काम किया है, मजदूरी दें: नीतीश कहा, लोस चुनाव में किया था पंद्रह लाख देने का वादाभाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अब इसे बता रहे जुमला भारतीय जुमला पार्टी रख ले बीजेपी अपना नाम कुछ लोग केवल बोलते हैं, मुझे काम में यकीनसिमरी नगर अभी तक हुए तीन चरण के मतदान में महागंठबंधन जीत की ओर अग्रसर हुआ है. चौथे और पांचवें चरण में भी महागंठबंधन जीत की नई उंचाई को प्राप्त करेगा़. उक्त बातें शनिवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सिमरी बख्तियारपुर के उच्च मैदान में कही़ शनिवार दोपहर कुछ विलंब से सिमरी बख्तियारपुर पहुंचे नीतीश कुमार ने उच्च विद्यालय में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि आज के समय में कुछ लोग सिर्फ बोलते हैं और मैं काम करने में यकीन रखता हूं. उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव से पूर्व मोदी जी अच्छे दिन लाने की बात करते थे और अब 17 महीनों बाद जनता पुराने दिन लौटाने की मांग कर रही है़ उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव से पूर्व पंद्रह लाख देने का वादा किया जा रहा था और अब तक कुछ नहीं मिला और अब बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित साह इसे जुमला बता रहे हैं, यानि अब बीजेपी अपना नाम भारतीय जुमला पार्टी रख ले़ उन्होंने कहा कि मोदी सरकार की विदेश नीति भी खोखली साबित हो रही है. वर्तमान में हमारे पड़ोसी देश नेपाल से भी ये संबंध बिगाड़ चुके है़ं उन्होंने कहा कि मैंने बिहार के लिए हमेशा काम किया हैं और मुझे मजदूरी देने का काम करे़ं मौके पर सिमरी बख्तियारपुर विधानसभा सीट के जदयू उम्मीदवार दिनेश चन्द्र यादव ने कहा कि सिमरी बख्तियारपुर के लिए मैंने हमेशा बेटे के तौर पर काम किया और मौका दें आगे भी करता रहूंगा़ सभा की अध्यक्षता सिमरी के निवर्तमान विधायक डॉ अरुण कुमार ने की़ उन्होंने दिनेश चन्द्र यादव को विजयी बनाने की अपील की. मौके पर जदयू नेता राजीव रंजन उर्फ ललन सिंह, सूर्य नारायण यादव, उपेन्द्र सिंह कुशवाहा, सीमा गुप्ता, चंद्रमणि, रघुनंदन सिंह, जिलाध्यक्ष धनिक लाल मुखिया, युवाध्यक्ष सोहन झा सहित अन्य मौजूद थे़फोटो- नीतीश 9- सिमरी में सभा को संबोधित करते नीतीश कुमारफोटो-नीतीश 10-नीतीश कुमार का स्वागत करते जदयू कार्यकर्ता
काम किया है, मजदूरी दें: नीतीश
काम किया है, मजदूरी दें: नीतीश कहा, लोस चुनाव में किया था पंद्रह लाख देने का वादाभाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अब इसे बता रहे जुमला भारतीय जुमला पार्टी रख ले बीजेपी अपना नाम कुछ लोग केवल बोलते हैं, मुझे काम में यकीनसिमरी नगर अभी तक हुए तीन चरण के मतदान में महागंठबंधन जीत की ओर […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement