28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रितेश की सेवा के कायल हुए प्रधानमंत्री कोइराला

सिमरी नगर. 25 अप्रैल को नेपाल मे आये विनाशकारी भूकं प में पीड़ित हजारों लोगों की मदद के लिए नेपाल गये सहरसा जिप उपाध्यक्ष रितेश रंजन ने सोमवार को नेपाल के प्रधानमंत्री सुशील कोइराला से मुलाकात की. नेपाल के प्रधानमंत्री सुशील कोइराला ने राहत कार्य में बढ़-चढ़ कर हिस्सा ले रहे जिप उपाध्यक्ष व उनकी […]

सिमरी नगर. 25 अप्रैल को नेपाल मे आये विनाशकारी भूकं प में पीड़ित हजारों लोगों की मदद के लिए नेपाल गये सहरसा जिप उपाध्यक्ष रितेश रंजन ने सोमवार को नेपाल के प्रधानमंत्री सुशील कोइराला से मुलाकात की. नेपाल के प्रधानमंत्री सुशील कोइराला ने राहत कार्य में बढ़-चढ़ कर हिस्सा ले रहे जिप उपाध्यक्ष व उनकी संस्था पूर्वाचल युवा मंच की सराहना की.

प्रधानमंत्री ने कहा कि काठमांडू से 26 किमी दूर शेखुआ गांव में शिविर लगा कर रितेश रंजन व उनके साथी शहीद भगत सिंह सेवा दल के जितेंद्र सिंह शंटी रोजाना चार हजार लोगों को भोजन, पानी व दवाई दे रहे हैं. इसके साथ ही पीएम ने कहा कि सभी के प्रयास से ही नेपाल इस विकट परिस्थिति से निकल कर सामान्य हो पायेगा. उन्होंने लगातार हो रही बारिश के कारण राहत कार्य में हो रहे व्यवधान की बात स्वीकार की.

मदद की अपील

प्रधानमंत्री कोइराला ने कहा कि मुसीबत की इस घड़ी में नेपाल को ड्राइ फ्रूट, मिनरल वाटर, प्लास्टिक, दवाई आदि की सबसे ज्यादा जरूरत है. इस पर जिप उपाध्यक्ष श्री रंजन ने कहा कि हम आपकी अपील को आमलोगो तक पहुंचाएंगे एवं हमारी संस्था, सहरसा व सिमरी बख्तियारपुर की जनता से जितना हो सकेगा, हम करने की कोशिश करेंगे. जिप उपाध्यक्ष ने युवा वर्ग से अपील की है कि वो ज्यादा से ज्यादा दान डीएम के माध्यम से मुख्यमंत्री राहत कोष में दें, जिससे नेपाल की स्थिति सुधारने के लिए लगातार मदद की जा सके.

हमेशा दिलाया है सम्मान

जिले के गरीब व जरूरतमंद लोगों को एंबुलेंस व ब्लड की दरकार रहने पर हमेशा हाजिर रहने वाले पूर्वाचल युवा मंच के संस्थापक रितेश रंजन ने सहरसा को सम्मान दिलाने का काम किया है. ज्ञात हो कि पांच साल पूर्व दिल्ली के लक्ष्मी नगर में निर्माणाधीन मकान के गिरने से स्थानीय भटपुरा गांव के आधा दर्जन से अधिक लोग मर गये थे. इसके बाद दिल्ली में उनलोगों के अंतिम संस्कार व मुआवजा दिलाने का बीड़ा रितेश ने उठाया था. राजद व्यवसायिक प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष विपिन गुप्ता ने कहा कि इस दुखद घड़ी मे हम सब नेपाल की मदद कर रहे जिप उपाध्यक्ष के साथ हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें