सांसद बन लोगों को ठग रहे हैं पप्पू यादव: तेजस्वी सहरसा विस क्षेत्र के राजद प्रत्याशी के पक्ष में चुनावी सभा को तेजस्वी ने किया संबोधित मोदी ने देश के युवाओं को ठगने का काम कियासतरकटैया/बैजनाथपुरमधेपुरा के सांसद पप्पू यादव मेरे पिता की वजह से सांसद बने. भाजपा से उनका तालमेल हो चुका है. वे अब लोगों को ठग रहे हैं. प्रधानमंत्री नरेंन्द्र मोदी ने भी युवाओं को ठगने का काम किया है. जनधन योजना के नाम पर लोगों का खाता खोलवा कर 15 लाख देने का वादा किया था, जो अभी तक नहीं मिला है. उक्त बातें सत्तरकटैया व सौरबाजार में शनिवार को चुनावी सभा को संबोधित करते हुए राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद के पुत्र युवा नेता तेजस्वी यादव ने कही. राजद के प्रखंड अध्यक्ष सुकुमार यादवकी अध्यक्षता में आयोजित सभा में उन्होंने कहा कि बिहार का बेटा ही बिहार को चला सकता है.भाजपा बिहार पर कब्जा करने के लिए कलर टीवी, लैपटॉप,स्कूटी, पेट्रोल आदि देने का वादा कर रही है, जबकि पूर्व में किये गये एक भी वायदे पूरा नही कर सकी है. भाजपा के लोग आरक्षण समाप्त करने की बात करते हैं, जो हम लोग मरते दम तक नहीं होने देंगें. समाजिक न्याय की लडाई के लिए ही हमारे पिता को जेल जाना पड़ा था. तेजस्वी ने सांसद पप्पू यादव व रंजीत रंजन पर हमला करते हुए कहा कि टिकट के लिए हमारे पिता के पास दौड़ लगाने को मजबूर थे और जब सांसद बने तो हमारे पापा को ही गाली देना शुरू कर दिया. राज्य कि जनता इस बात को कभी नहीं भुलेगी. उन्होंने कहा कि हमारे गठबंधन की सरकार बनी, तो सभी युवाओं को चार लाख का क्रेडिट कार्ड और अंगरेजी सिखाने का काम करेंगे. मौके पर राजद जिलाध्यक्ष मो ताहीर, पूर्व जिप सदस्य बिजेंन्द्र प्रसाद यादव, जदयू प्रखंड अध्यक्ष सुरेश यादव, राजद प्रखंड उपाध्यक्ष मनोज यादव, मुखिया पिंटु कुमार, अरविंन्द यादव, भूपेंन्द्र यादव, बिरेंन्द्र यादव, मदन यादव, सुमिरन कुमार, रिंकू राय, ब्रहमदेव यादव, अमीन साहब आदि मौजूद थे. सौरबाजार में सभा की अध्यक्षता जदयू के प्रखंड अध्यक्ष विजेन्द्र यादव ने की. मौके पर रामशरण कुमार, संजीव कुमार, अमर यादव, दिलीप कुमार यादव, अमरेन्द्र यादव, गीता यादव, अशोक यादव, महेन्द्र यादव, चन्द्रकिशोर यादव, नीतू देवी, रिंकू देवी समेत सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद थे. फोटो- तेजस्वी 18- सभा को संबोधित करते तेजस्वी यादव
BREAKING NEWS
सांसद बन लोगों को ठग रहे हैं पप्पू यादव: तेजस्वी
सांसद बन लोगों को ठग रहे हैं पप्पू यादव: तेजस्वी सहरसा विस क्षेत्र के राजद प्रत्याशी के पक्ष में चुनावी सभा को तेजस्वी ने किया संबोधित मोदी ने देश के युवाओं को ठगने का काम कियासतरकटैया/बैजनाथपुरमधेपुरा के सांसद पप्पू यादव मेरे पिता की वजह से सांसद बने. भाजपा से उनका तालमेल हो चुका है. वे […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement