13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

ऑपरेशन मुस्कान के तहत वास्तविक धारकों को लौटाया गया 51 मोबाइल

ऑपरेशन मुस्कान के तहत वास्तविक धारकों को लौटाया गया 51 मोबाइल

अब तक पांच चरणों में 245 लोगों को लौटाए गये मोबाइल फोन सहरसा . जिला पुलिस द्वारा चलाए जा रहे ऑपरेशन मुस्कान अभियान के तहत रविवार को पुलिस लाइन में आयोजित कार्यक्रम में 51 मोबाइल फोन उनके वास्तविक धारकों को सौंपे गया. बरामद किये गये मोबाइल फोन की अनुमानित कीमत लगभग सात लाख 64 हजार 345 रुपये आंकी गयी है. कार्यक्रम पुलिस केंद्र में आयोजित हुआ. जहां कोसी क्षेत्र के पुलिस उप-महानिरीक्षक मनोज कुमार व पुलिस अधीक्षक हिमांशु ने संयुक्त रूप से मोबाइल धारकों को फोन सौंपा. बिहार पुलिस मुख्यालय पटना के आदेश पर चलाए जा रहे इस अभियान का मुख्य उद्देश्य गुम या चोरी हुए मोबाइल फोन को बरामद कर वास्तविक लोगों तक पहुंचाना है. जिले के विभिन्न थाना एवं ओपी क्षेत्रों में जिन लोगों ने अपने मोबाइल गुम या चोरी होने की शिकायत दर्ज कराई थी उन मामलों के आधार पर छानबीन की गयी एवं मोबाइल फोन की बरामदगी संभव हो सकी. अब तक ऑपरेशन मुस्कान के पांच चरण पूरे हो चुके हैं. पहले चार चरणों में कुल 194 मोबाइल फोन बरामद किये गये थे. जिनकी कुल कीमत लगभग 27 लाख 78 हजार 52 रुपये आंकी गयी थी. वहीं पांचवें चरण में 51 मोबाइल फोन बरामद किये जाने से अभियान की कुल उपलब्धि बढ़कर 245 मोबाइल फोन हो गयी है. इस अवसर पर डीआईजी ने कहा कि ऑपरेशन मुस्कान ना केवल लोगों की खोई हुई संपत्ति उन्हें वापस दिला रहा है. बल्कि आमजनों के बीच पुलिस पर विश्वास भी बढ़ा रहा है. लोगों के चेहरे पर लौटती मुस्कान ही इस अभियान की सबसे बड़ी सफलता है. आज सहरसा पुलिस का काम बोल रहा है. मोबाइल मिलने के बाद लोगों के चेहरे पर जो खुशी देखने के लिए मिलती है. उससे पुलिस को काम करने की उर्जा मिलती है. जन संतुष्टि ही हमारा लक्ष्य है. एसपी हिमांशु ने बताया कि साइबर डीएसपी अजित कुमार के नेतृत्व में साइबर सेल काफी अच्छा काम कर रहा है. उन्होंने बताया कि किसी का मोबाइल गुम हो जाय या चोरी हो जाय तो थाने में रिपोर्ट या सनहा दर्ज करायें तो मोबाइल मिलने का चांस बढ़ जाता है. पुलिस अधीक्षक ने कहा कि सहरसा पुलिस हर संभव प्रयास कर रही है कि लोगों की समस्याओं का त्वरित समाधान हो सके. चोरी या गुम मोबाइल की बरामदगी से लेकर गंभीर अपराधों के निराकरण तक पुलिस लगातार सक्रिय है. जिले के विभिन्न थानों से मोबाइल लेने आये लोगों के चेहरों पर खुशी साफ झलक रही थी. कई लोगों ने मंच पर ही पुलिस प्रशासन के प्रति आभार व्यक्त किया. ऑपरेशन मुस्कान धीरे-धीरे जिले वासियों की उम्मीदों का पर्याय बनता जा रहा है. सचमुच उनके जीवन में मुस्कान लौटा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel