्ता की तैनाती की गयी थी. प्रेक्षक श्री मीणा की मौजूदगी में मतदान केंद्र संख्या-188 पर शांतिपूर्ण व भयमुक्त माहौल में संपन्न हुआ. जिलाधिकारी कौशल किशोर, प्रेक्षक तथा उम्मीदवारों की उपस्थिति में इवीएम सिलिंग उपरांत वज्रगृह में रखवाने के बाद 29 अक्टूबर को वापस सहरसा लौट गये. मतदान केंद्र पर रहेगा मतदाता हेल्प डेस्क आंगनबाड़ी सेविका होगी प्रतिनियुक्त सहरसा शहर. जिले के सभी मतदान केन्द्र पर सहायक बीएलओ के रूप में आंगनबाड़ी सेविका को प्रतिनियुक्त किया गया है. जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी विनोद सिंह गुंजियाल ने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि मतदान के दिन मतदाता सहायक डेस्क पर सहायक बीएलओ के रूप में आंगनबाड़ी सेविका को प्रतिनियुक्त किया जाय. मतदान केन्द्र पर सहायक बीएलओ वैसे मतदाता जिन्हें पर्ची प्राप्त नहीं होती है तो वैसे मतदाताओं के मतदान के दिन फेसिलेशन हेल्प डेस्क से प्राप्त किया जा सकता है. यह डेस्क मतदान केन्द्र के बाहर सुविधाजनक स्थान पर लगाने तथा इस आशय का बड़ा फ्लैक्स लगाने का निर्देश दिया गया है जिससे मतदाताओं को हेल्प डेस्क पहुंचने में आसानी हो.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें