पुलिस ने 24 घंटा के अंदर हत्यारोपी में 5 को किया गिरफ्तार शेष की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी सलखुआ . थाना क्षेत्र के गोरदह पंचायत के कबैया मुसहरी में गुरुवार की संध्या जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों में हुई मारपीट में एक की मौत व आधा दर्जन जख्मी के मामले में एक तरफ से थाना में दर्ज रिपोर्ट के तहत सलखुआ पुलिस ने हत्या के आरोपी पांच लोगों को गिरफ्तार किया है. जिसमें राजकुमार सादा, राजू सादा, तेजो सादा, बुद्धन सादा, संजय सादा ग्राम कबैया मुशहरी थानां सलखुआ शामिल है. शेष फरार आरोपी के गिरफ्तारी के लिए सघन छापामारी की जा रही है. इस संबंध में शनिवार को अनुमंडल पुलिस अधिकारी मुकेश कुमार ठाकुर ने सिमरी बख्तियारपुर थाना में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जानकारी दी. प्रेसवार्ता में एसडीपीओ के अलावे पुलिस अंचल निरीक्षक सुजाउद्दीन, सलखुआ थाना के प्रभारी थाना अध्यक्ष कृष्ण प्रसाद यादव मौजूद थे. जहां बताया गया कि कबैया मुशहरी में जमीन विवाद में हुई मारपीट में मारे गए राजेंद्र सादा के पुत्र जिला अस्पताल में इलाजरत जख्मी दीपक कुमार सादा के बयान पर 22 लोगों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज की गयी है. बताया जाता है कि सीताराम सादा, राजकुमार सादा बनाम राजेंद्र सादा वगैरह के बीच भूमि विवाद को लेकर न्यायालय में टाइटिल केस चल रहा है. घटना के दिन दोनों पक्ष तारीख कर घर लौटे, लेकिन कुछ बात को लेकर विवाद बढ़ गया, जो मारपीट में तब्दील हो गया. जिसमें एक पक्ष के राजेंद्र सादा बुरी तरह जख्मी हो गया. इलाज के क्रम में उसकी मौत हो गयी. वहीं उसका जख्मी पुत्र दीपक कुमार सादा जिला अस्पताल में इलाजरत है. शेष फरार आरोपी की गिरफ्तारी के लिए सघन छापेमारी की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

