Advertisement
गोदरेज कंपनी का कमाल, जजर्र पोल से जोड़ दिया तार, कभी भी टूट सकता है खंभा
सहरसा नगर: शहरी क्षेत्र के जजर्र बिजली तार, खंभे की वजह से हो रही परेशानी से उपभोक्ताओं को निजात दिलाने के लिए आवंटित करोड़ों की राशि का गोदरेज कंपनी द्वारा बंटाधार किया जा रहा है. ज्ञात हो कि नये सिरे से शहर में विद्युतीकरण करने के लिए सरकार द्वारा गोदरेज कंपनी को ठेके पर लगाया […]
सहरसा नगर: शहरी क्षेत्र के जजर्र बिजली तार, खंभे की वजह से हो रही परेशानी से उपभोक्ताओं को निजात दिलाने के लिए आवंटित करोड़ों की राशि का गोदरेज कंपनी द्वारा बंटाधार किया जा रहा है. ज्ञात हो कि नये सिरे से शहर में विद्युतीकरण करने के लिए सरकार द्वारा गोदरेज कंपनी को ठेके पर लगाया गया था. इसके बाद कंपनी द्वारा खंभा व बिजली के कवर वायर से वायरिंग भी की जाने लगी.
इसी क्रम में शहर के कई क्षेत्रों में नये पोल की जगह पुराने व जजर्र बिजली के खंभे पर भी वायरिंग करने का कारनामा कंपनी के कर्मियों ने कर दिया है, जिससे स्थानीय लोगों में आक्रोश के साथ-साथ भय समाया हुआ है.
पोल बदलने की मांग
वार्ड नंबर 22 कृष्णा नगर स्थित संतोष गुप्ता के घर के समीप दशकों से टूटे बिजली के खंभे को बदलने की मांग लोग कर रहे थे. इसके बावजूद गोदरेज कंपनी के कर्मियों ने उसी पोल में कवर वायर की वायरिंग कर दी है. स्थानीय बिजली उपभोक्ताओं ने बताया कि भूकंप व आंधी में कभी भी खंभा टूट सकता है.
पोल में बांस लगायेंगे मोहल्लेवासी
वार्ड नंबर 23 में लहटन चौधरी कॉलेज के समीप वर्षो से लगे बिजली के खंभे को गोदरेज कंपनी के कर्मियों ने हटा दिया है. कंपनी के लोगों ने बताया कि पोल सड़क पर ही था, लेकिन वरीय अधिकारियों के आदेश पर हटा दिया गया है. स्थानीय उपभोक्ता मनोज मिश्र, विभाष झा, सुभाष झा, भुवनेश्वर पोद्दार ने उक्त जगह पर पोल लगाने की मांग की है. उपभोक्ताओं ने बताया कि पोल नहीं लगाने से बिजली का तार जमीन से महज पंद्रह फीट उपर लटक रहा है. लोगों ने बताया कि ट्रक व मिनी बस के गुजरने पर तार टूटने की संभावना रहेगी.
कहते हैं सुपरवाइजर
इस मौके पर मौजूद सुपरवाइजर ने बताया कि टाउन के एक फीडर में पुराने पोल पर भी वायरिंग करने का निर्देश विभाग द्वारा प्राप्त है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement