जिले के सभी बूथ होंगे अर्द्धसैनिक बल के हवाले दियारा क्षेत्र में मोटर वोट से होगी गश्ती सहरसा सिटीजिले में पांचवें चरण में होने वाले चुनाव को लेकर प्रशासनिक गतिविधि तेज हो गयी है. खुद जिले के वरीय अधिकारी हरेक गतिविधि पर नजर बनाये हुए हैं. चौथे चरण का मतदान खत्म होने के बाद जिले में अर्द्धसैनिक बलों की कंपनी पहुंचने लगेगी. पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार ने बताया कि दो नवंबर को जवान अपने-अपने जगहों पर मोरचा संभाल लेंगे. एसपी ने कहा कि शांतिपूर्ण व निष्पक्ष चुनाव के लिए सभी तैयारी पूरी कर ली गयी है. आधा दर्जन कंपनी के हवाले बूथ चुनाव आयोग के निर्देश पर जिले की सभी 1146 बूथ पर केंद्रीय अर्द्धसैनिक बल की तैनाती की जा रही है. एसपी ने बताया कि आयोग के निर्देश पर चुनाव में बिहार पुलिस व अन्य को बूथ पर नहीं लगाया जायेगा. बूथ पर केवल अर्द्धसैनिक बल ही रहेंगे. वहीं दियारा में विशेष सतर्कता बरती जा रही है. घुड़सवार व नाव से असमाजिक तत्वों पर नजर रखी जा रही है. नक्सल व दियारा क्षेत्र में कोसी नदी में इन्प्लेटेबुल मोटरवोट से गश्ती की जायेगी. इसके लिए महिषी विधानसभा के राजनपुर घाट, नवहट्टा के ई2 घाट, सिमरी बख्तियारपुर के कठडुमर घाट, सलखुआ के डेंगराही व देवकी घाट पर गश्ती की व्यवस्था की गयी है. नाव पर लाइफ जैकेट व घाटों पर संबंधित बीडीओ को दो-दो कर्मियो व संबंधित थाना से चौकीदार व सिविल सर्जन को स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध करवाने का निर्देश दिया गया है. चुनाव में व्यवधान डालने वालों से प्रशासन सख्ती से निबटेगा. मालूम हो कि चुनाव के आखिरी चरण में पांच नवंबर को जिले के सहरसा, सोनवर्षा, महिषी व सिमरीबख्तियारपुर में चुनाव होगा. साढे 11 हजार पर धारा 107शांतिपूर्ण चुनाव के लिए चारों विधानसभा के साढे़ 11 हजार लोगों पर धारा 107 व लगभग छह हजार पर धारा 116 के तहत कार्रवाई की गयी है. वहीं चुनाव को लेकर चलाये गये अभियान में 18 अवैध हथियार व 284 गोली, चार किलो 80 ग्राम गांजा व 12 लाख 75 हजार 900 रुपये जब्त किये गये हैं. जिले के विभिन्न थाना में 583 आर्म्स लोगों द्वारा जमा किया गया है. वही 101 लोगो के आर्म्स लाइसेंस को रद्द किया गया है. 41 को किया गया जिला बदर चुनाव को लेकर पुलिस ने 41 लोगों को जिला बदर किया है. जानकारी के अनुसार डरहार निवासी वेदव्यास यादव को समस्तीपुर, इनरवा निवासी राकेश कुमार को समस्तीपुर,बसनही के भानू मंडल को नवहट्टा , फोलटिस मंडल को नवहट्टा, सलखुआ के बबलू शर्मा को समस्तीपुर,बिहरा के राजकुमार सिंह व राधे ठाकुर को समस्तीपुर, महिषी के हरेराम पासवान को पूर्णिया, सोनवर्षा राज के मिथिलेश यादव को पूर्णिया, बिहरा के विनोद मेता को समस्तीपुर,बख्तियारपुर के अमित यादव को समस्तीपुर,नवहट्टा के सत्यनारायण यादव को समस्तीपुर,सहरसा नगर के मनीष कु मार को समस्तीपुर,बख्तियारपुर के पिंटू भगत को समस्तीपुर, सलखुआ के नंदकिशोर यादव को समस्तीपुर, सोनवर्षाराज के गणेश यादव को नवहट्टा व श्यामल यादव को समस्तीपुर, महिषी के राजेंद्र मुखिया को समस्तीपुर व मो कुदुस को पूर्णिया,बसनही के रामखेलावन यादव को महिषी, सकरौली के बचकन यादव को समस्तीपुर,बिहरा के विनोद भगत को समस्तीपुर,भद्दी के सोनू सिंह को समस्तीपुर,महिषी के दीना मुखिया को पूर्णिया, सहरसा नगर के टिंकू चौधरी को सौनवर्षा, सरडीहा के मिथिलेश सिंह को समस्तीपुर,सलखुआ के संजय पोदार को पूर्णिया, साजो चौधरी को समस्तीपुर,बख्तियारपुर के कारी सिंह को पूर्णिया, सहरसा नगर के चंदन साह को समस्तीपुर,पतरघट के देवकी मंडल को समस्तीपुर, सहरसा नगर के गौतम ठाकुर व राहुल क ुमार को समस्तीपुर व रिंकु चौधरी को सोनवर्षा, पड़री के रौशन खां को समस्तीपुर, सोनवर्षा के रवि यादव को समस्तीपुर, बख्तियारपुर के टुनटुन राय, संतोष साह, कमाल झा को समस्तीपुर, झाड़ा के ठिठर पासवान को समस्तीपुर, पस्तपार के मो जफर को समस्तीपुर में हाजिरी लगाने का निर्देश दिया गया है.
BREAKING NEWS
जिले के सभी बूथ होंगे अर्द्धसैनिक बल के हवाले
जिले के सभी बूथ होंगे अर्द्धसैनिक बल के हवाले दियारा क्षेत्र में मोटर वोट से होगी गश्ती सहरसा सिटीजिले में पांचवें चरण में होने वाले चुनाव को लेकर प्रशासनिक गतिविधि तेज हो गयी है. खुद जिले के वरीय अधिकारी हरेक गतिविधि पर नजर बनाये हुए हैं. चौथे चरण का मतदान खत्म होने के बाद जिले […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement