बिहार की लड़ाई विकास बनाम विनाश की: रामविलासएनडीए के लोजपा प्रत्याशी सरिता पासवान के पक्ष में चुनावी सभा को किया संबोधित सोनवर्षा राज (सहरसा)भारत देश एक ऐसा बगीचा है जहां असंख्य जातियों का फूल खिला हुआ है. महागंठबंधन की नीति पूरे प्रदेश के बगीचे के फूल रूपी जातियों को दलित व महादलित में बांट कर जात-पात की ऊंची दीवार खड़ी कर देना है. उक्त बातें सोनवर्षा राज स्थित सर हरिवल्लभ उच्च विद्यालय के मैदान में शनिवार को लोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान ने चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कही. विधानसभा प्रत्याशी सरिता पासवान के पक्ष में आयोजित सभा में श्री पासवान ने कहा कि बिहार की लड़ाई विकास बनाम विनाश की है. जनता लालू प्रसाद के जंगलराज को नहीं भूली है. इस बार परिवर्तन की लहर में महागंठबंधन का विनाश व एनडीए के विकास की जीत तय है. महागंठबंधन के नेता नीतीश कुमार पुराने दिन लौटाने की बात करते हैं. सभा को भाजपा के वरीय नेता सीपी ठाकुर ने भी संबोधित किया. उन्होंने कहा कि भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का कहना है जब तक बिहार का विकास नहीं होगा, तब तक राष्ट्र के विकास की बात करना बेमानी होगी. हम विकास की बात करते हैं तो महागंठबंधन के नेता जात-पात की बात करते हैं. उन्हें यह नहीं पता इस बार बिहार की जनता जात-पात को छोड़कर विकास को अपना मुद्दा बना चुकी है. सभा की अध्यक्षता भाजपा मंडल अध्यक्ष अमरेन्द्र कुमार सिंह बबन व संचालन दिनेश सिंह ने किया. मौके पर विजय कुशवाहा, लोजपा प्रखंड अध्यक्ष शंभू सिंह, उपप्रमुख कुमार मौलेश सिंह, विधानसभा क्षेत्र समन्वयक डॉ अजीत कुमार सोनू, शंभू सिंह, मुखिया संघ अध्यक्ष अनिल सिंह, लोजपा जिलाध्यक्ष आशुतोष झा, गीता कुशवाहा, नुनू भगत, विमल यादव, रामानंद यादव, नरेश साह, निर्मल साह, नीरज कुमार सिंह, भवेश यादव, सत्यनारायण यादव, अमीर राम, पिंटू मेहता, केशव कुमार कार्यालय प्रभारी मुरारी पासवान आदि कार्यकर्ता मौजूद थे. फोटो- रामविलास16- सभा को संबोधित करते केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान व उपस्थित अन्य फोटो- रामविलास17- लोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष का स्वागत करते कार्यकर्ता
BREAKING NEWS
बिहार की लड़ाई विकास बनाम विनाश की: रामविलास
बिहार की लड़ाई विकास बनाम विनाश की: रामविलासएनडीए के लोजपा प्रत्याशी सरिता पासवान के पक्ष में चुनावी सभा को किया संबोधित सोनवर्षा राज (सहरसा)भारत देश एक ऐसा बगीचा है जहां असंख्य जातियों का फूल खिला हुआ है. महागंठबंधन की नीति पूरे प्रदेश के बगीचे के फूल रूपी जातियों को दलित व महादलित में बांट कर […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement