Advertisement
विवाहिता के साथ दुष्कर्म की प्राथमिकी दर्ज
सलखुआ : सलखुआ थाना अंतर्गत चिरैया ओपी के चानन गांव में बुधवार को रात एक घर में घुसकर गांव के ही गयाधर यादव द्वारा दुष्कर्म किये जाने का मामला प्रकाश में आया है. थाना में दिये आवेदन में पीड़िता के पति ने बताया कि चाकू का भय दिखाकर उसकी पत्नी के साथ बलात्कार किया. पीड़िता […]
सलखुआ : सलखुआ थाना अंतर्गत चिरैया ओपी के चानन गांव में बुधवार को रात एक घर में घुसकर गांव के ही गयाधर यादव द्वारा दुष्कर्म किये जाने का मामला प्रकाश में आया है. थाना में दिये आवेदन में पीड़िता के पति ने बताया कि चाकू का भय दिखाकर उसकी पत्नी के साथ बलात्कार किया.
पीड़िता के हल्ला करने पर उसका पति व अन्य ग्रामीणों ने वहां पहुंचकर गयाधर यादव को पकड़ा, जिसके बाद उसकी पिटाई कर सुबह में थाना को सौंप दिया. पीड़िता ने बताया की खाना खाकर बच्चों को सुलाने के बाद वह भी गेट बंद कर सो गयी थी. अचानक गयाधर घर में घूस गया. हल्ला करना चाही, लेकिन उसका मुंह बंद कर दिया. आरोपी ने चाकू गर्दन पर रखकर कहा हल्ला करोगी तो जान से मार दूंगा. इधर, गयाधर यादव ने पुलिस को दिये बयान में बताया कि वह महिला से प्रेम करती है.
रात में उसी के बुलाने पर घर गया था. इसी बीच पहुंचे उसके पति ने पकड़ कर बांध दिया. इधर, आरोपी गयाधर की पीड़िता के पति ने पिटाई में हाथ तोड़ दिया. इसके बाद उसे सदर अस्पताल में भरती कराया गया. पुलिस ने आरोपी गयाधर के बयान पर पीड़िता के पति पर भी मारपीट का मामला दर्ज कर लिया है. इधर, ओपी प्रभारी चिरैयाद्रवेश कुमार ने कहा कि पुलिस मामला दर्ज कर कार्रवाई कर रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement